दिल्ली वाटर कनेक्शन प्रोसेस 2022 | Delhi Paani Ka Connection 2022 | Delhi Water Connection 2022 | Delhi Water Connection Online Application 2022 | Delhi Jal Board Helpline Number

वाटर कनेक्शन लेने के लिए दिल्ली में बहुत ही जटिल प्रक्रिया होती थी और उस प्रक्रिया को पूरा करते करते बहुत ही समय लगता था क्योंकि आवेदक को वाटर सप्लाई के विभागों के बहुत चक्कर काटने पड़ते थे; जो मुमकिन ही समय की बर्बादी होता था। इस प्रक्रिया में आवेदकों को बहुत तकलीफ होती थी और पानी का कनेक्शन प्राप्त करने के लिए आवेदन करने में ही बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ता था। इस समस्या के निवारण के लिए सरकार द्वारा बहुत सी कोशिशें की गयी हैं और इसी तरफ कदम बढ़ाते हुए ऑनलाइन सुविधा की शुरुआत की गयी है।

दिल्लीवासियों की सुविधा के लिए घर बैठे ऑनलाइन पानी के कनेक्शन के लिए योजना तैयार की गयी है क्योंकि नया पानी का कनेक्शन लेने के लिए एजेंसी के बहुत चक्कर काटने पड़ते थे; इसी समस्या के निवारण के लिए और समय की बचत के लिए दिल्ली सरकार ने नए कनेक्शन के लिए ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध कराई गयी है; जिससे लोग नए कनेक्शन के लिए घर बैठे आवेदन कर सकते हैं और आसानी से नए पानी का कनेक्शन ले सकते हैं।

जाने क्या है दिल्ली सरकार की लाडली योजना और आप कैसे उठा सकते है इसका लाभ

दिल्ली वाटर कनेक्शन के लिए प्रक्रिया | Delhi New Water Connection 2022

दिल्ली में वाटर कनेक्शन के लिए आवेदन करने के लिए ऑनलाइन एवं ऑफलाइन सुविधा उपलब्ध कराई गई है। आवेदक अपनी सुविधानुसार किसी भी एक सुविधा का चयन करके वाटर कनेक्शन के लिए अप्लाई कर सकते हैं एवं पानी का नया कनेक्शन अपने घर में लगवा सकते हैं।

आवेदन करते वक्त ध्यान रखने योग्य बातें | Delhi Water Connection 2022 | Important Notes 

  • केवल दिल्ली वासी ही वाटर कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकते हैं अर्थात दिल्ली में रहने वाले मूल निवासी ही पानी के कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • आवेदनकर्ता को सारे आवश्यक दस्तावेज़ भी जमा करवाने होते हैं।
  • आवेदक के पास आधार कार्ड होना भी अति आवश्यक है।
  • आवेदक के पास रेजिडेंस प्रूफ भी होना चाहिए।
  • आवेदन फॉर्म को भी ध्यानपूर्वक भरना होगा, यदि वाटर कनेक्शन का फॉर्म सही तरीके से ना भरा जाये और उसमें गलतियां हों तो उस आवेदक के फॉर्म को रद्द कर दिया जाता है; इसलिए फॉर्म को ध्यान पूर्वक ही भरना चाहिए एवं सही डॉक्यूमेंट ही अपलोड करने चाहिए।
  • जिसके पास पहले से पानी का कनेक्शन हो, वह दोबारा अप्लाई नहीं कर सकते हैं।

EWS/DG एडमिशन योजना दिल्ली 2022

नया पानी का कनेक्शन लेने के लिए जरूरी कागजात | Required Documents for New Water Connection in Delhi

  • आधार कार्ड
  • वोटर कार्ड
  • रेजिडेंस प्रूफ
  • घर का नक्शा
  • राशन कार्ड
  • बैंक की जानकारी
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • घर का पता
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आई डी

Delhi RC Transfer in Hindi

एप्लीकेशन प्रोसेस | Delhi Water Connection 2022 : Application Process

आवेदन के लिए ऑनलाइन तथा ऑफलाइन सुविधा उपलब्ध करायी गयी है, जिसका वर्णन निम्नलिखित प्रकार है :-

  • पानी के कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद पानी के कनेक्शन के लिए एक ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म दिखाई देगा।
  • इस एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करना होगा।
  • फॉर्म डाउनलोड होने के पश्चात आवेदक को सारी जानकारी विस्तारपूर्वक भरनी होगी।
  • इसके बाद मांगे गए डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे और साथ में आवेदक को फोटो भी अपलोड करनी होगी।
  • आवेदक को जानकारी ध्यानपूर्वक भरनी होगी क्योंकि यदि कोई गलती हो जाये तो फॉर्म रद्द कर दिया जाता है।
  • फॉर्म भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
  •  इस फॉर्म का प्रिंट आउट भी संभाल कर रखना होगा; जिसका इस्तेमाल भविष्य में हो सकता है।

पानी का कनेक्शन लेने के लिए ऑफलाइन आवेदन | Delhi Water Connection 2022 : Offline Application Process 

  • ऑफलाइन आवेदन करना है तो आवेदक को पानी के दफ्तर में जाकर फॉर्म लेना होगा।
  • उस फॉर्म में पूरी जानकारी भरकर पानी के अधिकारी के पास जमा करवाना होगा।
  • इस प्रकार भी पानी का कनेक्शन जो है वह लग सकता है

