Categories: Features

जाने क्या है हवाई अड्डा निजीकरण, क्या बताया सरकार ने इसके पीछे का कारण | Airport Privatization | Air India Privatization | Airport ka Nijikaran

अभी देश की मोदी सरकार दिल्ली और मुंबई समेत देश के चार और हवाई अड्डों को बेचने के लिए तैयार है। मोदी सरकार ने अभी दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद हवाई अड्डों में अपनी बची हिस्सेदारी बेचने की योजना तैयार कर ली है। हाल ही में सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अभी केंद्र की मोदी सरकार ने इन संपत्तियों को बेचकर कर 2.5 लाख करोड़ रुपये जुटाने का प्लान बनाया है। इसी के तहत इन हवाई अड्डों में सरकार अपनी शेष हिस्सेदारी भी बेचना चाह रही है। आपको बता दे कि इन हवाई अड्डों का सरकार ने पहले ही निजीकरण कर दिया है। हालांकि, इनमें विमान पत्तन प्राधिकरण के माध्यम से सरकार की कुछ हिस्सेदारी अभी बची है। पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत देश के जिन छह हवाई अड्डों के संचालन का ठेका अडाणी समूह को मिला है, उनके लिए पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप अप्रेजल कमिटी यानि पीपीपीएसी ने एक ही निजी कंपनी को दो से अधिक हवाई अड्डों के संचालन का ठेका नहीं सौंपने जैसे वित्त मंत्रालय के कई महत्वपूर्ण सिफारिशों की अनदेखी कर दी। तो चलिए विस्तार से जाने है हवाई अड्डा निजीकरण के बारे में।

हवाई अड्डों के निजीकरण से एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए सुविधाएं बढ़ेंगी तो नुकसान भी उठाना पड़ेगा | Airport Privatization Benefit and Loss | Airport Nijikaran ke Labh

जैसा की आप जानते ही होंगे हवाई अड्डों के निजीकरण के बाद यात्रियों की कई प्रकार की सुविधाये बहेंगी, लेकिन सुविधा के लिए उन्हें उनके प्रकार के चार्ज देने पड़ सकते हैं। तो ये बात तो कन्फर्म है की निजीकरण होने से यात्रियों को फायदा तो मिलेगा ही साथ में नुकसान भी होगा। अभी देश में 5 बड़े एयरपोर्ट दिल्ली, मुम्बई, बेंगलूरु, हैदराबाद और कोचीन का निजीकरण हो चूका है और इनका संचालन निजी कंपनियों के द्वारा हो रहा है। निजीकरण होने से इन एयरपोर्ट पर कई तरह की आधुनिक सुविधाओं में बढ़ोतरी भी हुई है तो वहीं नुक्सान की बात करे तो एयरपोर्ट्स में प्रवेश करते ही चार्ज वसूली शुरू हो जाती है। आज के समय में जयपुर एयरपोर्ट पर यदि किसी भी यात्री को सी-ऑफ करना हो या कोई आइटम रिसीव करना हो तो उसके लिए 8 मिनट का नि:शुल्क समय निर्धारित किया गया है यानी आप मिनट में अपना पार्सल ले सकते हो बिना किसी शुल्क के। और अब निजी कंपनियां के इन एयरपोर्ट पर प्रवेश करते ही कम से कम आधे घंटे का पार्किंग शुल्क देना पड़ता है। और कमर्शियल गाड़ियों के लिए यह चार्ज 150 रुपए तक भी हो सकता है।

जाने सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कितने ओर हवाई अड्डों के निजीकरण की तैयारी की जा रही है | Airport Privatization : Startup | Airport Nijikaran : Startup

आपको बता दें कि पिछले कुछ समय पहले सचिवों की अधिकारी प्राप्त समिति की हुई चर्चा शामिल दो आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अभी इन चारों हवाई अड्डों में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण यानि कि एएआई की शेष हिस्सेदारी बेचने के साथ ही 13 अन्य हवाईअड्डों के निजीकरण की भी तैयारी है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद हवाई अड्डों का संचालन कर रहे संयुक्त उपक्रमों में एएआई की इक्विटी हिस्सेदारी के विभाजन के लिए अपेक्षित मंजूरी प्राप्त करेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को अगले कुछ दिनों में मंजूरी के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल के पास भेजे जाने की संभावना है। आपको बता दे कि सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार निजीकरण के लिए पहचान किए गए 13 एएआई हवाई अड्डों के प्रस्ताव को अधिक आकर्षक बनाने के लिए मुनाफे वाले और गैर-मुनाफे वाले हवाई अड्डों को मिलाकर पैकेज तैयार किया जायेगा। केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा हवाई अड्डों के निजीकरण के पहले दौर में अडाणी समूह ने पिछले साल छह हवाई अड्डे जैसे लखनऊ, अहमदाबाद, जयपुर, मंगलुरु, तिरुवनंतपुरम और गुवाहाटी के परिचालन का लाइसेंस हासिल किया।

क्या आपको पता है नागरिक उड्डयन मंत्रालय के तहत काम करने वाला एएआई देश में कितने हवाई अड्डों का मालिक है

