जाने BCA क्या है और आप इसमें कैसे अपना करियर बना सकते है | BCA Graduation Course | BCA Course in Hindi

BCA Graduation Course

अगर आप भी 12th पास करने के बाद कंप्यूटर के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते है तो बीसीए ग्रेजुएशन कोर्स (BCA Graduation Course) आपके लिए एक अच्छा विकल्प है बहुत से बच्चे 12th के बाद बीसीए कोर्स करने की सोचते तो है लेकिन उनको सही जानकारी नहीं मिल पति जिसके कारण वह इस कोर्स को नहीं कर पाते है। तो इसलिए आज हम आपको विस्तार में बताएँगे। किसी भी कोर्स की उचित जानकारी और मार्गदर्शन मिल जाने पर बच्चों का भविष्य सफल हो जाता है और बीसीए कोर्स में करियर बनाने के लिए बीसीए की तैयारी कैसे करें यह जानना आवश्यक है। बीसीए कोर्स करने के बाद बच्चों के लिए कंप्यूटर फ़ील्ड में करियर बनाने के बहुत सारे ऑप्शन रहते है जिससे आप एक अच्छी जॉब करके अच्छा पैसा कमा सकते है। तो चलिए अब आगे विस्तार से जानते है कि बीसीए क्या होता है और आप इसमें कैसे अपना करियर बना सकते है।

बीसीए क्या होता है | BCA Course Details

बीसीए की फुल फॉर्म बैचलर्स इन कंप्यूटर एप्लीकेशन है। बीसीए एक स्नातक कोर्स है यह तीन बर्षीय कंप्यूटर एप्पलीकेशन का अंडरग्रेजुएट कोर्स है। इसमे 6 सेमेस्टर होते हैं। आप चाहो तो 12वीं पास करने के बाद बीसीए का कोर्स कर सकते है। बीसीए (बैचलर्स इन कंप्यूटर एप्लीकेशन) कोर्स उन बच्चों के लिए काफी अच्छा है, जो आईटी सेक्टर या कंप्यूटर साइंस में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं। बीसीए कोर्स के अंतर्गत डाटाबेस, डेटा स्ट्रक्चर, नेटवर्किंग, प्रोग्रामिंग लैंग्वेज जैसे C, C++, जावा आदि की जानकारी दी जाती है। इसमें स्टूडेंट कंप्यूटर फ़ील्ड से रिलेटेड चीजों के बारे में सीखता है। बीसीए कोर्स किसी सरकारी कॉलेज या प्राइवेट कॉलेज से भी किया जा सकता है।

Course Level Undergraduate Degree
Full-Form Bachelor of Computer Applications
Duration 3 years
Eligibility Minimum 50% marks in 10+2 in any relevant stream with English as a mandatory subject
Admission Process Either by Entrance Exams or by Merit
Course Fee Depend on institution
Average Salary Up to 8-12 Lakhs per annum as Fresher
Top Recruiting Companies Wipro, Infosys, NIIT, HCL, TCS, Accenture, Capgemini, and others
Job Positions Software Developer, Technical Analyst, System Administrators, Programmer, Tech support and others