दिल्ली ट्रैफिक चालान ऑनलाइन

कनेक्शन के लिए अप्रूवल | Delhi Water Connection Approval 2022 

  • ऑनलाइन या ऑफलाइन प्रकार से फॉर्म जमा होने के पश्चात फॉर्म की वेरिफिकेशन की जाती है।
  • अधिकारियों के द्वारा सारी जानकारी की जांच की जाती है।
  • यदि जानकारी सही लगे तो उस आवेदन के फॉर्म को अप्रूवल मिल जाता है और इसके बाद पानी का कनेक्शन मिल जाता है।
  • परन्तु यदि जानकारी में किसी प्रकार की कमी लगे तो उस फॉर्म को रद्द कर दिया जाता है।
  • जिस आवेदक का फॉर्म रद्द हो जाता है, उसको पानी का कनेक्शन नहीं मिलता, परन्तु वह पानी का कनेक्शन लेने के लिए दोबारा अप्लाई कर सकते हैं।

नए जल कनेक्शन के निर्माण के लिए समय सीमा | Delhi Water Connection 2022 : Nal Jal Connection

कार्य द्वारा समय सारणी
आवेदन पत्र जारी करना Zonal Revenue Officer/Zonal Engineer(W)

आंचलिक राजस्व अधिकारी / आंचलिक अभियंता (डब्ल्यू)

सभी कार्य दिवसों में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे के बीच। लागत 10 / – रु
आवेदन पत्र की स्वीकृति और पावती जारी करना जोनल इंजीनियर (W) सभी प्रकार के फॉर्म को मौके पर ही स्वीकार कर लिया जाएगा और अगले दिन संबंधित फाइल को ZRO को भेज दिया जाएगा।
कोई बकाया / विकास शुल्क / अनधिकृत जल कनेक्शन रिपोर्ट नहीं। ZRO(W)/ Survey Officer तीन कार्य दिवसों के भीतर
तकनीकी मंजूरी और सूचना देना Zonal Engineer(W) दो दिनों के भीतर
भुगतान के लिए बिल जारी करना ZRO (W) उसी दिन
बिल का भुगतान उपभोक्ता द्वारा 24 घंटे के भीतर
बोरिंग की अनुमति Zonal Engineer (W) जोनल इंजीनियर (जल) से योग्य प्लम्बर द्वारा प्राप्त किया जाना

जल मीटर सुरक्षा / परीक्षण | Delhi Water Connection 2022 : Water Meter

घरेलू, वाणिज्यिक और औद्योगिक श्रेणी के सभी कनेक्शनों के लिए बोर्ड द्वारा मीटर सुरक्षा के लिए पानी के मीटर लगाए जाएंगे, जो निम्नानुसार प्रकार है:
मीटर का आकार मीटर सुरक्षा
15 mm 400/-
20 mm 800/-
25 mm 1000/-
40 mm 1600/-
50 mm 2700/-
80 mm 3400/-
100 mm 5000/-
150 mm 7600/-
200 mm 16500/-
250 mm 20000/-
300 mm 29000/-

प्रभावी / फास्ट मीटर के परीक्षण के लिए प्रक्रिया | Delhi Water Connection 2022 : Fast Meter Process

1 दोषपूर्ण का परीक्षण /

फास्ट वॉटर मीटर

आवश्यक शुल्क जमा करने के बाद 15 दिनों के भीतर
2 परीक्षण का संचार /

उपभोक्ता को परिणाम

परीक्षण के बाद 7 दिनों के भीतर

कोई भी दिल्ली वासी जो पानी का नया कनेक्शन लगवाना चाहते हैं, उन्हें विभाग से ऑनलाइन या ऑफलाइन सम्पर्क करके आवेदन पत्र एवं फीस जमा करके वाटर कनेक्शन लगवा सकते हैं और पानी की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। पहले के मुकाबले अब आवेदन की प्रक्रिया बहुत ही आसान कर दी गयी है। अब फॉर्म लेना अथवा भरना बहुत ही आसान हो गया है तथा ज्यादा फॉर्मलिटीज भी पूरी करने की आवश्यकता नहीं पड़ती। यह एक बहुत अच्छी बात है, जिससे दिल्लीवासिओं को काफी फायदा होगा।

Delhi Government Scheme Graduation Course Sarkari Yojana India Top Exam Excel Tutorial
Spread the love

8 thoughts on “दिल्ली वाटर कनेक्शन प्रोसेस 2022 | Delhi Paani Ka Connection 2022 | Delhi Water Connection 2022 | Delhi Water Connection Online Application 2022 | Delhi Jal Board Helpline Number”

  1. Good article! We will be linking to this particularly great content on our site. Keep up the great writing. Reiko Antoni Smalley

    Reply
  2. Hello there. I found your website by the use of Google while looking for a comparable subject, your website got here up. It appears to be good. I have bookmarked it in my google bookmarks to come back then. Kirsteni Marius Ishmael

    Reply
  3. whoah this blog is great i love reading your posts. Keep up the great work! You know, lots of people are hunting around for this info, you could aid them greatly. Etta Wittie Leonid

    Reply
  4. Awesome write-up. I am a regular visitor of your site and appreciate you taking the time to maintain the excellent site. I will be a regular visitor for a really long time. Norma Patsy Justus

    Reply
  5. I am not sure where you’re getting your info, but good topic. I needs to spend some time learning much more or understanding more. Thanks for magnificent info I was looking for this information for my mission.

    Reply
  6. Hey there, You have done an excellent job. Ill certainly digg it and personally recommend to my friends. I am confident they will be benefited from this web site.

    Reply

Leave a Comment