जाने बिहार एनएमएमएस 2022, एप्लीकेशन फॉर्म, रिजल्ट आदि | Bihar NMMS Yojana 2022

कक्षा 8 के छात्रों के लिए बिहार राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति यानि एनएमएमएस परीक्षा स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च ट्रेनिंग द्वारा आयोजित की जाती है। इस परीक्षा में पास होने वाले छात्रों को आगे की पढाई के लिए छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। आपको बता दे इसके लिए पहले छात्रों को प्रवेश परीक्षा पास करनी होगी और परीक्षा पास करने पर ही छात्रवृत्ति छात्रों को प्रदान की जाती है। इस बिहार एनएमएमएस परीक्षा द्वारा कक्षा 8 के उन्ही छात्रों को छात्रवृत्ति दी जाती है, जो बिहार राज्य सरकार, केंद्र सरकार, मान्यता प्राप्त माइनॉरिटी विद्यालयों मदरसा विद्यालय के छात्र हो। आपको बता दे यह छात्रवृति पाने वाले छात्रों को कक्षा 9 से कक्षा 12 तक की पढाई के लिए छात्रवृत्ति दी जाएगी। आपको बता दे कि बिहार स्थित केवल शासकीय या शासकीय अनुदान प्राप्त एवं स्थानीय निकायों द्वारा संचालित विद्यालयों में साल 2020 में 8वीं कक्षा के नियमित पढ़ाई करने वाले ऐसे विद्यार्थी परीक्षा के लिए पात्र होंगे, जो 7वीं कक्षा में कम-से-कम ‘C’ ग्रेड से पास किया हो। इस बिहार एनएमएमएस योजना 2022 के तहत छात्रों को 6000 रु प्रति वर्ष छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। बिहार सरकार द्वारा यह राशि छात्रों को आगे की पढाई में सहायता करने हेतु प्रदान की जाती है। अगर आप बिहार राष्ट्रिय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति परिक्षा के लिए आवेदन करना चाहते है तो इसके लिए आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना पड़ेगा। तो चलिए आज हम आपको बिहार एनएमएमएस योजना 2022 के बारे में विस्तार से बताएगे।

बिहार एनएमएमएस योजना 2022 | Bihar NMMS Yojana 2022

आपको बता दे कि स्टेट कॉउंसिल ऑफ़ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग यानि की एससीईआरटी द्वारा बिहार राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृति की परीक्षा आयोजित की जाती है। इस परीक्षा में पास होने वाले कक्षा 8 के उन छात्रों को स्कालरशिप दिया जाता है जो राज्य सरकार, केंद्र सरकार, मान्यता प्राप्त माइनॉरिटी विद्यालयों और मदरसों के विद्यार्थी हो। चयनित छात्रों को छात्रवृति कक्षा 9वीं से कक्षा 12वीं तक दी जायेगी। बिहार राज्य में स्थित केवल शासकीय शासकीय अनुदान प्राप्त एवं स्थानीय निकायों द्वारा संचालित विद्यालयों में वर्ष 2022 में कक्षा 8वीं में नियमित रूप से अध्ययनरत ऐसे विद्यार्थी परीक्षा हेतु पात्र होंगे, जिन्होंने कक्षा 7वीं में कम से कम “C” ग्रेड प्राप्त किया है। इस बिहार एनएमएमएस योजना 2022 के अंतर्गत छात्रों को हर वर्ष 6000 रु दिए जाएंगे। यह रकम छात्रों को आगे की पढ़ाई में मदद के लिए प्रदान की जाती है। बिहार राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृति परीक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी हम नीचे देने जा रहे है।

बिहार एनएमएमएस योजना 2022 की महत्वपुर्ण तिथियां | Bihar NMMS Yojana 2022

आवेदन शुरू होने की तिथि: 16 नवंबर 2021

आवेदन करने की आखिरी तिथि: 26 नवंबर 2021

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तिथि: 15-24 जनवरी 2022

परीक्षा की तिथि: 24 जनवरी 2022

आंसर की जारी होने की तिथि : 30 जनवरी 2022

आंसर की पर ऑब्जेक्शन करने की आखिरी तारीख: 10 फरवरी 2022

रिजल्ट जारी होने की तारीख: घोषित की जाएगी

बिहार राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति परीक्षा पात्रता मापदंड | Bihar NMMS Yojana 2022 : Eligibility

