Latest News “EWS Online Registration 2023 now available”
शिक्षा निदेशालय (DoE) दिल्ली के द्वारा निजी मान्यता प्राप्त स्कूलों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (EWS), वंचित समूहों (DG) और विकलांगों के प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र जारी करने की योजना का आरम्भ किया जा रहा है। इस योजना के तहत सभी अभ्यर्थी प्रवेश स्तर की कक्षाओं यानी प्री-स्कूल / नर्सरी, प्री-प्राइमरी / केजी और कक्षा 1 में प्रवेश के लिए ईडब्ल्यूएस / डीजी एडमिशन 2023 के लिए दिल्ली में ऑनलाइन फॉर्म भरे जा सकेंगे।
सरकार के निर्देशानुसार दिल्ली के निजी स्कूल ईडब्ल्यूएस आरक्षित श्रेणी के तहत 25% सीटें आरक्षित करने के लिए बाध्य हैं अर्थात उन स्कूल्ज में 25% एडमिशन ईडब्ल्यूएस से सम्भंधित श्रेणी के बच्चों के लिए आरक्षित हैं।
इस योजना को इसलिए शुरू किया गया है ताकि अच्छे प्राइवेट स्कूलों में ईडब्ल्यूएस (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) या डीजी (वंचित समूह) श्रेणी से सम्भंधित बच्चों को प्रवेश मिल सके और वह भी अच्छे स्तर की शिक्षा हासिल कर पाएं।
EWS/DG एडमिशन के लिए पात्रता मापदंड | EWS/DG Admission Eligibility 2023 | EWS Admission 2023-2024
- आवेदक दिल्ली का स्थायी निवासी होना चाहिए, तभी उनको इसका लाभ मिलेगा।
- आवेदक को या तो ईडब्ल्यूएस (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) या डीजी (वंचित समूह) श्रेणी से सम्भंधित होना चाहिए।
श्रेणीवार आवश्यक दस्तावेज | EWS Admission Required Documents 2023
केवल उन छात्रों को इस श्रेणी में अतः इस योजना का लाभ मिलता है जिनके परिवार की मासिक आमदनी 1 लाख से कम है।
जन्म तिथि प्रमाण | Birth Certificate
नगर निगम द्वारा जारी किया गया जन्म प्रमाण पत्र या अस्पताल द्वारा जारी किया गया दस्तावेज या आंगनवाड़ी स्कूल द्वारा जारी किसी भी दस्तावेज में जन्म तिथि हो, उसकी आवश्यकता पड़ती है। यदि इन दस्तावेजों में से कोई भी दस्तावेज़ नहीं है, तो माता-पिता एक घोषणा पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं, जिसमें बच्चे की जन्मतिथि की जानकारी हो।
अड्रेस प्रूफ/ पता प्रमाण | Address Proof
डोमिसाइल सर्टिफिकेट या राशन कार्ड (माता-पिता और बच्चे के नाम के साथ) या बिजली बिल या पानी का बिल या एमटीएनएल बिल या आधार कार्ड या वोटर कार्ड या पासपोर्ट आदि में से कोई भी पत्र हो सकता है, जिसमें अड्रेस हो।
ऑनलाइन आवेदन | EWS/DG Online Registration 2023
- सबसे पहले, शिक्षा निदेशालय, दिल्ली के आधिकारिक पोर्टल यानी edudel.nic.in पर जाना होगा।
- इसके बाद आपको “EWS / DG Admission और EWS / Frieship Admission Section” पर क्लिक करना होगा।
- यदि आवेदक पहली बार आवेदन कर रहे हैं, तो उन्हें“register for new user (nursery / pre-school to class-1)” पर क्लिक करना होगा।
- सभी जानकारी जैसे नाम, आयु, जन्म स्थान, जन्म तिथि आदि सही ढंग से भरने के बाद“रजिस्टर“ बटन पर क्लिक करना होगा।
- सफल पंजीकरण के बाद आवेदक कोस्क्रीन पर लॉगिन क्रेडेंशियल दिखाई देने लगेंगे।
- अब, “Click Login” पर क्लिक करना होगा और लॉगइन करने के लिए जनरेट किए गए क्रेडेंशियल्स को दर्ज करना होगा।
- एक बार लॉग इन करने के बाद आवेदक को अपना डैशबोर्ड दिखाई देगा।
- इसके बाद आवेदक को अलग-अलग टैब में 6 चरण दिखाई देंगे, आवेदक को प्रत्येक अनुभाग को अलग से पूरा करना होगा। कुछ जानकारी (जो आवेदक ने पंजीकरण के दौरान प्रदान की थी) पहले से ही भरी होगी।
- आवेदक को चरण 1 में सटीक जानकारी भरनी होगी जो कि “Details of the applicant” है।
- अगले चरण में विभिन्न दूरी सीमा के अनुसार स्कूल चयन (ओ -1 किमी, 1-3 किमी, 3-6 किलोमीटर और ऊपर 6 किलोमीटर) करना होगा। इन सभी वर्गों में से आवेदक को अपने स्कूलों को बुद्धिमानी से चुनना होगा।
