हरियाणा ओल्ड एज पेंशन स्कीम का शुभारंभ हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी द्वारा वृद्धजनों को वित्तीय सहायता देने के लिए किया गया है। इस योजना के अंतर्गत हरियाणा राज्य के 60 वर्ष या उससे अधिक उम्र के वृद्धजन नागरिकों को 1800 रुपए मासिक पेंशन आर्थिक सहायता के रूप में राज्य सरकार द्वारा प्रदान किया जाएगा। इस वृद्ध अवस्था पेंशन योजना के अंतर्गत राज्य के बूढ़े लोग सरकार की तरफ से पेंशन राशि प्राप्त करके अपनी वृद्धावस्था में आजीविका में सुधार कर सकेंगे। बुढ़ापे में उन्हें किसी का सहारा नहीं लेना पड़ेगा। हरियाणा की राज्य सरकार पेंशन पाने वाले वृद्ध जनों को नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से पेंशन प्राप्त करने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। राज्य के वृद्ध जनों पेंशन प्राप्त करने के लिए बैंकों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। अब पेंशन लाभार्थी अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र के माध्यम से अपनी मासिक पेंशन की धनराशि बड़े ही आसानी से प्राप्त कर सकेंगे।
हरियाणा ओल्ड एज पेंशन स्कीम का उद्देश्य | Haryana Vridha Pension Yojana 2023 : Objectives
हरियाणा ओल्ड एज पेंशन योजना का उद्देश्य यह है कि देश में बूढ़े लोगों की स्थिति बहुत ज्यादा बुरी है। हर रोज कोई ना कोई इंसान अपने घरों से अपने मां बाप को निकाल देता है। जिसके कारण वे भूखे प्यासे इधर-उधर भटकते रहते हैं या कई ऐसे लोग हैं जो अपने माता पिता को वृद्धा आश्रम में छोड़ देते हैं। वृद्धावस्था में इन लोगों का कोई सहारा नहीं होता। इसी समस्या को देखते हुए हरियाणा सरकार द्वारा वृद्धावस्था पेंशन योजना को शुरू किया गया है। हरियाणा ओल्ड एज पेंशन योजना के द्वारा पेंशन राशि प्राप्त करके वृद्ध बुढ़ापे में अच्छे से जीवन व्यतीत कर सकेंगे। इस योजना के द्वारा वृद्धजन आत्मनिर्भर बन सकेंगे।
हरियाणा ओल्ड एज पेंशन योजना के लाभ | Haryana Vridha Pension Yojana 2023 : Benefits
- इस योजना का लाभ हरियाणा के सभी वृद्धजन उठा सकेंगे।
- हरियाणा ओल्ड एज पेंशन योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक की उम्र 60 वर्ष या फिर इससे ज्यादा होनी चाहिए।
- इस योजना के द्वारा 1800 रुपए प्रति महीना धनराशि पेंशन के रूप में लाभार्थी को दी जाएगी।
- हरियाणा सरकार द्वारा वृद्ध नागरिकों को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के महत्वपूर्ण लक्ष्य से इस योजना का आरंभ किया गया है।
- आवेदक हरियाणा ओल्ड एज पेंशन योजना के तहत खुद भी आवेदन कर सकते हैं या सीएससी केंद्र के माध्यम से भी आवेदन किया जा सकता है।
- इस योजना के माध्यम से हरियाणा के वृद्ध नागरिकों के जीवन में सुधार आ जाएगा।
हरियाणा ओल्ड एज पेंशन स्कीम की विशेषताएं | Haryana Vridha Pension Yojana 2023 : Features
- हरियाणा राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी द्वारा वृद्धावस्था पेंशन योजना की शुरुआत की गई है।
- इस योजना के माध्यम से मिलने वाली पेंशन राशि सीधा DBT ( डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर)के माध्यम से लाभार्थी के खाते में सरकार द्वारा भेज दी जाएगी।
- इस योजना के तहत इस साल 250 रुपए की वृद्धि की गई है, जिसके बाद अब यह पेंशन राशि 2500 रुपए बुजुर्ग प्राप्त कर सकेंगे।
- आवेदक इस योजना का आवेदन ऑफलाइन और ऑनलाइन माध्यम से कर सकेंगे।
- ऑनलाइन आवेदन माध्यम द्वारा आवेदक के पैसे और समय दोनों की बचत होगी।
- इस योजना के द्वारा बुजुर्ग लोग आत्मनिर्भर बन सकेंगे, जिससे जीवन में सुधार आएगा।
हरियाणा ओल्ड एज पेंशन योजना के लिए पात्रता | Haryana Vridha Pension Yojana 2023 : Eligibility
- हरियाणा ओल्ड एज पेंशन पाने के लिए आवेदक का किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक में सेविंग अकाउंट होना चाहिए।
- आवेदक हरियाणा राज्य का स्थाई रूप से निवासी होना चाहिए।
- आवेदन करने के लिए आवेदक बुजुर्ग महिला या पुरुष की उम्र 60 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
- इस योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक के परिवार की साल भर की आय 2 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
- बुजुर्ग योजना के पात्र तभी बन सकेंगे, जब वह किसी अन्य योजना का लाभ ना ले रहे हो।
हरियाणा ओल्ड एज पेंशन योजना के लिए दस्तावेज | Haryana Vridha Pension Yojana 2023 : Required Documents
- आधार कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड
- स्थाई निवास प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड
- इनकम सर्टिफिकेट
- आयु प्रमाण पत्र
