छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना 2022 | Chhattisgarh Saur Sujala Yojana 2022, Registration, Online Status Check, Form Download

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ में किसानों की मदद के लिए छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना की शुरुआत की गई। इस योजना के अंतर्गत किसानों को कम दरों पर सोलर पंप की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी ताकि उनको फसलों की पैदावार के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े।  विशेष तौर पर इस योजना को गरीब किसानों की मदद के लिए राज्य में शुरू किया गया है।

छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना का उद्देश्य | Chhattisgarh Saur Sujala Yojana 2022 : Objectives

गरीबी वर्ग से संबंधित किसानों की आय में वृद्धि हो और पैदावार के दौरान उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े इसके लिए ही छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना का आरंभ किया गया है;  यही छत्तीसगढ़  सौर सुजला योजना का मुख्य उद्देश्य है।  किसानों की मदद के लिए ही इस योजना को छत्तीसगढ़ के सभी शहरों और गांवों में आरंभ कर दिया गया है।

छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना के तहत मिलने वाले लाभ | Chhattisgarh Saur Sujala Yojana 2022 : Benefits

  • इस योजना के अंतर्गत गरीब किसानों को सोलर पंप की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।
  • इस योजना के तहत उन्हें बहुत ही कम दरों पर सोलर पंपलगाने के लिए आर्थिक सहायता की जाएगी।
  • ग्रामीण क्षेत्रों में 3HP एवं 5HP वाले सोलर पंप किसानों को वितरित किए जाएंगे।
  • इस योजना के अंतर्गत लगभग5 लाख से लेकर साढे 4 लाख के सौर ऊर्जा पंप रियायती दरों पर किसानों कोसरकार द्वारा उपलब्ध करवाए जाएंगे।
  • अगले 2 सालों के दौरान लगभग 51000 किसानों को इस योजना के अंतर्गत लाभ पहुंचाया जाएगा।
  • जो किसान छोटे पैमाने पर खेती करते हैं उनको भी यह सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी ताकि वह खेती को बड़े पैमाने पर कर पाए।
  • इस योजना के अंतर्गत किसान अपने उपयोग के आधार पर सोलर पंप का चयन खुद कर सकते हैं।
  • इसके अतिरिक्त छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (CREDA) सोलर पंप के उपकरणोंको लगाने के साथ-साथ उनके रखरखाव की ही सारी जिम्मेदारी उठाएगा।
  • 3 हॉर्स पावर सोलर पंप कीकिफायती दर लगभग 7000 से लेकर ₹18000 तक होगी।
  • 5 हॉर्स पावर वाली सोलर पंप पर लगभग 10,000 से लेकर ₹20000 के रियायतीदर पर सोलर पंप उपलब्ध करवाए जाएंगे।
  • सोलर पंप लग जाने से उन किसानों को भी फायदा पहुंचेगा, जिनके पास बिजली के अच्छे प्रबंध नहीं है क्योंकि इन पंप की मदद से वह बिना बिजली के ही फसलोंकी सिंचाई कर पाएंगे।
  • गांव में रहने वाले किसान इस योजना के तहत बहुत ज्यादा लाभ प्राप्त कर पाएंगे क्योंकि ज्यादातर गांव ऐसे हैं जहां पर बिजली का अच्छा प्रबंध नहीं है तो वहां पर बिना बिजली के ही सिंचाई के सारे प्रबंध हो जाएंगे।
  • शहरी क्षेत्रों की बजाय ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले किसानों को प्राथमिकता के आधार पर लाभ पहुंचाया जाएगा।

छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना 2022 के तहत जारी किए गए दिशानिर्देश | Chhattisgarh Saur Sujala Yojana 2022 : Guidelines

  • इस योजना के अंतर्गत केवल छत्तीसगढ़ में रहने वाले किसान ही लाभ प्राप्त कर सकते हैं, अन्य राज्यों में रहने वाले किसान योजना के तहत किसी भी प्रकार का लाभ प्राप्त नहीं कर सकते।
  • केवल किसानों को ही सौर सुजला योजना के तहत लाभ मिलेगा, अन्य कारोबार करने वाले लोगों को इस योजना के अंतर्गत किसी भी प्रकार की सहायता नहीं मिलेगी।
  • सभी वर्गों से संबंधित किसान इस योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं।
  • खेती आधारित जमीन से संबंधित दस्तावेज होने भी आवश्यक हैं।
  • विशेष तौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले किसानों को पहल के आधार पर योजना के अनुसार फायदा पहुंचाया जाएगा।
  • जिन किसानों को विभाग द्वारा अप्रूवल मिलेगा केवल उन्हीं को इस योजना के तहत सोलर पंप उपलब्ध करवाए जाएंगे।
  • बैंक खाता एवं बैंक खाते की सारी डिटेल उपलब्ध करवाना अनिवार्य होगा।

छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना के तहत आवश्यक दस्तावेज | Chhattisgarh Saur Sujala Yojana 2022 : Required Documents

  • पहचान पत्र
  • आधार कार्ड
  • एड्रेस प्रूफ
  • बैंक खाता डिटेल एवं अकाउंट नंबर
  • खेती आधारित जमीन से संबंधित दस्तावेज
  • मोबाइल नंबर

छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना के तहत आवेदन प्रक्रिया | Chhattisgarh Saur Sujala Yojana 2022 : Registration Process

छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना के तहत आवेदन करने के लिए ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों प्रकार की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। आवेदक अपनी आवश्यकता अनुसार किसी भी प्रक्रिया का चयन करके एप्लीकेशन फॉर्म भर सकता है।

 ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया | Online Registration Process

छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आवेदक को निम्नलिखित स्टेप फॉलो करने होंगे:

  • आवेदन कर्ता को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट http://nic.in/ पर जाना होगा।
  • इसके पश्चात वेबसाइट पर सौर सुजला योजना का एक एप्लीकेशन फॉर्म होगा, उस फॉर्म को डाउनलोड करना होगा।
  • एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई सारी जानकारी जैसे कि नाम, आधार संख्या, जमीन से संबंधित जानकारी आदि भरने होंगे; सारी जानकारी ध्यान पूर्वक भरनी होगी क्योंकि यदि जरा सी भी गलती होगी तो आवेदन फॉर्म को रिजेक्ट कर दिया जाएगा।
  • सारी जानकारी भरने के पश्चात सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
  • सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आवेदन फॉर्म जमा हो जाएगा।
  • अपनी सुविधा के लिए आवेदन कर्ता को इस फॉर्म का प्रिंट आउट भी निकालना होगा क्योंकि इसकी आवश्यकता भविष्य में पड़ सकती है।
  • फॉर्म जमा होने के बाद कृषि कार्यालय से संबंधित अधिकारी सारी वेरिफिकेशन करेंगे और वेरिफिकेशन के बाद यदि उन्हें आवेदक की एप्लीकेशन सही लगी तो वह अप्रूवल दे देंगे। उनके अप्रूवल के पश्चात ही आवेदक को राज्य सरकार द्वारा सौर सुजला योजना के अंतर्गत सोलर पंप की सुविधा उपलब्ध करवा दी जाएगी।

ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया | Offline Registration Process

जो आवेदन ऑनलाइन सुविधा का इस्तेमाल नहीं करना चाहते वह व्यक्ति ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया के द्वारा आवेदन कर सकते हैं। ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आवेदक को निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करने होंगे:

  • आवेदक को कृषि कार्यालय एवं ब्लाक कार्यालयों में जाना होगा।
  • इन कार्यालयों से वह छत्तीसगढ़ सौर सुजला से संबंधित एप्लीकेशन फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं।
  • फॉर्म प्राप्त करने के बाद सारी जानकारी सही तरीके से भरनी होगी।
  • जानकारी भरने के पश्चात आवश्यकदस्तावेजों की कॉपी को एप्लीकेशन फॉर्म के साथ अटैच करना होगा।
  • सारे दस्तावेज अटैच करने के पश्चात और फॉर्म भरने के पश्चात यह फॉर्म कृषि कार्यालय में जमा करवाना होगा।
  • जब एक बार फॉर्म जमा हो जाएगा तो कृषि विभाग के द्वारा एप्लीकेशन फॉर्म को वेरीफाई किया जाएगा।यदि उनके द्वारा वेरिफिकेशन पूरी हो जाएगी और वह एप्लीकेशन को अप्रूवल दे देंगे तो उस आवेदन को योजना के तहत सहायता प्रदान कर दी जाएगी।

संपर्क | Chhattisgarh Saur Sujala Yojana 2022 : Helpline Number

यदि किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो इसके निवारण के लिए एड्रेस, फोन नंबर तथा ईमेल आईडी भी उपलब्ध करवाई गई है, जहां पर संपर्क करके समस्या का निवारण प्राप्त किया जा सकता है तथा अन्य अपडेट भी प्राप्त की जा सकती है।

एड्रेस: V.I.P Road (Airport Road)

Near Energy Education Park,

Raipur – 492015, Chhattisgarh

 फोन नंबर: 8370009931

 ईमेल आईडी:

यह योजना किसानों की मदद के लिए शुरू की गई है, इसलिए हर एक किसान को इस योजना के अंतर्गत अवश्य आवेदन करना चाहिए। यदि कृषि कार्यालय को उनके आवेदन फॉर्म में मिली सारी जानकारी सही लगी, तो वह संबंधित किसान को सोलर पंप की सुविधा की सुविधा उपलब्ध करवा देंगे, जिससे ना केवल फसलों को फायदा होगा बल्कि बिजली की बचत भी होगी।

छत्तीसगढ़ सरकारी योजनाएं ग्रेजुएशन कोर्स सरकारी योजनाएं
Spread the love

Leave a Comment