नमस्कार दोस्तों आज हम आपको अपनी इस पोस्ट के माध्यम से UAN Number Activation या Registration की प्रक्रिया के बारे में जानकारी देने जा रहे है कृपया इस पोस्ट को ध्यान पूर्वक पढ़े और अपना UAN Number Activation करे।
UAN Number Activation की प्रक्रिया को जानने के लिए आपको सबसे पहले हम EPF अकाउंट और UAN number क्या होता है इसके बारे में जानकारी देंगे जो की बहुत महत्वपूर्ण है। तो हम सबसे पहले हम EPF और UAN को डिटेल्स में समझ लेते है।
EPF क्या है? | What is EPF | What is PE | How to check PF Balance in hindi
आजकल हर आदमी के लिए EPF account बहुत आवश्यक हो गया है इस अकाउंट में लोगो की मासिक आय में से कुछ हिस्से को भविष्य के लिए सुरक्षित रखने के लिए सरकार ने EPF (Employees Provident Fund) की योजना अक्टूबर 2018 में शुरू कर दी थी जो की अब हर कंपनी में जरूरी है
और जो आज के समय मे पूरे भारत मे लागू हो चुकी है और लगभग सभी छोटी बड़ी Companies, Hospitals और privet सेक्टर आदि में काम कर रहे ब्यक्तियो को Employees provident Fund में जमा करना होता है। यह सुविधा आपके कंपनी के HR डिपार्टमेंट खुद ही कर देते हैं ।
इस सुविधा का लाभ लेने के लिए आपको किसी EPF office में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ती है। बल्कि आपकी कंपनी का HR Department इस सुविधा को खुद ही देखते हैं और यह अब उनकी ही जिम्मेदारी होती है कि जब आप किसी कंपनी को ज्वाइन करे वह आपका EPF account खुद ही खोले और आपको UAN और Password आपके मोबाइल नंबर पर भेजे ।
EPF सुविधा के अंतर्गत हर माह आपकी आमदनी में से EPF का हिस्सा काट लिया जाता है और यह लगभग 12% होता है जिसको आपकी कंपनी का HR Department खुद ही आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर देता है। इसलिए आपको इस सुविधा का लाभ लेने के लिए अलग से कही और जाकर पैसे जमा करने की आवश्यकता नही होती हैं।
इस योजना की सबसे अच्छी और महत्वपूर्ण बात यह है कि जितना पैसा employees की आय से EPF खाते में जमा होता है उतने ही पैसे Employer और सरकार के द्वारा Employees के EPF अकाउंट में जमा किया जाता ही । और आज के टाइम में इसमें इंट्रेस्ट रेट भी सबसे ज्यादा मिलता है ।
आशा है अब आप EPF योजना को समझ गए होंगे तो फिर आगे बढ़ते है और UAN अकाउंट एक्टिवेशन के बारे में जानते हैं।
UAN क्या है? | What is UAN Number | UAN Number Activation Process in Hindi
UAN (Universal Account Number) नंबर के unique आइडेंटिफिकेशन नंबर होता है जो हर EPF खाता धारक को जब वह किसी आर्गेनाइजेशन को ज्वाइन करता है तो मिल जाता है, यह नंबर लगभग सभी EPF अकाउंट रिलेटेड कामो को करने के लिए जरूरी होता है। जिससे employees अपने अकाउंट में अपनी पासबुक चेक कर सके और इसी नंबर से आप अपने पैसे निकाल भी सकते हैं । तो अब आपको पता ही चल गया होगा कि UAN नंबर कितना महत्वपूर्ण है EPF खाता धारक के लिए।
साधारण भाषा मे आप ये समझ ले UAN (Universal Account Number) आपके EPF (Employee’s Provident Fund) का अकाउंट Number होता है। इसी UAN के द्वारा Employee अपने EPF अकाउंट का balance को चेक कर सकते है और अपनी EPF की राशि को अपने बैंक अकाउंट में भी ट्रांसफर कर सकते है। सभी Employee का UAN अलग-अलग/Unique होता है इस UAN Number के द्वारा ही आप अपने EPF से रिलेटेड सभी कार्यों को कर सकते हो ।