- बैंक पासबुक
- पासपोर्ट साइज फोटो
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
हरियाणा ओल्ड एज पेंशन योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया | Haryana Vridha Pension Yojana 2023 Registration Process
हरियाणा ओल्ड एज पेंशन योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया | Haryana Old Age Pension Yojana Offline Registration
- सबसे पहले आवेदक को सीएससी सेंटर जाना होगा।
- सीएससी केंद्र में आवेदक को सीएससी संचालक से वृद्धावस्था पेंशन योजना के अंतर्गत आवेदन करने की जानकारी देनी होगी।
- इसके बाद आवेदक को सीएससी संचालक को सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज जमा करवाने होंगे।
- इसके बाद संचालक द्वारा आवेदक का फार्म भर दिया जाएगा।
- आवेदक को संचालक को भरे जाने वाले सभी विवरण प्रदान करने होंगे।
- फार्म भरने के बाद संचालक द्वारा आवेदक को एक रेफरेंस नंबर प्रदान किया जाएगा।
- आवेदक को इस नंबर को संभाल कर रखना होगा।
- रेफरेंस नंबर के माध्यम से आवेदक अपने आवेदन की स्थिति देख सकेंगे।
हरियाणा ओल्ड एज पेंशन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया | Haryana Old Age Pension Yojana 2023 : Online Registration
- हरियाणा ओल्ड एज पेंशन योजना के ऑनलाइन आवेदन के लिए सबसे पहले आवेदक को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- जिसके बाद आवेदक को होम पेज पर अप्लाई ऑनलाइन फॉर पेंशन स्कीम के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- क्लिक करने के बाद अगले पेज पर आवेदक के सामने दो ऑप्शन आ जाएंगे कि वह स्वयं आवेदन करना चाहते हैं या आपने देखी कॉमन सर्विस केंद्र पर जाकर आवेदन करना चाहते हैं।
- यहां पर आवेदक को स्वयं आवेदन करने के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद अगले पेज पर आवेदन फार्म को डाउनलोड करने का ऑप्शन दिखाई देगा, जिस पर आवेदक को क्लिक करना होगा ।
- अब आवेदक को नए पेज पर डाउनलोड एप्लीकेशन फॉर्म फॉर ओल्ड एज सम्मान एलाउंसके ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- क्लिक करने के बाद आवेदक का वृद्धावस्था का आवेदन फार्म डाउनलोड हो जाएगा, जिसका आवेदक को प्रिंट आउट लेना होगा।
- इसके बाद फार्म में पूछे गए सभी जानकारी जैसे- जिला, ग्राम, तारीख, आवेदक का नाम, वार्ड, शहर, पति या पिता का नाम, उम्र, जन्मतिथि, अपना पता, पिन कोड, कैटेगरी, मोबाइल नंबर आदि भरना होगा।
- इसके बाद आवेदक फार्म को किसी ऑथराइज्ड अथॉरिटी के पास वेरीफाई करवा कर हस्ताक्षरित करवाना होगा।
- अब आवेदक को अपने आवेदन फार्म को स्कैन करना होगा और इसके साथ फार्म में मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेजों को भी कंप्यूटर या मोबाइल पर स्कैन करना होगा।
- अब आवेदक को सरल पोर्टल पर जाकर अपनी लॉगिन आईडी बनानी होगी।
- लॉगइन आईडी बनाने के लिए आवेदक को यूजरनेम, पासवर्ड और कैप्चा कोड को भरना होगा।
- इसके बाद आवेदक को लॉगइन पर क्लिक करना होगा, इसके बाद आवेदक को अप्लाई फॉर सर्विसेज के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अब आवेदक को ओल्ड एज पेंशन योजना हेतु सिटीजन रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना होगा और नागरिकों पंजीकरण का फार्म अच्छे से भरना होगा।
- आवेदक को इसके साथ मांगे गए डाक्यूमेंट्स को भी अपलोड करके सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
- जिसके बाद आवेदक को रेफरेंस नंबर दे दिया जाएगा ,जिसे आवेदक को याद रखना होगा।
- इसके बाद आवेदक को आवेदन फार्म का प्रिंटआउट लेकर ब्लॉक या DSWO ( डिस्टिक सोशल वेलफेयर ऑफिस) में जाकर जमा करवाना होगा।
हरियाणा ओल्ड एज पेंशन योजना के लिए हेल्पलाइन नंबर
यदि किसी आवेदक को किसी प्रकार की शिकायत करनी होगी या किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करनी होगी, तो वह नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके संपर्क कर सकते हैं या ईमेल आईडी के द्वारा मैसेज भेज सकते हैं।
फोन नंबर-0172-2713277, 2715090
ईमेल आईडी- [email protected]
पता- डिपार्टमेंट ऑफ सोशल जस्टिस एंड एंपावरमेंट, हरियाणा, SCO 20-27 3rd फ्लोर ,LIC जीवन डीप बिल्डिंग, सेक्टर 17A, चंडीगढ़
हरियाणा ओल्ड एज पेंशन स्कीम के द्वारा राज्य सरकार उन सभी वृद्धों की सहायता करेगी। जिनका बुढ़ापे में आय का कोई साधन नहीं होता। उन लोगों के लिए राज्य सरकार ने किसी योजना का आयोजन किया है। इस योजना के अंतर्गत बूढ़े लोग आवेदन करके सरकार की तरफ से दी जाने वाली पेंशन का लाभ ले सकेंगे। इस योजना द्वारा वृद्ध लोगआत्मनिर्भर बन सकेंगे।
Haryana Sarkari Yojana | ग्रेजुएशन कोर्स | सरकारी योजनाएं |