जाने 12 वीं के बाद साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स में से कौन सा विषय है आपके लिए बेहतर | बैचलर डिग्री कोर्स | ग्रेजुएशन कोर्स | Graduation Course | Course After 12th | Best course After 12th

ये बात तो सभी को पता है कि दसवीं के बाद कुछ भी करने का निर्णय छात्रोंन के सम्पूर्ण जीवन को प्रभावित करता है। इस समय पर बच्चे एक ऐसी राह पर खड़े होते हैं। जहाँ उनको एक निर्णय लेना है। जो उनके जीवन को सुखी और समृद्ध बना सके. यदि आप भी अपने करियर से जुड़े इस निर्णय को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त नहीं हैं तथा कहीं न कहीं आपके मन में किसी तरह का संदेह हो,तो इस सम्बन्ध में निर्णय लेना काफी मुश्किल हो जाता है। साथ ही इस दौरान अगर आपने कोई गलत निर्णय ले लिया तो उसका परिणाम आपको जीवन भर भुगतना पड़ेगा। किसी भी काम की सफलता के पीछे मुख्यतः सही समय पर लिए गए सही निर्णय की ही अहम भूमिका होती है। इसलिए कोई भी निर्णय लेने से पहले अपने सीनियर्स, टीचर्स या माता-पिता तथा अभिभावकों की राय अवश्य लेनी चाहिए। इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि यह बात सही है कि इस निर्णय का प्रभाव दूरगामी होता है। लेकिन यह आपके जीवन का आखिरी निर्णय नहीं होता है। वस्तुतः निर्णय लेने की क्षमता जैसी क्वालिटी की डिमांड जॉब मार्केट में बहुत ज्यादा होती है। आप चाहे किसी भी क्षेत्र में जाएं हर जगह आपके इस क्वालिटी की परख की जाती है और इसी पर आपका करियर कुछ हद तक डिपेंड करता है। इसलिए दसवीं के बाद आप सही निर्णय लेने की कोशिश करते हैं। जिससे आपके तार्किक क्षमता का विकास होता है और इसी दौरान आप जीवन से जुड़े पहलुओं पर गौर करना सीखते हैं।

ग्रेजुएशन कोर्स 2024 | बैचलर डिग्री कोर्स 2024 | Best Graduation Course 2024 | Best Degree Course 2024

हमारे देश में लगभग सभी राज्यों में 10वीं कक्षा तक एक समान विषय ही बच्चों को पढ़ाए जाते है और जैसे ही बच्चे 10वीं कक्षा पास कर लेते है, उसके बाद उन्हें सभी विषयों में से किसी एक विषय को चुनना होता है, जो सभी बच्चों के करियर के लिए एक महत्वपूर्ण निर्णय होता है। 10th पास करने के बाद आमतौर पर 4 सब्जेक्ट होते है, जिनमे से किसी एक का चयन करना होता है।

आर्ट्स स्टूडेंट के लिए कोर्स 2024 | Course for Arts Students 2024

जो भी बच्चे 10वीं के बाद आर्ट्स स्ट्रीम लेते है वो अपना करियर आर्ट्स स्ट्रीम में बना सकते है आर्ट्स स्ट्रीम एक अच्छी स्ट्रीम होती है, अगर आपको कला के क्षेत्र में अपना करियर बनाना है, तो आपके लिए आर्ट्स फ़ील्ड एक बेहतर विकल्प है। जो विद्यार्थी सरकारी नौकरी के लिए कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी करना चाहते है, उनके लिए आर्ट्स फ़ील्ड सबसे अच्छी और बेहतर है। आर्ट्स स्ट्रीम में आम तौर पर इंग्लिश, हिस्ट्री, जियोग्राफी जैसे विषय होते है, आर्ट्स स्ट्रीम से 12वीं पास करने के बाद भी आप कई कोर्स कर सकते है जैसे- फैशन डिज़ाइनिंग, होटल मैनेजमेंट एंड इवेंट मैनेजमेंट, मास कम्यूनिकेशन एंड जर्नलिज्म आदि। अब हमे उम्मीद है कि शायद अब आपको समझ आ गया होगा की 12वीं के बाद कौन सी स्ट्रीम आपके लिए बेहतर होगी, लेकिन अगर आप इन सभी विषयों को छोड़कर किसी अन्य फील्ड में जाना चाहते है तो आप 12th के बाद डिप्लोमा कोर्स या प्रोफेशनल कोर्स भी कर सकते है जैसे: पॉलिटेक्निक, आईटीआई (ITI) आदि।

