प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना 2022 | Laghu Vyapari Mandhan Yojana 2022 | Laghu Vyapari Mandhan Yojana Registration, Online Status, Form
प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना छोटे व्यापारियों, खुदरा विक्रेताओं, छोटे कारोबारियों आदि के लिए 60 वर्ष के बाद मासिक पेंशन योजना है। इस योजना के द्वारा सरकार ने छोटे कारोबारियों को सामाजिक सुरक्षा देने की पहल की है। प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना के अंतर्गत 60 वर्ष के आयु के छोटे कारोबारियों,दुकानदारों,खुदरा विक्रेताओं को 3000₹ मासिक पेंशन सरकार द्वारा देने की घोषणा किया गया है। इसके लिए सरकार ने बजट में 750 करोड़ ₹ का प्रावधान किया है।
प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना 2022 हेतु पात्रता | Laghu Vyapari Mandhan Yojana 2022 | Eligibility
प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना के लिए योग्यता या पात्रता निम्नलिखित है :
जिन भी लघु व्यापारी का सालाना टर्नओवर 5 लाख ₹ या उससे कम हो वैसे छोटे व्यापारी, दुकानदार, खुदरा विक्रेता सभी लोग इस योजना के लिए पात्र हैं।
इस योजना का लाभ 18 वर्ष से 40 वर्ष के लघु उद्यमी ही उठा सकते हैं।
प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज| Laghu Vyapari Mandhan Yojana 2022 : Required Documents
प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना के लिये निम्नलिखित दस्तावेज आवश्यक है:-
जीएसटीरजिस्ट्रेशन नम्बर: प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना चूँकि 1.5 लाख ₹ से कम सालाना टर्नओवर वाले छोटे कारोबारियों के लिए है। अतः इसके प्रमाण के लिए जीएसटी रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है।
बैंक का पासबुक: इस योजना के अंतर्गत लाभार्थियों द्वारा दी जानेवाली प्रीमियम और 60 वर्ष की आयु एवं उसके बाद सरकार द्वारा लाभार्थियों को दी जाने वाली पेंशन सभी कुछ बैंक के खातों के माध्यम से होना है अतः बैंक का पासबुक होना जरुरी है।
आधारकार्ड: आवेदक की पहचान, पता, उम्र आदि की जानकारी आधार के माध्यम से ही होता है अतः आधार एक आवश्यक दस्तावेज है।
पासपोर्ट साइज फोटो।
प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना 2022 की विशेषताएँ | | Laghu Vyapari Mandhan Yojana 2022 : Features
छोटेकारोबारियोंकोवृद्धावस्थामेंआत्मनिर्भरताप्रदानकरना: बहुत से छोटे-छोटे कारोबारी जो युवावस्था में तो अपनी खून-पसीने की कमाई कर जीविकोपार्जन करते हैं, लेकिन इनकी कमाई इतनी नहीं होती क़ि वृद्धावस्था में आराम से जीवन-यापन कर सके। वृद्धावस्था में ऐसे लोग आर्थिक रूप से किसी के मोहताज न बने, इसके लिए सरकार ने प्रधानमंत्रीलघुव्यापारीमानधनयोजनाकेतहतपेंशनकीशुरुआतकीहै। ताकि ऐसे लोग समाज में अपनी आत्मसम्मान और प्रतिष्ठा के साथ वृद्धवस्था का जीवन गुज़र सकें।
इसयोजनामेंशामिलव्यापारी: इस योजना के अंतर्गत छोटे व्यापारी, जीवन बीमा एजेंट, रियल स्टेट ब्रोकर, छोटे ढाबे या छोटा रेस्तरां चलने वाले लोगों को रखा गया है।
पेंशनयोजना: इस योजना के तहत वृद्धावस्था यानि 60 वर्ष से ऊपर होने पर लाभान्वित को 3000₹ प्रति माह पेंशन राशि सरकार द्वारा उपलब्ध करवाया जायेगा।
नोडलएजेंसी: नोडल एजेंसी के रूप में भारतीयजीवनबीमा को रखा गया है, ताकि वो लाभार्थी को पेंशन मुहैया करवाए। और साथ में ही वह सेंट्रल रिकॉर्ड कीपिंग एजेंसी के रूप में भी कम करेगी।
