दिल्ली में इसी महीने से लागू की जाएगी ‘वन नेशन, वन राशन कार्ड’ योजना
दिल्ली के निवासी अब दिल्ली राशन कार्ड बनवाने के लिए आसानी से आवेदन कर सकते हैं। दिल्ली राशन कार्ड के आवेदन की स्थिति की जांच करने के लिए लोगों को पहले कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। इसी बात को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार ने दिल्ली राशन कार्ड LIST ONLINE जारी कर दी है जिससे दिल्ली के निवासी आसानी से ONLINE राशन कार्ड बना सके और राशन कार्ड का स्टेटस देख सके । दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से दिल्ली राशन कार्ड से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे। जैसे कि दिल्ली राशन कार्ड LIST क्या है?, इसका उद्देश्य, विशेषताएं, पात्रता, लाभ, इसके लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज, ONLINE /ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया आदि। तो दोस्तों यदि आप दिल्ली राशन कार्ड से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप से विनम्र निवेदन है कि आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें और दिल्ली राशन कार्ड का लाभ उठाये ।
DELHI Ration Card List 2024 | दिल्ली राशन कार्ड राशन कार्ड 2024
दिल्ली में खाद्य और आपूर्ति विभाग द्वारा प्रतिवर्ष दिल्ली राशन कार्ड LIST ONLINE जारी की जाती है। इस LIST में प्रतिवर्ष लोगों के नाम अपडेट किए जाते हैं। हर साल भी खाद और आपूर्ति विभाग द्वारा दिल्ली राशन कार्ड LIST ONLINE जारी कर दी गई है। वह सभी लोग जिन्होंने दिल्ली राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन किया था वह आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर दिल्ली राशन कार्ड LIST में अपना नाम चेक कर सकते हैं। वह सभी लोग जिनका नाम दिल्ली राशन कार्ड सूची में होगा उन्हें खाद्य पदार्थ जैसे कि गेहूं, चावल, चीनी, केरोसिन आदि सामन रियायती दरों पर राशन की दुकानों पर प्रदान किए जाएंगे।
अब दिल्ली वासियो को राशन कार्ड LIST में अपना नाम खोजने के लिए किसी भी सरकारी कार्यालय के चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उन्हें केवल ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा और वहां से वह अपना नाम LIST में देख पाएंगे। इस प्रक्रिया से समय तथा पैसे दोनों की बचत होगी तथा प्रणाली में भी पारदर्शिता आएगी।
दिल्ली राशन कार्ड की नई LIST | Delhi Ration Card List 2024
दिल्ली राशन कार्ड ONLINE प्रक्रिया से पहले दिल्ली के लोगो को राशन कार्ड बनवाने के लिए राशन कार्ड LIST में अपना नाम देखने के लिए सरकारी ऑफिसो के चक्कर काटने पड़ते थे तथा बहुत सी कठिनाई का सामना करना पड़ता था लेकिन अब दिल्ली के इच्छुक निवासी ONLINE प्रक्रिया द्वारा आसानी से राशन कार्ड बनवा भी सकते हैं और LIST में अपना नाम भी देख सकते हैं |
DELHI Ration Card List 2024 in Highlights | दिल्ली राशन कार्ड डिटेल्स एक नजर में
योजना का नाम | दिल्ली राशन कार्ड (Delhi Ration Card 2024) |
द्वारा लॉन्च किया गया | दिल्ली सरकार |
विभाग | खाद्य और सुरक्षा विभाग |
राशन कार्ड सूची | अब ONLINE उपलब्ध है |
लाभार्थी | दिल्ली के सभी गरीब रियायती दर पर खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराना |
लक्ष्य वर्ग | DELHI सरकार योजना |
