नमस्कार दोस्तों आजकल सरकार ने लगभग सभी प्राइवेट सेक्टर में EPF / PF की सुविधा अनिवार्य कर दिया है जिससे किसी भी एम्प्लॉय को रिटायर होने पर उसका जमा किया हुआ PF का पैसा मिल जाता है और वो आसानी से अपना आगे का जीवन यापन कर सकते हैं तो दोस्तों इस लेख में हम आपको ऑनलाइन PF निकलने के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने जा रहे हैं, कृपया इस लेख को ध्यान पूर्वक पढ़े।
दोस्तों यदि आपको PF के पैसो की बहुत आवश्यकता है और आप जल्दी से जल्दी PF के पैसे निकलना चाहते हैं तो आप सही जगह पे आये हो क्योकि हम अपनी इस पोस्ट के मध्यम से PF का पैसा निकालने की जानकारी मोहया करा रहे है जिससे आप लगभग 3 दिनों में अपना PF का सारा पैसा निकाल सकते हैं।
दोस्तों, हमने पिछले कुछ सालो में बहुत सारे लोगो की PF पैसा निकालने में मदद की है दोस्तो आप ऑनलाइन माध्यम से बहुत आसानी से PF का पैसा निकाल सकते जो कि बहुत आसान प्रक्रिया है। जिससे आपको EPFO ऑफिस के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।
आपको नीचे दे हुई सारे जानकारी ध्यान से पढ़नी है और नीचे दिए गए स्टेप बहुत सावधानी से फॉलो करने है जिससे आप भी बहुत सरलता से अपने PF के पैसे को निकाल सकते हैं।
PF अकाउंट से पैसे निकालने से पहले नीचे दिए गए कुछ महत्वपूर्ण बिंदु आपके अकाउंट में आवश्य होने चाहिए ।
- UAN Active: दोस्तों यदि आपका UAN Active नही है तो आप सबसे पहले अपना UAN Activate करे जो की बहुत आवश्यक है, आप UAN Activation के लिए हमारे इस पोस्ट “UAN Account Active” को पढ़े । UAN Activation होने के तथपश्चात आपको अपने PF खाते के पैसे जांचने में सुविधा होगी, अगर आपको ऑनलाइन PF balance चेक करना है तो आप हमारे पोस्ट “PF Balance” को पढ़कर भी अपनी पासबुक चेक कर सकते हैं।
-
UAN Account KYC: अगर आपको PF Withdrawal करना है तो आपके UAN Account की KYC जरूर Update होनी चाहिए।
यहाँ पर KYC का अर्थ है आपके UAN Account के साथ Aadhar Card, Pan Card, Bank Details आदि का Link होना और Verify होना। यदि आपके UAN Account में KYC अपडेट नही है तो आप आसानी से UAN Account में login करके KYC को जोड़ सकते है। - Mobile Number: अगर आपको PF Withdrawal करना है तो आपके UAN Account में आपका एक्टिव Mobile Number का जुड़ा होना बहुत जरूरी है। यदि अभी तक आपके UAN खाते में Mobile Number add नही है तो आप अपने UAN Account में Login करके Mobile Number add कर सकते हैं। जो बहुत आसान प्रकिया है ।
- Date of joining (DOJ) और Date Of Exit (DOE): यह अंतिम और बहुत महत्वपूर्ण बिंदु है, यदि आपको PF का पूरा पैसा निकलना है तो आपके UAN Account में Date of joining (DOJ) और Date Of Exit (DOE) का दर्ज होना बहुत जरूरी है इसके बिना आप PF का पूरा पैसा नही निकाल सकते हैं। तो यदि आपके UAN खाते में Date Of Exit और Date of joining दर्ज नहीं है तो आप अपनी कंपनी के HR डिपार्टमेंट में Contact कर सकते हो जिससे वो आपके EPF Account में Date Of Joining और Date Of Exit सम्मलित कर देंगे ।
ऊपर दी गई सारी जानकारी अपडेट होने पश्चात् आप आसानी से अपने PF अकाउंट से ऑनलाइन पैसे निकाल सकते हैं ।
दोस्तों चलिए अब यहाँ से PF अकाउंट से पैसे withdrawal करने का प्रोसेस शुरू करते हैं।
ऑनलाइन PF कैसे निकाले | Online PF Withdrawal Process | Online PF Kase Nikale
