राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी से बहुत सारे दिग्गज खिलाड़ियों जैसे कि मोहम्मद कैफ, युवराज सिंह, गौतम गंभीर आदि ने ट्रेनिंग प्राप्त की है और विश्व भर में अपना नाम बनाया है। इसलिए ही युवा नेशनल अकादमी से प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते हैं। हर युवा नेशनल क्रिकेट अकादमी से प्रशिक्षण प्राप्त करने का सपना देखते हैं एवं यहाँ से प्रशिक्षण प्राप्त करके इंडियन क्रिकेट टीम में खेलने का सपना देखते हैं और क्रिकेट में अपना भविष्य बनाने की सोच रखते हैं।
युवा खिलाड़ियों को सही तरीके से क्रिकेट की ट्रेनिंग देने और उनको सही प्लेटफार्म दिलाने के लिए ही साल 2000 में बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (बीसीसीआई) ने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी की शुरुआत की गयी थी। राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी को शुरू करने का कारण इंडियन क्रिकेट स्ट्रक्चर को सुधारने के लिए ही यह फैसला लिया गया था।
राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी की शुरुआत करने का सपना बीसीसीआई के पूर्व प्रेसिडेंट राज सिंह डूंगरपुर जी ने देखा था। वर्ष 2000 में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी की शुरुआत कर दी गयी। इंडिया में भी दूसरे देशों की तरह ही युवाओं को बेहतर ट्रेनिंग दी जा सके और युवा इंडियन क्रिकेट टीम के लिए एक अच्छा प्रदर्शन दिखा सकें एवं इंटरनेशनल लेवल तक अपना एवं अपने देश का नाम सकें, इसीलिए नेशनल क्रिकेट अकादमी को शुरू किया गया।
टीम इंडिया का फील्डिंग प्रदर्शन एवं फिटनेस अच्छी हो, इसी बात को ध्यान में लाते हुए नेशनल क्रिकेट अकादमी ने अपना कार्य आरम्भ किया। नेशनल क्रिकेट अकादमी का सारा कार्यभार बीसीसीआई के द्वारा ही देखा जाता है। बीसीसीआई के द्वारा ही राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के डायरेक्टर और कोच का चयन किया जाता है। राष्ट्रीय अकादमी में क्रिकेट की ट्रेनिंग के साथ-साथ स्कॉलरशिप जैसी सुविधाएं दी जाती हैं। स्कॉलरशिप देने की सारी व्यवस्था बीसीसीआई के द्वारा ही संचालित की जाती है।
नेशनल क्रिकेट अकादमी में सिलेक्शन प्रोसेस | National Cricket Academy Selection Process
राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में सलेक्शन होना हर युवा खिलाड़ी का सपना होता है परन्तु बहुत कम युवा ही यहां पर सलेक्ट हो पाते हैं। नेशनल क्रिकेट अकादमी में दाखिला लेने के लिए युवाओं को बहुत अच्छी तैयारी करनी चाहिए ताकि वह नेशनल क्रिकेट अकादमी में सलेक्ट हो पाएं। युवाओं को निम्नलिखित चरणों को फॉलो करना चाहिए, जिनको फॉलो करके वह सलेक्शन प्रोसेस को समझ पाएं और अपना बेहतर भविष्य का सपना पूरा कर पाएं:-
स्कूल लेवल | School Level Selection
सबसे पहले युवकों को अपने स्कूल या अकादमी लेवल पर क्रिकेट खेलना शुरू करना चाहिए। नेशनल क्रिकेट अकादमी के लिए युवाओं को एक-एक कदम करके आगे बढ़ना चाहिए, डायरेक्ट नेशनल अकादमी में सिलेक्शन नहीं होता, स्कूल लेवल पर बेहतर प्रदर्शन दिखाने वाले युवकों को ही आगे चांस मिलता है।
डिस्टिक लेवल | District level selection
एक बार स्कूल लेवल के क्रिकेट मुकाबलों में अपना अच्छा नाम कमाने के बाद युवाओं को डिस्टिक लेवल पर खेलना शुरू करना चाहिए, उन्हें डिस्टिक लेवल टीम अंडर 15 17, 19, 20, 23 की टीमें में जगह बनाने की कोशिश करनी चाहिए, यह नेशनल अकादमी में सिलेक्शन होने की तरफ बढ़ने का दूसरा कदम है। डिस्टिक लेवल पर भी अच्छा प्रदर्शन दिखाना अनिवार्य है। जो युवक स्कूल लेवल पर अच्छा खेल प्रदर्शन दिखाते हैं, केवल वही युवा डिस्टिक लेवल में अपनी जगह बना पातें हैं। डिस्टिक लेवल में जगह बनाना युवाओं के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जाती है और नेशनल क्रिकेट अकादमी में जगह बनाने की उम्मीद को बल मिलता है। अंडर-19 इंडियन क्रिकेट टीम खेलने वाले खिलाड़ियों के ऊपर नेशनल क्रिकेट अकादमी के सेलेक्टर हमेशा नजर बनाए रखते हैं, ताकि अच्छे खिलाडियों को नेशनल लेवल तक खेलने का मौका दिया जा सके।
