नमस्कार दोस्तों आप सभी का हमारे ब्लॉग पर स्वागत है। आज हम बात करेंगे एक ऐसी योजना के विषय में जो सिंचाई से जुड़ी हुई है। यह ब्लॉग बिहार में रहने वाले लोगों के लिए काफी ज्यादा लाभकारी साबित होने वाला है। खासकर बिहार के किसानों के लिए।
आज हम बात करने वाले हैं बिहार सौर क्रांति सिंचाई योजना के ऊपर। क्या है यह योजना। क्यों बनाई गई है यह योजना। किसानों को इस योजना से क्या-क्या लाभ प्राप्त होंगे। किसान इस योजना के लिए आवेदन कैसे करेंगे इत्यादि बातें हम आपको बताने वाले हैं।
क्या है बिहार सौर क्रांति सिंचाई योजना | Bihar Saur Kranti Sinchai Yojana 2022
दोस्तों बिहार में किसान सिंचाई पुराने तकनीकों के माध्यम से ही कर रहे हैं। इसके कारण किसान दो तरीके के समस्याओं से जूझ रहे हैं पहला पानी का स्तर कम होता चला जा रहा है और दूसरा जिस माध्यम से वह सिंचाई कर रहे हैं उस पर उनका पैसा भी अत्यधिक खर्च हो रहा है।
किसान परंपरागत तरीके से सिंचाई कर रहे हैं और परंपरागत तरीके के सिंचाई में जिस भी उपकरण का इस्तेमाल किया जाता है।वे सभी बिजली पर चलते हैं और बिजली का एक खर्चा होता है। इसलिए बिहार राज्य के सरकार ने किसानों को सुविधा देने के लिए एक योजना का निर्माण किया है। जिसका नाम है बिहार सौर क्रांति सिंचाई योजना।
इस योजना के तहत बिहार में रहने वाले किसान यदि सिंचाई के लिए किसी ने उपकरणों को खरीदना चाहते हैं तो उन उपकरणों को खरीदने के लिए सरकार की ओर से किसानों को सब्सिडी प्रदान की जाएगी। सरकार की ओर से सब्सिडी मिलने पर किसान जिस उपकरण को खरीदते है। उसमें उनका आधा पैसा लगेगा और आधा सरकार का लगेगा। जो किसान सिंचाई के लिए सूर्य से चलने वाली सिंचाई उपकरण को खरीदेंगे और उपकरणों पर सरकार ज्यादा सब्सिडी देगी। जब बिहार में इस योजना को शुरू किया गया था तब पहले दफा में 24 जिलों के किसानों इस योजना का लाभ प्राप्त हुआ। सूत्रों के मुताबिक कहा जा रहा है कि अब अगले दफा में और 24 जिलों में सोलर पंप लगवाए जाने की व्यवस्था सरकार की ओर से की जाएगी।
योजना का मुख्य उद्देश्य | Bihar Saur Kranti Sinchai Yojana 2022 : Objectives
- किसी भी योजना का मुख्य उद्देश्य लोगों को लाभ प्रदान करना होता है।
- इसी प्रकार बिहार सरकार का सौर क्रांति सिंचाई योजना को लागू करने का एक ही उद्देश्य है कि बिहार के किसानों को सिंचाई करने का सामान खरीदने में मदद मिले।
- जो किसान परंपरागत उपकरणों से सिंचाई कर रहे हैं वह सौर उपकरणों का प्रयोग करें। इसीलिए सरकार सिंचाई उपकरणों पर सब्सिडी दे रही है।
कौन-कौन से सौर उपकरणों क ऊपर सरकार की ओर से सब्सिडी प्रदान की जाएगी | Bihar Saur Kranti Sinchai Yojana 2022 : Subsidy
ऑटो ट्रैक सोलर पंप सेट | Auto Track Solar Pump Set
- यह एक ऐसा पंप है जो अपने आप ऑटोमेटिक चलेगा। सूर्य की दिशा जिस ओर होती हैं। यह सोलर पैनल अपने आप उसी दिशा में घूमता रहता है और सूर्य के किरणों को अपनी ओर खींचते हुए यह ऑटोट्रेक सोलर पंप सेट को चलने में मदद करता है।
- इस पंप को खरीदने में सरकार किसानों को 75% सब्सिडी देगी। इस पंप की कीमत साढ़े ₹300000 के आसपास है।
- सरकार यदि सब्सिडी देगी तो किसानों को सिर्फ ₹50000 खर्च करने होंगे।
न्यू मैन्युअल मॉडल पंप | New Manual Module Pump