सरकारी वेबसाइट | दिल्ली राशन कार्ड |
योजना का नाम | https://edistrict.delhigovt.nic.in/ |
दिल्ली राशन कार्ड एपीएल ,बीपील LIST (APL/BPL card List) | Delhi APL, BPL , Ration Card
प्रदेश में सभी परिवारो को APL,BPL,AAY (अत्योदय) Ration card LIST में वर्गीकृत किया है इन श्रेणियों के परिवारों की आर्थिक स्थिति तथा आय के अनुसार एपीएल ,बीपील ,राशन कार्ड बनाये जाते है | दिल्ली खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा जारी नई राशन कार्ड LIST के अनुसार लाभार्थी जिलेवार, ब्लाक तथा पंचायत के हिसाब से दिल्ली राशन कार्ड LIST डाउनलोड कर सकते है | जिन लाभार्थियों के नाम LIST में उपलब्ध होंगे वह अपने संबंधित खाद्य बिक्रेता से मासिक तौर पर सरकार द्वारा सूचीबद्ध सभी खाद्य पदार्थ प्राप्त कर पाएंगे
दिल्ली एपीएल/बीपीएल राशन कार्ड जिलेवार सूची | Delhi Ration Card district wise Status 2024
Delhi के जिन लोगो ने APL तथा ,BPL राशन कार्ड के लिये वर्ष 2020 में अप्लाई किया है उन लोगो को APL,BPL LIST Delhi फ़ूड एंड सप्लाई डिपार्टमेंट की वेबसाइट @fcs.gov.in पर मिल जायेगी इस अधिकारिक वेबसाइट से पर सभी लोग दिल्ली राशन कार्ड LIST 2024 में अपना नाम जाच सकते है | DELHI के जिन व्यक्तियों के नाम अभी तक राशन कार्ड जिलेवार / ब्लॉकवार / पंचायतवार LIST में नहीं है वह लोग जो लोग गरीबी रेखा से नीचे आते है वह बीपीएल राशन कार्ड के लिये आवेदन कर सकते है और जो गरीबी रेखा से ऊपर आते है वो लोग एपीएल राशन कार्ड के लिये ONLINE आवेदन कर सकते है |
Delhi में सभी परिवारो को APL,BPL,AAY (अत्योदय) LIST में वर्गीकृत किया है इन श्रेणियों के परिवारों की आर्थिक स्थिति तथा आय के अनुसार एपीएल ,बीपील ,राशन कार्ड बनाये जाते है | दिल्ली खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा जारी नई राशन कार्ड LIST के अनुसार लाभार्थी जिलेवार, ब्लाक तथा पंचायत के हिसाब से दिल्ली राशन कार्ड LIST डाउनलोड कर सकते है | जिन लाभार्थियों के नाम LIST में उपलब्ध होंगे वह अपने संबंधित खाद्य बिक्रेता से मासिक तौर पर सरकार द्वारा सूचीबद्ध सभी खाद्य पदार्थ प्राप्त कर पाएंगे
दिल्ली राशन कार्ड के प्रकार | About DELHI Ration Card | Ration Card type in Delhi 2024
दिल्ली राशन कार्ड को DELHI सरकार द्वारा तीन श्रेणियों में बाटा गया है | पहला APL Ration Card दूसरा BPL Ration Card , AAY Ration Card । इन तीनो राशन कार्ड की पूरी जानकारी हमने नीचे दी हुए है इसे आप विस्तार पूर्वक अंत तक पढ़े और राशन कार्ड का लाभ उठाये ।
- बीपीएल राशन कार्ड DELHI के उन परिवारों के लिए जारी किया गया है जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे है । BPL परिवारों की वार्षिक आय 10000 से अधिक नहीं होनी चाहिए । इस राशन कार्ड के ज़रिये DELHI के लोग राशन की दुकान पर सस्ती दरों से 25 किलो तक का अनाज खरीद सकते है ।
- APL Ration Card DELHI के उन परिवारों के लिए जारी किया गया है जो गरीबी रेखा से ऊपर जीवन यापन कर रहे है | DELHI सरकार द्वारा DELHI के इन परिवारों को एपीएल राशन प्रदान किया जाता है इन एपीएल राशन के ज़रिये DELHI के लोग राशन की दुकान से प्रतिमाह 15 किलो तक का आनाज रियायती दरों पर खरीद कर सकते है ।