इस योजना के अन्तर्गत लाभार्थी और केंद्र सरकार द्वारा लाभार्थी के बैंक खाते में 50-50प्रतिशत राशि प्रीमियम भरे जायेंगे। पेंशन लाभार्थी के बैंक अकाउंट में सीधे भेजे जाएँगे।
यदि कोई व्यक्ति केंद्र सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली राष्ट्रिय पेंशन योजना के अन्तर्गत आता है या कर्मचारी राज्य बिमा अधिनियम 1948 के तहत कर्मचारी राज्य बीमा योजना में शामिल है या कर्मचारी भविष्य निधि मिसलेनियस प्रोविजन एक्ट के तहत कर्मचारी भविष्य निधि योजना में शामिल है और साथ ही वह आयकर भरता है तो ऐसे व्यक्तियों को इस योजना में शामिल होने की अनुमति नहीं दी गई है।
प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना के लिए अवेदां कैसे करें| Laghu Vyapari Mandhan Yojana 2022 : Registration
इस योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक को अपने पास के कॉमन सर्विस सेंटर में जाकर फॉर्म लेना होगा। इसके लिए सरकार ने 3.25 लाख कॉमन सर्विस सेंटर का चुनाव किये हैं।
कॉमन सर्विस सेंटर से फॉर्म प्राप्त करने के बाद उसमे माँगी गई पूरी जानकारी को अच्छी तरह से भर दें। फॉर्म के साथ माँगी गई आवश्यक दस्तावेजो की फोटो कॉपी संलग्न कर दें। फिर फॉर्म को सर्विस सेंटर में जाकर उसे जमा कर दें।
जब आप प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना का फॉर्म भर्र्ट हैं तो आपको इसके प्रीमियम का पहला किश्त नगद ही जमा करना होगा। इसके बाद कॉमन सर्विस सेंटर से आपको एक पेंशन कार्ड दिया जायेगा। उस पेंशन कार्ड का अपना एक यूनिक नम्बर होता है जिसके द्वारा आप जमा की गई राशि और सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना के लिए ऑनलाइन अवेदां| Laghu Vyapari Mandhan Yojana 2022 : Online Registration
कॉमन सर्विस सेंटर के अलावे आप इस योजना के पोर्टल पर जाकर खुद से रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन दे सकते हैं। सरकार ने प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना के पेंशन लेने हेतु आवेदन के लिए अपना आधिकारिक पोर्टल लॉन्च किया है।
सर्वप्रथम आपको इस योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
वेबसाइट पर जाने के बाद क्लिक हियर अप्लाई पर क्लिक करें।
जैसे ही उसपर क्लिक करेंगे आपके सामने दो विकल्प दिखेंगे। एक Self Enrollment और दूसरा CSC VLE का विकल्प रहेगा।
अब आपको पहले विकल्प Self Enrollment पर क्लिक करें। इसके बाद आपसे आपका मोबाइल नम्बर माँगा जायेगा। मोबिल नम्बर डालकर प्रोसीड बटन पर क्लिक करे तत्पश्चात आपके मोबाइल पर एक ओटीपी जायेगा। OTP डालते ही आपके सामने फॉर्म खुल जायेगा।
अब फॉर्म में मांगी गई सारी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ कर भर दें। इस तरह आपका आवेदन स्वीकार हो जायेगा।
उत्तराखंड मुख्यमंत्री आंचल अमृत योजना – बच्चों के लिए पोषक दूध योजना 2022 | Uttarakhand Mukhyamantri Amrit Anchal Yojana 2022, Benefits, Eligibility, Registration
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी द्वारा 13 मार्च 2020 को मुख्यमंत्री आंचल…
3 hours ago
Punjab Sarkari Yojana
पंजाब सरबत सेहत बीमा योजना 2022 | Punjab Sarbat Sehat Bima Yojana 2022, Registration, Benefits, Eligibility
नमस्कार दोस्तों आप सभी का हमारे ब्लॉक पर हार्दिक स्वागत है। दोस्तों आज हम आपको…