बिहार राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृति परीक्षा यानि एनएमएमएस में शामिल होने के लिए पहले छात्रों को पात्रता मापदंडों को पूरा करना पड़ेगा। पात्रता मापदंडों को पूरा ना कर पाने की स्थिति में आवेदन रद्द कर दिया जाएगा। छात्र परीक्षा में शामिल हों के लिए पात्रता मापदंडों की पूरी जानकारी रखें।

  1. बिहार राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले आवेदक छात्र की पारिवारिक आय 1.5 लाख रुपए से कम होनी चाहिए।
  2. बिहार राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांगों छात्रों के लिए 5% की छूट दी जायेगी।
  3. छात्रों को आगे भी छात्रवृत्ति जारी रखने के लिए 9वीं कक्षा में 55%अंक से परीक्षा पास करने होंगे तथा आगे के लिए 10वीं में 60% अंकों से परीक्षा उत्तीर्ण करने होंगे।

बिहार राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति परीक्षा एडमिट कार्ड | Bihar NMMS Yojana 2022 : Admit Card

जिन छात्रों ने बिहार राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए आवेदन किया होगा उनका एडमिट कार्ड, स्टेट कॉउंसिल ऑफ़ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग द्वारा जारी कर दिया जाएगा। स्टेट कॉउंसिल ऑफ़ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग पटना के आधिकारिक वेबसाइट पर एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। किसी भी छात्र को ऑफलाइन एडमिट कार्ड प्राप्त करने की अनुमति नहीं होगी। आपको को बता दें की परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड का होना अति आवश्यक है। छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर अपना एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकेंगे। इसके अलावा इस पेज पर दिए गए लिंक से भी छात्र अपना एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकेंगे। बिना एडमिट कार्ड के किसी भी छात्र को परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया जाएगा। छात्र अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद प्रिंट आउट अवश्य निकाल लें।

बिहार राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति 2022 परीक्षा एडमिट कार्ड में दी गई जानकारी |  Bihar NMMS Yojana : Admit card

  1. आवेदन करने वाले आवेदक छात्र का नाम
  2. आवेदन करने वाले आवेदक रोल नम्बर
  3. आवेदन करने वाले आवेदक जन्मतिथि
  4. आवेदन करने वाले आवेदक के माता-पिता का नाम
  5. परीक्षा की तिथि
  6. परीक्षा का समय
  7. परीक्षा केंद्र का नाम
  8. परीक्षा का निर्देश

बिहार राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति परीक्षा एप्लीकेशन फॉर्म 2022 | Bihar NMMS Yojana 2022 : Application Form

बिहार एनएमएमएस की परीक्षा के लिए आवेदन स्टेट कॉउंसिल ऑफ़ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग के आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं। इस परीक्षा में शामिल होने के सभी इच्छुक उम्मीदवार दिनांक 26 नवंबर 2020 तक आवेदन पत्र भर सकते हैं। आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही किया जा सकता है। आवेदन करने के लिए सभी इच्छुक छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट bihar-nts-nmmss.in या  पर जाना होगा। इसके अलावा इस पेज पर दिए गए लिंक से भी छात्र ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। छात्रों को बता दें की आवेदन करने के बाद आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकालना ना भूलें।

बिहार राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति परीक्षा रिजल्ट | Bihar NMMS Yojana 2022 : Result

बिहार एनएमएमएस रिजल्ट स्टेट कॉउंसिल ऑफ़ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग के ऑफिसियल वेबसाइट पर ज़ारी किया जाता है। छात्रों को बता दें की रिजल्ट सिर्फ ऑनलाइन ही ज़ारी किया जाता है। किसी भी छात्र को ऑफलाइन, पोस्ट या ई-मेल के माध्यम से रिजल्ट की जानकारी नहीं दी जायेगी। रिजल्ट मेरिट लिस्ट के आधार पर तैयार की जाती है। यह मेरिट लिस्ट परीक्षा के प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाती है। अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को प्राथमिकता दी जाती है। अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों का नाम मेरिट लिस्ट तैयार करते समय पहले शामिल किया जाता है। एनटीएसई की कटऑफ के आधार पर भी छात्रों का चयन किया जा सकता है।

बिहार सरकारी योजनाएं ग्रेजुएशन कोर्स सरकारी योजनाएं

 

Spread the love

Leave a Comment