- AAY राशन कार्ड उन परिवारो के लिए जारी किया गया है जो बहुत ही ज़्यादा गरीब है और उनके पास कोई आय का साधन नहीं है । राशन कार्ड लोगो की आय के आधार पर जारी किये जाते है ।इस राशन कार्ड के जरिये एक परिवार प्रतिमाह राशन की दुकान से 35 किलो तक का अनाज सस्ती दरों पर खरीद सकते है |
राशन कार्ड दिल्ली | Ration Card Delhi | Delhi Ration Card Kaise Banwaye
दिल्ली सरकार ने DELHI के गरीब लोगों के लिए नि: शुल्क राशन के रूप में इसका मुकाबला करने के लिए COVID राहत की घोषणा की है। मनरेगा राशन कार्ड और सभी नवीनतम राशन अपडेट के लिए जुड़े रहें। लॉक डाउन की वजह से गरीब लोग अपना जीवन यापन नहीं कर पा रहे है | DELHI के जो इच्छुक लाभार्थी सरकार द्वारा दी जा रही निशुल्क राशन की सुविधा का लाभ उठाना चाहते है तो अपना राशन कार्ड बनवा ले |
दिल्ली राशन कार्ड LIST के लाभ | Delhi Ration Card Benefits
- DELHI के लोग राशन कार्ड के ज़रिये Driving license बनवाने के लिए आवेदन कर सकते है ।
- राशन कार्ड का उपयोग अपनी पहचान के रूप में भी किया जा सकता है ।
- इसके ज़रिये DELHI के गरीब लोग सरकार द्वारा भेजे जाने वाले खाद्य पदार्थ जैसे गेहू ,चावल ,चीनी ,केरोसिन आदि रियायती दरों पर प्राप्त कर सकते है ।
- Delhi Ration Card का उपयोग स्कूल में एडमिशन के समय भी इस्तेमाल कर सकते है ।
- ये तीनो राशन कार्ड लोगों की आर्थिक स्थिति और आय के हिसाब से बनाये जाते हैं |
- जिन लोगो ने दिल्ली राशन कार्ड के लिए आवेदन किया हुआ है वो अपने कार्ड का स्टेटस अब घर बैठे ही नई राशन कार्ड LIST में देख सकते हैं |
- BPL कार्ड धारको को सरकारी नौकरीयों में छूट दी जाती है और परिवार के बच्चों को स्कूलों में भी छात्रवृत्ति मिलती है ।
दिल्ली राशन कार्ड डिटेल्स | Delhi Ration card Details
राशन कार्ड योजना के अंतर्गत खाद्य पदार्थों का मूल्य | Delhi Government Ration Rate
- गेहू – Rs.2 / kg
- चावल – Rs.3 / kg
- चीनी – Rs.13 / kg
दिल्ली राशन कार्ड की पात्रता तथा आवश्यक दस्तावेज | Delhi Ration Card 2024 : Required Documents
- आवेदक को दिल्ली का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है
- आवेदक की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- बैंक पासबुक
- जाति प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- पुराना बिजली का बिल
- गैस कनेक्शन
- सर्वप्रथम खाद्य विभाग की Official Website पर जाये |
- यदि अपने अपना रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो NEW USER पर क्लिक करे
- और आपको एक फॉर्म ओपन होगा जिसमे आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना है
- रजिस्ट्रशन करने के लिए आपके पास कोई वैलिड आधार कार्ड या वोटर आईडी नंबर होना जरूरी है
- रजिस्ट्रेशन सक्सेस फुल होने के बाद आपको Register user Login पे क्लिक करना है और उसके बाद ये वाला फॉर्म खुलेगा
- क्लिक करने के बाद एक नयी कंप्यूटर स्क्रीन पर दिल्ली राशन कार्ड 2024 के लिए Apply Online पर क्लिक करना है
- Apply for services पर क्लिक करके आपको department of food and supply का ऑप्शन मिलेगा अप्पको 59 वाले ऑप्शन पर apply में क्लिक करना है
- उसके बाद आपको फॅमिली मेंबर के नाम और आधार नंबर डाल के फॉर्म सबमिट करना होगा
और आपकी एप्लीकेशन ऑफिशल रिव्यु के लिए सबमिट हो जाएगी
DELHI Ration Card NFSA पात्रता LIST में अपना नाम कैसे खोजें?