- नोट: पहले अधिक सीटों वाली स्कूलों का चयन करने का प्रयास करना चाहिए। इसके अलावा आवेदक को अपने द्वारा चुने गए स्कूलों का भी अधिक से अधिक चयन करना चाहिए।
- आवेदक के द्वारा सभी दिए गए दूरियों के लिए अपनी पसंद के विद्यालयों का चयन करने के पश्चात आवेदक अंतिम चरण पर पहुँच जाएँगे अर्थात् चरण संख्या 6 (अंतिम सबमिशन और प्रिंट)
- इस चरण में आवेदक को उन सभी जानकारी के साथ प्रस्तुत होती है, जो आवेदक ने पहले ही भरी हुई है। इस बिंदु पर आवेदक को सावधानीपूर्वक जांच करनी चाहिए कि आवेदक के द्वारा प्रदान की गई प्रत्येक जानकारी सही है या नहीं, यदि कहीं पर कोई गलती हो जाए तो यहां पर आवेदक जानकारी में परिवर्तन कर सकते हैं।
- यदि आवेदक को लगता है कि सभी जानकारी सही है, तो आवेदक को पृष्ठ के अंत में सहमति जानकारी पर टिक करना होगा और “फाइनल” पर क्लिक करना होगा।
- एक बार सबमिट करने के बाद आवेदक को अगले पेज पर भरा हुआ फॉर्म दिखाई देगा। आवेदक को भविष्य के संदर्भों के लिए इस फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लेना चाहिए।
नर्सरी / केजी / कक्षा 1 एडमिशन 2023 दिल्ली में स्कूलों की सूची | EWS School List 2023-2024 | DG School List 2023-2024
- सभी उम्मीदवार DSEAR, 1973 के तहत मान्यता प्राप्त स्कूलों की जांच कर सकते हैं और RTE ACT, 2009 के तहत अनंतिम रूप से मान्यता प्राप्त स्कूलों को मान्यता दी गयी है उसकी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
- डी एस इ ए आर, 1973 के तहत मान्यता प्राप्त उन विद्यालयों की सूची जो इस ऑनलाइन दाखिला प्रक्रिया में सम्मिलित किये गए हैं, उस सूची को निम्नलिखित लिंक के ज़रिये सूची को डाउनलोड कर सकते हैं।
- Download: EWS-DG Admission Delhi 2023 Schools List PDF
- सभी ईडब्ल्यूएस / डीजी श्रेणी के आवेदक नर्सरी / केजी / क्लास के लिए आवेदन फॉर्म भरने से पहले स्कूलों की पूरी सूची की जांच कर सकते हैं और उस सूची के अनुसार स्कूल का चयन कर सकते हैं।
ईडब्ल्यूएस / डीजी / विकलांग एडमिशन दिल्ली 2023-2024 महत्वपूर्ण तिथियां | EWS Admission Date 2023-2024
- ईडब्ल्यूएस / डीजी / विकलांग एडमिशन दिल्ली 2023 के लिए आवेदन फॉर्म भरने के लिए महत्वपूर्ण तिथियां निम्नलिखित अनुसार है:-
- EWS / DG / Disabled Admission Delhi 2023 Important Dates – नीचे निजी मान्यता प्राप्त संस्थानों में नर्सरी, केजी और कक्षा 1 में ईडब्ल्यूएस / डीजी / विकलांग प्रवेश के लिए पूर्ण प्रवेश अनुसूची है:
ईडब्ल्यूएस / डीजी एडमिशन 2023-24 ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि | फरवरी 2023 |
ईडब्ल्यूएस / डीजी प्रवेश पत्र/आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि | फरवरी 2023 |
EWS / DG आवेदकों के लिए पहला कम्प्यूटरीकृत ड्रॉ निकलने की तिथि | फरवरी 2023 |
कम्प्यूटरीकृत ऑनलाइन प्रवेश पंजीकरण फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 25 फरवरी को 25% सीटों (विकलांगों के लिए 3% सीटें) के लिए आरक्षित की गयी हैं।
नर्सरी में प्रवेश की पात्र आयु सीमा 3 से 5 वर्ष तय की गयी है, केजी 4 से 6 वर्ष और कक्षा 1 से 31 मार्च 2023 तक 5 से 7 वर्ष निर्धारित की गयी है। आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर उम्मीदवार पंजीकरण / लॉगिन और ईडब्ल्यूएस / डीजी प्रवेश 2023 के लिए आवेदन का विलोपन कर सकते हैं और अपने बच्चे को प्राइवेट स्कूल में एडमिशन दिलवा सकते हैं। उम्मीदवार DSEAR 1973 के तहत मान्यता प्राप्त स्कूलों की सूची और RTE अधिनियम, 2009 के तहत मान्यता प्राप्त स्कूलों की जाँच भी कर सकते हैं और आवश्यकता अनुसार फॉर्म भर सकते हैं।
Delhi Government Scheme | Graduation Course | Sarkari Yojana | India Top Exam | Excel Tutorial |
Mere bete ka adhar number final submit print out me nahi aaya hai to kya application r
Cancel ho jayega kya pls reply me
pls reply me