कॉमर्स स्टूडेंट के लिए कोर्स 2024 | Course for Commerce Students 2024

कॉमर्स एक ऐसा विषय है जिसे 10th क्लास के बाद बच्चे सबसे ज्यादा लेते है, कॉमर्स वाला विद्यार्थी बिज़नेस, फाइनेंस, एकाउंट्स आदि में जा सकता है। जिन स्टूडेंट को एकाउंटिंग और फाइनेंस क्षेत्र में रूचि है उन बच्चों के लिए कॉमर्स फ़ील्ड सबसे अच्छी है और अगर आप चार्टर्ड एक्कोर्टैंट्स बनना चाहते है तो आपके लिए कॉमर्स फ़ील्ड एक बेहतर और अच्छा विकल्प है। अगर आप सोंच रहे है कि कॉमर्स में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं तो कॉमर्स फ़ील्ड में आगे चलकर हम B.Com, M.Com, BBA, MBA जैसी प्रोफेशनल कोर्स के साथ ग्रेजुएशन भी पूरा कर सकते है, बैंकिग की एग्जाम के लिए भी कॉमर्स स्ट्रीम सबसे बेहतर विकल्प है।

साइंस स्टूडेंट के लिए कोर्स 2024 | Course for Science Students 2024

साइंस एक ऐसी स्ट्रीम है जो लगभग सभी स्टूडेंट की पहली पसंद होती है, अगर आप आगे चलकर डॉक्टर या इंजीनियर बनना चाहते है तो आपको साइंस फ़ील्ड चुननी पड़ेगी। साइंस में सिलेबस थोडा ज्यादा मुश्किल होता है, साइंस का पूरा सिलेबस इंग्लिश में होता है। साइंस में 3 तरह के ग्रुप होते है, जो हमने आपको नीचे बताये गए है।

General Group (PCMB): Physics, Chemistry, Math, Biology

12वीं के बाद अगर आपको मेडिकल फ़ील्ड जैसे – MBBS, BAMS, BHMS, B.Pharmacy, D.Pharmacy आदि में जाना है, तो साइंस फ़ील्ड में बच्चों को Physics, Chemistry, Biology (PCB) तीनों में से एक ग्रुप लेना पड़ेगा और अगर आपको 10th Ke Baad Engineering करनी है तो Physics, Chemistry, Math (PCM) ग्रुप सिलेक्ट करना होगा, (PCM) ग्रुप वाले इंजीनियरिंग के अलावा और भी कई क्षेत्रो में जा सकते है और हाँ आपको बता दे की General Group (PCMB) वाले स्टूडेंट दोनों फ़ील्ड Medical Field और Engineering Field में जा सकते है।

पॉलिटेक्निक कोर्स 2024 | Polytechnic Course 2024

आने देखा होगा कि कुछ बच्चों को बचपन से ही इंजीनियरिंग करने करने का शोक होता है इसी लिए उनके लिए पॉलिटेक्निक का कोर्स रखा गया है। जो बच्चे 10वीं के बाद इंजीनियरिंग करने की चाह रखते है, उनके लिए पॉलिटेक्निक डिप्लोमा कोर्स है। पॉलिटेक्निक में इंजीनियरिंग जैसी ही फ़ील्ड होती है, हम 10वीं कक्षा पास करने के बाद पॉलिटेक्निक में एडमिशन ले सकते है, पॉलिटेक्निक 3 साल का डिप्लोमा है। पॉलिटेक्निक में हमे अपनी मर्ज़ी की फ़ील्ड चुन सकते है जैसे- Mechanical, Computer, Electronics आदि पॉलिटेक्निक करने के बाद हमे इंजीनियरिंग में डायरेक्ट 2nd Year में एडमिशन मिल जाता है। तो अगर आपकी रूचि भी पॉलिटेक्निक कोर्स करने की है तो हमारी यह पोस्ट Polytechnic Kya Hai? Polytechnic Kaise Kare? आपके लिए बहुत उपयोगी है।

ITI कोर्स 2024 | ITI Course 2024

जिन बच्चों के पास पढ़ने के लिए ज्यादा समय नहीं होता उन्हें कम समय में ही अपने माता पिता की मदद करनी पड़ती है उन बच्चों के लिए ITI एक अच्छा विकल्प है। अगर आप भी कम समय में पढ़कर जल्दी से नौकरी करना चाहते है तो आईटीआई करके आपको 10th के बाद जॉब मिल जाती है। आईटीआई में अलग-अलग ट्रेड और कोर्स होते है। आईटीआई में 1 साल, 2 साल के कोर्स होते है। आपको जिस विषय में रूचि है वो ट्रेड आप Select कर सकते है, क्या आपको पता है आईटीआई करने से सरकारी नौकरी के भी अधिक अवसर होते है।

प्रधानमंत्री सरकारी योजनाएंसरकारी योजनाएंग्रेजुएशन कोर्स
Spread the love