- यदि आप राशन कार्ड में नाम खोजना चाहते हैं, तो आप सीधे अपने सभी राशन कार्ड विवरण प्रदान करके सीधे नए राशन कार्ड LIST में अपना नाम खोज सकते हैं।
- सबसे पहले आपको खाद्य विभाग दिल्ली की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा | ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा |
- इस होम पेज पर आपको NFSA की पात्रता सूची में खोजे का विकल्प दिखाई देगा | आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा |
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा | इस पेज पर आप पात्रता की LIST की जांच राशन कार्ड संख्या से या राशन कार्ड अन्य विवरण से आदि से कर सकते है |
- अगर आपको राशन कार्ड संख्या से देखना चाहते है तो इस पर क्लिक कर दे इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म आ जायेगा |
- आपको इस फॉर्म में राशन कार्ड संख्या और कैप्चा कोड आदि भरना होगा और फिर आपको खोजे के बटन पर क्लिक करना होगा |
- अगर आप राशन कार्ड अन्य विवरण से करना चाहते है तो उस पर क्लिक करे और फिर आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा |
- इस फॉर्म में आपको जिला ,क्षेत्र , विकास खंड , कार्ड का प्रकार मुखिया का नाम आदि भरना होगा | सभी जानकारी भरने के बाद आपको खोजे के बटन पर क्लिक करना होगा | इसके बाद आपके सामने पात्रता की LIST खुल जाएगी |
दिल्ली राशन कार्ड में संशोधन करने की प्रक्रिया | Delhi Ration Card Correction 2024
यदि आपको अपने राशन कार्ड में संशोधन करवाना है तो आपको नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करना होगा।
- आपको इसके लिए भी वही प्रोसेस फॉलो करना होगा जो हमने ऊपर नए कार्ड बनवाने के लिए किया है, बस आपको लास्ट स्टेप में ऑप्शन 56 क्लिक करना होगा जो हमने ऊपर स्क्रीन में हाईलाइट किया हैअब आपको वहा से संशोधन फॉर्म लेना होगा।
- यदि आप ऑफलाइन संसोधन करना चाहते हो तो आपको नीचे दिए गए स्टेप फॉलो करने होंगे
- अब आपको संशोधन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को भरना होगा।
- आपको फॉर्म में आवश्यक दस्तावेजों को अटैच करना होगा।
- अब आपको यह फॉर्म वापस कार्यालय में जमा कर देना होगा।
- ध्यान रखिए कि आप अपने ओरिजिनल दस्तावेज भी साथ लेकर जाएं क्योंकि कई बार उसकी मांग की जाती है।
दिल्ली में राशन कार्ड ट्रांसफर कैसे करे | Delhi Ration Card Transfer Process | Delhi Ration Card Transfer Kaise Kare
कई बार हम दूसरा घर खरीद लेते हैं या किसी कारणवस् दुसरे स्थान में जाना पड़ता है, तो हम अपनी सुविधा के लिए अपना राशन डीलर भी चेंज करते है जिससे हमे बहुत दूर राशन के लिए नई जाना पड़े, अब दिल्ली में आसानी से आप अपना राशन डीलर भी चेंज कर सकते है बस आपको नीचे दिए हुए कुछ स्टेप फॉलो करने हैं
- सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
- उसके बाद रजिस्ट्रेशन प्रिक्रिया पूरी करने के बाद आपको ऑप्शन 55 पर क्लिक करके अप्लाई करना होगा
- विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा। इस पेज पर आपको एड्रेस अपडेट करने के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
फिर आपको फॉर्म को सबमिट कर देना है
दिल्ली में राशन कार्ड में नाम कैसे जोड़े | Delhi Ration Card New family member Addition Process | Delhi Ration Card Me Naam Kaise Jode
कई बार हम दूसरा घर खरीद लेते हैं या किसी कारणवस् दुसरे स्थान में जाना पड़ता है, तो हम अपनी सुविधा के लिए अपना राशन डीलर भी चेंज करते है जिससे हमे बहुत दूर राशन के लिए नई जाना पड़े, अब दिल्ली में आसानी से आप अपना राशन डीलर भी चेंज कर सकते है बस आपको नीचे दिए हुए कुछ स्टेप फॉलो करने हैं
- सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
- उसके बाद रजिस्ट्रेशन प्रिक्रिया पूरी करने के बाद आपको ऑप्शन 58 पर क्लिक करके अप्लाई करना होगा
- विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा। इस पेज पर आपको नए मेंबर्स के नाम और आधार कार्ड नंबर डालनी है और continue के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
फिर आपको फॉर्म को सबमिट कर देना है
दिल्ली राशन कार्ड हेल्पलाइन नंबर | Helpline Number | Delhi Ration Card helpline Number
DELHI सरकार द्वारा लोगो और सुविधा प्रदान करने के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है दिल्ली के जो लोग राशन कार्ड LIST या राशन से जुडी कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो वह हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके प्राप्त कर सकते है ।
PM Yojana | Graduation Course | Sarkari Yojana | India Top Exam | Excel Tutorial |