UAN Number को Activation की जरूर क्यो होती है? | Requirement of UAN Number | UAN Number 2021-2022
जब कोई ब्यक्ति किसी भी Company या संस्था में काम करना स्टॉर्ट करता है तो उस Company या संस्था का HR Department आपके EPF अकाउंट का पूरा काम देखते है। चाहे वह EFPO के official portal पर आपका खाता खोलना हो या उसमे पैसे ट्रांसफर करने हो, और उसके बाद कंपनी आपको UAN नंबर, password provide करती है जिसके द्वारा आप EPF से रिलेटेड सभी कार्यो को online कर सकते हैं।
अब रही बात UAN number को एक्टिवटे करने की तो हम आपको यहाँ पर बता दे जब आपका UAN अकाउंट बन जाता है तो कंपनी आपको UAN और Password प्रोवाइड करती है यह नंबर मिलने के पश्चात् आपको अपना UAN नंबर को activate करना होता हैं तभी आप अपने UAN अकाउंट में लॉगिन कर सकते हैं और अपना EPF का balance Check कर सकते है और online EPF के पैसों को ट्रांसफर भी सकते है और EPF से सम्बंधित बाकी के सभी कामो को आसानी से कर सकते हैं।
UAN Activation Or Registration के लिए आवश्यक गाइडलाइन्स जो बहुत जरूरी है। UAN Number Activation Guidelines
UAN Activation के लिए आपको निम्न चीजो की जरूरत होती हैं।
Registered Mobile Number: जो mobile number आपने HR Department में EPFO Registration के समय दिया होगा, वह आपके पास हमेशा एक्टिव होना चाहिए क्योंकि UAN रिलेटेड कोई भी कार्य करते समय उस number पर ही OTP आएगा जिसे आपको EPFO की website पर दर्ज करना पड़ता है। यदि अपने जो नंबर EPFO अकाउंट के registration के समय प्रोवाइड किया था वह बैन हो गया है तो आपको उस नंबर को अपने प्रोवाइडर से चालू करना होगा या उसी नंबर का दूसरा सिम लेना होगा आपके लिए दूसरा बिकल्प यह है की आप अपने HR department या EPF office जाकर दूसरा number register कर सकते हो।
UAN Number : आपको पास UAN नंबर का होना बहुत आवश्यक है जिसके द्वारा ही आप अपने UAN नंबर को सक्रिय कर सकते हैं।यदि आपके पास अपना UAN NUMBER नही है तो आप अपने HR Department में जाकर इसकी जानकारी ले सकते हैं और अपना UAN number ले सकते हैं। अगर आपको Salary slip मिलती है तो यह नंबर उस पर भी मेंशन होता है आप वह से भी इस नंबर को चेक कर सकते है जिससे आपको UAN या EPF ID आपको मिल जायेगी, और यदि किसी कारणवश आपको आपके HR Department से आपका UAN नंबर नही मिल पता है और न ही आपको salary slip में यह अपडेट मिलता है तो आप PAN Number या Aadhar Number के द्वारा अपना ऑनलाइन भी UAN खोज सकते हैं।
UAN Number Activation Or Registration करने की प्रकिया | UAN Number Activation Process | UAN Number Registration Process
अगर आपके पास ऊपर दी गई सारी जानकारी है तो UAN Number Activation करने की बहुत ही आसान और यूजर फ़्रेन्डली है।Number Activation करने के तीन बहुत आसान तरीके है जिनको जानकारी हमने नीचे डिटेल्स में दी हैं। आप एक एक स्टेप को ध्यान पूर्वक पढ़े और अपना Number Activation एक्टिव करे, आपको जो भी प्रोसेस आसान लगे आप उस प्रक्रिया को फॉलो करके UAN Activate कर सकते हैं।
Online UAN Activation की प्रक्रिया | UAN Number Activation Online Process
Online UAN Number active करने के लिए आपको नीचे दिए गए कुछ स्टेप को फॉलो करना होगा।