कितना करियर स्कोप है बीसीए | Career in BCA Course

आज के समय में कंप्यूटर और इंटरनेट मानव जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है। आज लगभग हर सेक्टर में इंटरनेट और कंप्यूटर की मदद से काम लिया जा रहा है। कंप्यूटर और इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के बढ़ते स्कोप के कारण इस  सेक्टर में एक्सपर्ट लोगों की काफी डिमांड बढ़ रही है। बीसीए कोर्स के माध्यम से कंप्यूटर इंजीनियर या सॉफ्टवेयर डेवलपर, सॉफ्टवेयर डिज़ाइनर या प्रोग्रामिंग के क्षेत्र में आकर्षक कैरियर बनाया जा सकता है। आईटी सेक्टर में न सिर्फ इंडिया के बल्कि विदेशों में भी जॉब के अवसर मिलते हैं। बीसीए कोर्स को पूरा करने के बाद आप मल्टीनेशनल आईटी सेक्टर की कंपनी, जैसे Oracle, IBM, इंफोसिस, गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, टेक महिंद्रा, विप्रो, एचसीएल, डेल आदि  में शानदार कैरियर बना सकते हैं। आईटी सेक्टर में प्राइवेट सेक्टर में नौकरी की कमी नही है। अगर आपके अंदर थोड़ा भी टैलेंट है, तो आप बेरोजगार नही रहेंगे। इसका कारण ये है कि आज का युग कंप्यूटर का युग है। हर काम को अंजाम देने के लिए इंटरनेट और कंप्यूटर का प्रयोग किया जाता है। इस प्रकार अगर आपकी रुचि कंप्यूटर साइंस में है, तो बीसीए कोर्स के माध्यम से आप अपने कैरियर को नई दिशा दे सकते हैं। शायद आपको पता हो कि प्राइवेट सेक्टर के अलावा आप गवर्नमेंट सेक्टर में इंडियन आर्मी, पुलिस, नेवी, एयरफोर्स, बैंकिंग सेक्टर, रेलवे, एसएससी,एजुकेशन सेक्टर आदि में समय समय पर आईटी एक्सपर्ट की वेकैंसी निकलती रहती हैं।

बीसीए कोर्स की फ़ीस | BCA Course Fee

बीसीए कोर्स की कोई फिक्स फ़ीस नहीं है बीसीए कोर्स की फ़ीस कॉलेज के ऊपर निर्भर होती है। प्राइवेट कॉलेज में बीसीए की फ़ीस अलग होती है और गवर्मेंट कॉलेज में बीसीए की फ़ीस अलग रहती है जो लगभग 15,000 से 20,000 के बीच होती है। हर कोर्स की तरह इस कोर्स में भी सरकारी कॉलेज के मुकाबले प्राइवेट कॉलेज की फ़ीस ज्यादा होती है। इस लिए अगर आप ज्यादा फीस देने में सक्षम नही हैं, तो आप गवर्नमेंट कॉलेज में ही बीसीए कोर्स कर सकते है।

बीसीए कोर्स के लिए बच्चों के क्वालिफिकेशन | Required Qualification for BCA Course

बीसीए कोर्स के लिए आप पीसीएम सब्जेक्ट से 12वीं कम से कम 50% अंको से पास होना चाहिए। कुछ यूनिवर्सिटी में BCA Course के लिए आवश्यक योग्यता किसी भी स्ट्रीम से 12 वीं पास हो। सरकरीं कॉलेज में एडमिशन एंट्रेंस एग्जाम क्वालीफाई करने पर ही मिलता है। वंही कुछ गवर्नमेंट कॉलेज में एडमिशन 10+2 में प्राप्त अंको के आधार पर भी मिल जाता है। प्राइवेट कॉलेज या यूनिवर्सिटी में डायरेक्ट एडमिशन मिल जाता है।

प्रवेश प्रक्रिया | Admission Process

BCA (कंप्यूटर एप्लीकेशन) कोर्स में प्रवेश दो तरीकों से किया जाता सकता है:

मेरिट के आधार पर (Merit Based): उम्मीदवार द्वारा प्राप्त अंक के आधार पर डायरेक्ट प्रवेश किया जा सकता है यह अंक 12th क्लास में प्राप्त किये गए अंको के आधार पे होते हैं । कुछ कॉलेज प्रवेश के लिए योग्यता परीक्षा के आधार पर कटऑफ सूची भी तैयार करते हैं।

एंट्रेंस के आधार पर (Entrance Based): उम्मीदवार द्वारा राष्ट्रीय स्तर, राज्य स्तर या कॉलेज स्तर की प्रवेश परीक्षा में उम्मीदवार द्वारा प्राप्त स्कोर के आधार पर किया जाता है। प्रवेश काउंसलिंग प्रक्रिया के माध्यम से किया जाता है।