जैसा की हम आपको पहले ही बता चुके हैं PF से ऑनलाइन पैसे निकालना अब बहुत ही आसान हो गया है, इसके लिए आपको सिर्फ एक ऑनलाइन फॉर्म भरने के आवश्यकता होती है फॉर्म भरने के स्टेप हमने नीचे दिए हुए हैं आप बहुत आसानी से इन स्टेप को फॉलो करके अपना PF का पैसा निकाल सकते हैं।
स्टेप-1: सबसे पहले आपको EPFO की Official Website पर जाना होगा और अपना UAN नंबर और Password टाइप करके अपने PF खाते में Login करना होगा।
जैसा की आप नीचे दी गई की इमेज में देख सकते हो।
स्टेप-2: UAN अकाउंट में Login करने के पश्चात आपको Online Services का विकल्प चुनना होगा, Online Services पर Click करने के पश्चात् Claim (Form-31, Form-19 & Form-10C) पर click करना है।
नीचे दी गई फोटो में आप देख सकते हो
Note: यदि आपके UAN Account में Aadhar Number, PAN Number और Bank की Details Verified नही है तो आप इससे आगे के Steps Follow नही कर पाएंगे इसलिए यह बहुत जरूरी है कि Online PF Claim करने से पहले UAN अकाउंट में KYC जरूर अपडेट हो चुकी हो नहीं तो आप जल्दी से जल्दी KYC को Update कर ले।
स्टेप-3: Claim (Form-31, Form-19 & Form-10C) पर Click करने के पश्चात्, नया पेज खुलने के पश्चात् आपको नए पेज पर आपकी सारी जानकारी दिखेगी जैसे नाम, मोबाइल नम्बर, PAN नम्बर,इत्यादि।
नया पेज खुलने के पश्चात् आपको अपने बैंक खाते के लास्ट के चार डिजिट को लिखकर अपने अकाउंट को Verify करना होता है।
Note: यहाँ पर आपको अपने बैंक खाते का नंबर बहुत सावधानी से जांचकर भरनी है क्योकि इसी बैंक अकाउंट में आपके PF के पैसे आएंगे।
स्टेप-4: जैसे ही आप अपने बैंक एकाउंट को Verify करेंगे उसके पश्चात् आपको Proceed For Online Claim का विकल्प चुनना होगा और उस पर Click करके आपको आगे प्रोसेस करना होगा।
स्टेप-5: अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिस पर आपको अपने Mobile नंबर, UAN नंबर आदि जानकरी मिलेगी, और उसके साथ में आपको Claim का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको Click करना है, और फॉर्म को आगे प्रोसेस करना है।
नए फॉर्म के खुलने के पश्चात् यहां पर आपके पास PF Claim करने के लिए नीचे दिए गए तीन विकल्प दिखाई देंगे।
What is Form 31 | EPF Me Form 31 Kya Hai
यह फॉर्म तब भरा जाता है यदि आप किसी कंपनी में कार्यरत है और आपको किसी कारणवश किसी आवश्यक कार्य के लिए पैसों की जरूरत है तो आप Form 31 भरकर Advance में अपने कुछ पैसे निकाल सकते हैं। इस फॉर्म को भरने के पश्चात् आप केवल उतने ही पैसे अपने PF अकाउंट से निकाल सकते है जितने पैसे आपकी Salary के द्वारा EPF में जमा हुए है आप सिर्फ उतने ही पैसे Form 31 को भरके निकाल सकते है Pension और Employer के सहयोग से जमा हुए पैसों को Form -31 को भरकर नहीं निकाला जा सकता हैं। इस फॉर्म को भरते समय आपको पैसे निकालने का कारण भी बताना होता है।
What is Form 19 | EPF Me Form 19 Kya Hai
इस फॉर्म को भरने के पश्चात् आपके PF अकाउंट का सारा पैसा निकाला जा सकता है, इसलिए इस फॉर्म को आप Final Settlement फॉर्म भी कह सकते हैं। यदि आप अपने PF Account की पूरी अमाउंट निकालना चाहते है तो आपको Form 19 को भरना होगा। अगर आपको
इस फॉर्म को भरना है तो आपके UAN Account की KYC जरूर update होनी चाहिए और उसके साथ साथ जहा से आपने लास्ट नौकरी छोड़ी वहां की Date Of Exit का अपडेट होना बहुत आवश्यक होता है।
What is Form 10c | EPF Me Form 10c Kya Hai