- यह ऑटोमेटिक मैनुअल पंप सूर्य के गति के अनुसार इधर-उधर घूमता रहेगा।
- इस पंप को खरीदने वाले कृषक को भी सरकार 75% सब्सिडी प्रदान करेगी।
- यह मैनुअल पंप 3 लाख के आसपास है। यदि सरकार सब्सिडी देगी तो किसानों को लगभग ₹40000 खर्च करने पड़ेंगे।
बिहार सौर क्रांति सिंचाई योजना का लाभ | Bihar Saur Kranti Sinchai Yojana 2022 : Benefits
- इस योजना का सबसे पहला लाभ यह है कि किसान यदि सोलर पंप को खरीदेंगे। तो उसको चलाने के लिए किसानों को किसी भी तरीके का बिजली का बिल नहीं देना होगा।
- सारे पंप जो सौर ऊर्जा से चलेंगे उन सब पर सरकार की ओर से 75% की सब्सिडी प्राप्त होगी।
- किसान ज्यादा से ज्यादा आमदनी कर पाएंगे और उनका सिंचाई करने का काम आसान हो जाएगा।
बिहार सौर क्रांति सिंचाई योजना के लिए आवेदन कैसे करें | Bihar Saur Kranti Sinchai Yojana 2022 : Online Registration
- सबसे पहली और महत्वपूर्ण बात यह है कि जो भी व्यक्ति आवेदन करेंगे इस योजना के लिए वह बिहार के स्थाई निवासी होने चाहिए।
- बिहार के किसान ही केवल इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। किसी अन्य क्षेत्र से जुड़े लोग इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते।
- जिन किसानों की भूमि 5 एकड़ तक है केवल वह किसान ही आवेदन कर सकते हैं। यदि किसी किसान के पास 5 एकड़ से ज्यादा भूमि है तो वह इस योजना के लिए बिल्कुल भी आवेदन नहीं कर सकते।
- जो भी किसान इस योजना के लिए आवेदन करने वाले हैं उनके पास अपनी जमीन के कागजात होनी चाहिए।
- आवेदन करने वाले कृषक का अपना बैंक अकाउंट भी होना चाहिए।
मुख्य दस्तावेज | Bihar Saur Kranti Sinchai Yojana 2022 : Required Documents
कृषक जो इस योजना के लिए आवेदन करने वाले हैं उनके पास कुछ मुख्य दस्तावेज होने चाहिए जैसे:-
- पहचान प्रमाण पत्र
- जमीन में लगे बोरवेल की जानकारी
- जमीन का कागज
- बैंक का अकाउंट
- मोबाइल नंबर
आवेदन कैसे करें? | Bihar Saur Kranti Sinchai Yojana Registration Process
बिहार सौर क्रांति योजना कहते हैं जो भी कृषक आवेदन करना चाहते हैं।वह ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों ही माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
- ऑफलाइन कैसे आवेदन करें- ऑफलाइन आवेदन करने के लिए प्रेशर तो बिहार सरकार के सौर ऊर्जा विभाग से संपर्क करना पड़ेगा। सौर ऊर्जा विभाग की ओर से किसानों को एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म दिया जाएगा। किसान महत्वपूर्ण दस्तावेजों के साथ फॉर्म को भर कर जमा करेंगे। जमा करने के बाद सौर ऊर्जा विभाग के अधिकारी फॉर्म का वेरिफिकेशन करेंगे और तब जाकर पूरी प्रक्रिया पूरी होगी।
- ऑनलाइन आवेदन कैसे करें- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए किसानों को बिहार सरकार के सौर ऊर्जा विभाग के ऑफिशल वेबसाइट पर जाना पड़ेगा। वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन का फॉर्म दिखेगा। उसको डाउनलोड कर अच्छे से फॉर्म को भर कर पूरे दस्तावेजों के साथ सौर ऊर्जा विभाग के दफ्तर पर जमा करना पड़ेगा।
दोस्तों इस तरह से आप बिहार सौर क्रांति योजना का लाभ उठा सकते हैं। यदि आपको हमारा ब्लॉग पसंद आया हैं तो इसे अवश्य लाइक, कमेंट एवं शेयर कीजिए।
बिहार सरकारी योजनाएं | ग्रेजुएशन कोर्स | सरकारी योजनाएं |