बीसीए पाठ्यक्रम | BCA Syllabus

BCA SEMESTER

 

बीसीए के बाद क्या करें | Option After BCA Course

बीसीए कोर्स करने के बाद भी आप अपनी पढ़ाई जारी रख सकते है बीसीए का कोर्स करने के बाद बच्चों के पास पढ़ाई के बहुत से विकल्प होते है। इसका सबसे अच्छा विकल्प है MCA (Master Of Computer Application) जिसे करके आप एक अच्छी जॉब प्राप्त कर सकते है।

Course after BCA

B.C.A डिग्री के बाद लोकप्रिय JOBS की सूची दी गई है।  बीसीए के बाद नौकरी | Job After BCA Course

  • Teacher & Lecturer
  • Computer Programmer
  • Software Developer
  • Marketing Manager
  • Business Consultant
  • Computer Systems Analyst
  • Finance Manager
  • Computer Support Specialist
  • Service Support Specialist
  1. बीसीए करने के बाद आप चाहो तो मल्टीमीडिया कंपनी में भी जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है।
  2. बीसीए करने के बाद आप कंप्यूटर ऑपरेटर या सिस्टम ऑपरेटर की जॉब के लिए भी तरय कर सकते है।
  3. आप चाहो तो बीसीए करने के बाद अपना स्वयं का कोई बिज़नेस खोल सकते है। आप चाहो तो वेबसाइट डेवलपर या एप्प डेवलपर के रूप में कर सकते है।
  4. आप प्रोग्रामिंग असिस्टेंट की जॉब के लिए भी अप्लाई कर सकते है।
  5. बीसीए कोर्स करने के बाद आप कीओस्क बैंकिंग की भी शुरुआत कर सकते है।

 

बीसीए के लिए कॉलेज | College list for BCA Graduation Course

  • गुरु घासीदास यूनिवर्सिटी, छत्तीसगढ़
  • गुरुकुल कांगिणी यूनिवर्सिटी, हरिद्वार
  • गुरुनानक देव यूनिवर्सिटी, अमृतसर
  • बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी, झांसी
  • जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, दिल्ली
  • गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी, दिल्ली
  • अम्बेडकर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, दिल्ली
  • रुहेलखंड यूनिवर्सिटी, बरेली
  • लखनऊ यूनिवर्सिटी
  • इलाहाबाद यूनिवर्सिटी
  • माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी, भोपाल
  • MS यूनिवर्सिटी, बड़ोदरा
  • देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी, इंदौर
  • जेवियर्स इंस्टीट्यूट ऑफ कंप्यूटर एप्लिकेशन, अहमदाबाद
  • नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, मुम्बई
  • छत्रपति शाहूजी महाराज यूनिवर्सिटी, कानपुर
  • मद्रास क्रिस्चियन कॉलेज, चेन्नई
  • द आक्सफोर्ड कॉलेज ऑफ साइंस, बैंगलोर
  • प्रेसिडेंसी कॉलेज, बैंगलोर
  • टेक्नो इंडिया यूनिवर्सिटी, कोलकाता
  • यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एनर्जी एंड स्टडीज, देहरादून
  • DAV कॉलेज, चंडीगड़

 

बीसीए कोर्स में क्या सिखाया जाता है

  • बीसीए में कंप्यूटर के बेसिक के बारे में समझाया जाता है।
  • बीसीए में बच्चों को प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सिखाई जाती है।
  • बीसीए में बच्चों को सॉफ्टवेयर डेवलपिंग करना सिखाया जाता है।
  • बीसीए में बच्चों को वेबसाइट को किस तरह डिज़ाइन करते है ये भी सिखाया जाता है।
  • बीसीए में बच्चों को नेटवर्किंग की जानकारी भी दी जाती है।
कॉमर्स स्ट्रीम साइंस स्ट्रीम PCM साइंस स्ट्रीम PCBM
Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

Leave a Comment