राज्य स्तर | State level Selection
डिस्टिक में अच्छा प्रदर्शन दिखाने के पश्चात युवाओं को राज्य स्तर की टीम में जगह बनानी चाहिए और राज्य स्तर में भी जगह युवाओं के डिस्टिक लेवल के प्रदर्शन पर भी निर्भर करती है।
स्टेट कैंपस | State Campus Selection
राज्य के अंदर ही क्रिकेट कैंपस बनाए गए हैं जो कि राज्य सरकारों के अधीन ही काम करती हैं। यहां पर भी नेशनल क्रिकेट अकादमी के सेलेक्टर्स नजर बनाए रखते हैं. ताकि खिलाडियों का चयन करने आसानी हो और अच्छे युवकों को मौका दिया। डिस्टिक लेवल में भी अच्छे खेल प्रदर्शन दिखाने वाले युवा को ही स्टेट कैंपस में प्रदर्शन करने का मौका मिलता है।
नेशनल लेवल | National level Selection
इसके बाद खिलाडियों को नेशनल लेवल में टॉप 15 में जगह बनानी होगी। जो युवक उन 15 खिलाड़ियों के अंदर जगह बना लेते हैं, ऐसे युवा खिलाडियों को जोनल लेवल में अपना खेल टैलेंट दिखाने का मौका मिलता है, यहां पे जो भी खिलाडी अपनी खेल प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन दिखाते हैं, उसको नेशनल क्रिकेट अकादमी में सेलेक्ट कर लिया जाता है।
राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के सेमिनार एवं ट्रायल | National Cricket academy seminar and trial
युवकों को नई तकनीकों, क्रिकेट की जानकारी एवं नए क्रिकेट नियम समझाने के लिए नेशनल क्रिकेट अकादमी के प्रबन्धकों द्वारा समय-समय पर सेमिनार किये जाते हैं और वह सिलेक्टर सीनियर खिलाड़ियों के साथ मिलकर युवा खिलाड़ियों के सामने अपने टैलेंट को रखने का मौका देते हैं। राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी द्वारा समय-समय पर ट्रायल भी चलाएं जाते हैं, इन ट्रायल में युवा अपने खेल का प्रदर्शन दिखा सकते हैं। इसलिए युवाओं को होने वाले ट्रायल एवं सेमिनार्स को देखना चाहिए, कब सेमीनार एवं ट्रायल हो रहे हैं, इसकी जानकारी भी रखनी चाहिए। युवाओं को इन में अवश्य हिस्सा लेना चाहिए, इसके बाद ही इंडियन क्रिकेट टीम हिस्सा बनने का अवसर प्राप्त होता है।
राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी से संपर्क | National Cricket academy Contact information | National Cricket academy Helpline Number
अड्रेस: ऍम चिन्नास्वामी स्टेडियम प्रेमिसेस, ऍम जी रोड,
बंगलौर – 560001
मोबाइल नंबर: 097058 90394
080-22869970
सेंटर खुलने एवं बंद होने का समय : सुबह 09:30 – शाम 05:30
देशभर में क्रिकेट सिखलाई के लिए कई प्राइवेट अकादमी हैं, जहां पर क्रिकेट की सिखलाई दी जाती है परन्तु ज्यादा युवा नेशनल अकादमी में ही अपना स्थान बनाना चाहते हैं, इसका कारण यह है कि नेशनल क्रिकेट अकादमी में नेशनल लेवल कोच एवं क्रिकेटर युवाओं से समय समय पर मिलते हैं और उनके खेल को निखारने की कई तकनीक सिखाते हैं। यहां से युवा ना सिर्फ सीनियर खिलाड़ियों के साथ मिलकर बहुत कुछ सीख पाते हैं और तकनीक पर काम कर पाते हैं बल्कि इंटरनेशनल लेवल के पूर्व खिलाड़ी भी यहां पर आकर खिलाड़ियों से बात करते हैं, उन्हें अच्छी सलाह देते हैं, खेल को और बेहतर कैसे किया जाए, यह भी सिखाते हैं। यदि एक बार कोई युवक नेशनल क्रिकेट अकादमी में जगह बना लेता है तो उसके बाद अच्छे प्रदर्शन वाले खिलाड़ी को इंडियन क्रिकेट टीम में खेलने का मौका मिल जाता है।
कॉमर्स स्ट्रीम | साइंस स्ट्रीम | आर्ट्स स्ट्रीम |
i would like join cricket academy