स्टेप-1: सबसे पहले EPFO की आधारिक वेबसाइट पर जाना होगा । EPFO के UAN portal पर जाने के लिए आप इस लिंक पर click करें। इस पेज पर आपको नीचे दिए गए Important Links के अंदर Activate UAN पर Click है।
स्टेप-2: Activate UAN पर Click करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा यहाँ पर आपको सारी डिटेल्स भरनी होगी जैसे: UAN Number , Name, Date of Birth, Mobile Number, E-mail Id इत्यादि।
यदि किसी कारणवश आपको अपना UAN नही मिल पता है तो आप अपना PAN number या aadhar card number की डिटेल्स भी भर सकते हैं। Mobile Number के box में आप अपना registered Mobile number को ही भरे यह नंबर आपके पास उपलभ्ध होना चाहिए और Active भी कृपया सारी जानकारी को सही-सही भरे और तथपश्चात नीचे दिए गए Get Authorization Pin पर click करें।
स्टेप-3: Get Authorization Pin पर click करने के पश्चात् आप नए पेज पर पहुंच जाओगे । जहा पर आपको अपना EPFO के Term and conditions को Accept करना होगा उसके बाद आपके मोबाइल पर आए OTP को दर्ज करना होगा। आपके Mobile Number पर जो भी संदेश आएगा उसमे चार अंको का एक OTP code मिलेगा। जैसा आप नीचे दिए गए फोटो में भी सकते हैं। अब इस OTP को OTP box में दर्ज करने के पश्चात Validate OTP and Activate UAN पर CLICK करे।
अगले पेज पर आपको यह लिखा मिलेगा कि आपका UAN Number activate सफलतापूर्वक एक्टिवटे हो गया है और यदि यह पहले से एक्टिव है तो फिर यह लिखा मिलेगा आपका UAN Number पहले से ही ACTIVATE है। दोनों ही स्थितियों में आपका UAN Number Activate हो जायेगा जिससे आप अपने UAN Number के द्वारा EPFO से मिलने वाली सभी सेवाओ का लाभ आसानी से उठा सकते हैं।
जैसे: EPF अकाउंट का balance check (पासबुक चेक ) कर सकते हैं और Online PF को निकाल सकते हैं इत्यादि।
दोस्तों चलिए अब दूसरे प्रोसेस से UAN Number Activation की प्रक्रिया के बारे में जानते हैं।
SMS के द्वारा UAN Activation प्रक्रिया | UAN Number Activation Via SMS
दोस्तों यह प्रक्रिया बहुत ही आसान और लोगप्रिय है आपको सिर्फ अपने मोबाइल के द्वारा एक मैसेज अपने UAN नंबर और MemberID के साथ भेजना है और आपका UAN नंबर activate हो जायेगा। इसके लिए सिर्फ आपको अपने registered mobile से नीचे दिए गए SMS को 7738299899 नंबर पर भेजना हैं।
सन्देश भेजने का फॉर्मेट:
EPFOHO ACT,>,>
Example:
यदि आपका UAN नंबर: 012345678912
Member ID – XXXYYY3211234567
और आपको इस नंबर को activate करना है, तो इसको एक्टिव करने का फॉर्मेट होगा
EPFOHO ACT,012345678912,XXXYYY3211234567
कृपया ध्यान रखे, संदेश में “comma” के पहले और बाद में कोई भी स्पेस नही होना चाहिये।
यह सन्देश भेजने के तुरंत बाद आपका UAN नंबर Activate हों जायेगा और आप UAN Number के द्वारा EPFO से रिलेटेड सभी आवश्यक कार्य आसानी से पूर्ण कर सकते हैं, जैसे PF balance check (पासबुक) चेक करना आदि लेकिन UAN Number Activation होने के 4 घण्टे के बाद ही आप अपना EPF Balance check कर सकते हो।
आशा है आपको हमारी यह पोस्ट “UAN Number Activate” जरूर पसंद आई होगी अगर आपको इस टॉपिक से रिलेटेड कोई भी जानकारी चाहिए तो हमे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखे। कृपया यह पोस्ट facebook पर जरूर शेयर करे जिससे किसी जरूरतमंद को इसमें हेल्प मिल सके, धन्यवाद ।
सरकारी योजनाएं | ग्रेजुएशन कोर्स |