नागरिक उड्डयन मंत्रालय के तहत काम करने वाला एएआई देश भर में 100 से अधिक हवाई अड्डों का मालिक है और उनका प्रबंधन करता है। क्या आपको पता है मुंबई के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे में अडाणी समूह की 74 फीसदी हिस्सेदारी है और शेष 26 फीसदी हिस्सेदारी एएआई के पास है। साथ ही आपको बता दे कि दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे में जीएमआर समूह के पास 54 फीसदी और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के पास 26 फीसदी हिस्सेदारी है, जबकि फ्रापोर्ट एजी तथा एरमान मलेशिया के पास 10 फीसदी हिस्सेदारी है। एएआई के पास आंध्र प्रदेश सरकार के साथ हैदराबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड में 26 फीसदी और कर्नाटक सरकार के साथ बैंगलोर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे में भी 26 फीसदी हिस्सेदारी है।

जाने क्या कहा था वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने साल 2021-22 के बजट भाषण के दौरान

क्या आपको पता है वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने साल 2021-22 के बजट भाषण के दौरान क्या कहा था। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा साल 2021-22 के बजट के अनुसार देश में नए इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए तमाम सरकारी कंपनियों की संपत्तियां मौद्रीकरण में काफी अहम भूमिका निभा सकती है। इसी तरह पीएम मोदी ने पिछले महीने कहा था कि सरकार ऑयल एंड गैस पाइप लाइन जैसी 100 सरकारी संपत्तियों की मौद्रिकरण की तैयारी में हैं, जिससे 2.50 लाख करोड़ रुपये हासिल किए जा सकते हैं। इसी तरह, सरकार 1 अप्रैल से शुरू होने वाले अगले वित्त वर्ष में 1.75 लाख करोड़ रुपये जुटाना चाहती है।

जाने कैसे हुआ पहला निजीकरण | Firt Airport Privatization | Airport Nijikaran 2021

आपको बता दें कि देश की मोदी सरकार ने पहले चरण में 6 एयरपोर्ट की निलामी कर चुके है। अभी मोदी सरकार को भरोसा है कि जिस तरह पहले चरण में सरकार ने कंपनियों को खरीदने में दिल्चापसी दिखाई थी उसी तरह दूसरे चरण में भी ये निजी कंपनियां दिलचस्पी दिखा सकती हैं। आपको बता दे कि पहले चरण में अदानी, जीएमआर, जीवीके जैसी कंपनियों से मोदी सरकार को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। उस समय पर अदानी एंटरप्राइजेज को 6 एयरपोर्ट का जिम्मा मिला था। दूसरे चरण में भी ये निजी कंपनियां दिलचस्पी दिखा सकती हैं। सरकारी कंपनियों के एसेट मॉनेटाइजेशन पर बनी कमेटी ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। कैबिनेट सचिव ने भी इस प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

फरवरी में हुआ था पहला निजीकरण

आपको बता दे कि पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत देश के छह हवाई अड्डों के संचालन का ठेका अडाणी समूह को मिला। साथ ही आपको ये भी बात दे कि इस समूह को यह ठेका 50 साल तक के लिए मिला है। सरकार ने पिछले साल नवंबर में एएआई द्वारा परिचालित किए जाने वाले छह हवाई अड्डों को पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत चलाने की अनुमति दी थी। इसके लिए मंगाई गई बोलियां बीते 25 फरवरी को खोली गईं। सभी छह अहमदाबाद, तिरुवनंतपुरम, लखनऊ, मेंगलुरु, जयपुर और गुवाहाटी हवाई अड्डों के परिचालन के लिए अडाणी समूह ने सबसे ऊंची बोली लगाई थी।

दिल्ली सरकारी योजनाएं ग्रेजुएशन कोर्स
Spread the love
admin

Share
Published by
admin
Tags: Air India PrivatizationAirport ka NijikaranAirport Privatizationहवाई अड्डा निजीकरण

Recent Posts

  • PM Yojana

प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना 2022 | Laghu Vyapari Mandhan Yojana 2022 | Laghu Vyapari Mandhan Yojana Registration, Online Status, Form

प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना छोटे व्यापारियों, खुदरा विक्रेताओं, छोटे कारोबारियों आदि के लिए 60…

1 day ago
  • PM Yojana

ई-वाहन चार्जिंग योजना 2022 | E Vahan Charging Yojana 2022 | E Vahan Charging Yojana Registration Form, Online Status

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विद्युत वाहनों को बढ़ावा देने के लिए नहीं सरकारी योजना की…

1 day ago
  • PM Yojana

प्रधानमंत्री डिजिटल इंडिया योजना 2022 | PM Digital Yojana 2022 | PM Digital Yojana in Hindi

डिजिटल इंडिया भारत सरकार द्वारा चलाए जाने वाला एक बहुत ही अच्छा कार्यक्रम है। यह…

1 day ago
  • PM Yojana

प्रधानमंत्री सुरक्षा मातृत्व अभियान | PM Surakshit Matritva Abhiyan Yojana 2022 | PM Surakshit Matritva Abhiyan Yojana 2022, Registration, Online Form

भारत ने पिछले 10 वर्षों में मातृ और शिशु मृत्यु दर में कमी लाने में…

4 days ago
  • PM Yojana

प्रधानमंत्री आवास योजना 2022 | PM Awas Yojana 2022 | PM Awas Yojana Online Registraiton, Status, form

प्रधान मंत्री आवास योजना उर्फ PMAY या हाउसिंग फॉर ऑल उन सभी लोगों के लिए…

4 days ago
  • PM Yojana

जाने क्या है प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना और आप कैसे कर सकते है इसके लिए ऑनलाइन आवेदन | PM Kaushal Vikas Yojana 2022 | PM Kaushal Vikas Yojana 2022 Online Status | PM Kaushal Vikas Yojana 2022 Registration

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की शुरुआत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा साल 2015 में…

5 days ago