इस फॉर्म को भरने के पश्चात् आप अपने Employer Share से जमा हुए पैसो को withdrawal कर सकते है, और Employer Share के पैसों को अपने PF खाते से निकाल सकते हैं। यह फॉर्म आप तभी भर सकते हैं जब आपने Employee की सेवा कम से कम 9.5 साल की हो या फिर Employee की उम्र 50 साल से कम होनी चाहिए। यदि आप इन दोनों में से किसी भी एक योग्यता के लिए क़्वालीफाई करते है तो आप Form 10C को भरकर Pension के पैसों को भी आसानी से निकाल सकते हैं।
ऊपर दिए गए तीनो फॉर्मो में से आप जो भी फॉर्म भरकर आप PF के पैसे निकलना चाहते है उसका चुनाव करे।
स्टेप-6: Claim फॉर्म का चुनाव करने के पश्चात् आपको अपना Address भरना होता है और इसके पश्चात् EPFO में दी गई Term and conditions को पढ़कर स्वीकार करना होता है, इसके लिए आपको Check Box पर Click करना होगा।
Check Box पर Click करने के पश्चात् नींचे Get Aadhar OTP का विकल्प आएगा जिस पर क्लिक करके आपको अपना फॉर्म आगे प्रोसेस करना है।
स्टेप-7: इसके बाद अगले Step में आपके Mobile पर Aadhar OTP आएगा जिसको भरके आपको अकाउंट Verify करना होता है और फिर EPF Claim फॉर्म को भरके Submit करना होता है।
ऊपर के सभी स्टेप कम्पलीट होने के पश्चात आपके Online PF को आगे प्रोसेस किया जाता है, उसके बाद आपके फॉर्म को EPFO द्वारा वेरीफाई एंड approved किया जाता है, इस फॉर्म को EPF officer Check करेंगे और EPFO के Term और Condition के approve होने के पश्चात् कुछ दिनों में आपका EPF Claim Approve हो जायेगा और PF के सारे पैसे आपके बैंक एकाउंट में Transfer कर दिए जाते हैं।
NOTE : PF फॉर्म भरने के पश्चात 3 से 8 दिनों में आपका फॉर्म सफलतापूर्वक Approved कर लिया जाता है और पैसे सीधे आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए जाते है।
ऑनलाइन PF Claim Status को Track कैसे करें | Online PF Withdrawal Status Check | Online PF Withdrawal Status Check 2021
ऑनलाइन PF निकालने की प्रक्रिया पूरी होने के पश्चात् आप अपने UAN नंबर के द्वारा अपना Claim के Status को चेक कर सकते है, कि आपका PF Claim Approve हुआ या नही।
ऑनलाइन PF Claim status check करने के लिए नीचे कुछ स्टेप दिए गए है जिनको आपको follow करना है ।
- सबसे पहले आपको EPFO की Official Website पर जाना होगा ।
- Official Website पर जाने के पश्चात् Our Services विकल्प का चुनाव करके For Employees के बिकल्प पर Click करें।
- इसके पश्चात नया पेज खुलेगा जिस पर आपको Services Tab के अंदर Know Your Claim Status के बिकल्प पर Click करें।
- Next Step में आपको UAN Number और Captcha कोड भरके Search के बिकल्प पर Click करें।
- इसके पश्चात नया पेज खुलेगा जिस पर आपको Member ID चुनकर View Claim status के बिकल्प पर Click करें।
- इस पेज पर आप अपना Claim Status देख सकते हैं, इसमें आप साफ देख पाएंगे कि आपके Online PF Claim कहा तक प्रोसेस हो चूका हैं।
ऑनलाइन PF अकाउंट से पैसे निकालने का फॉर्म भरने के पश्चात आपको लगभग 40 दिनों तक इंतज़ार करना पड़ सकता है क्योकि इस प्रक्रिया में कभी-कभी 40 दिन का समय लग जाता है उसके पश्चात् आपके पैसे आपके बैंक अकाउंट में आ जायेंगे ।
दोस्तो फॉर्म भरने से लेकर आपके खाते में PF का पैसा आने तक अगर आपको कोई भी समस्या आये तो आप हमसे कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें, आशा है आपको हमारी यह पोस्ट ऑनलाइन PF का पैसा कैसे निकाले जरूर पसंद आयी होगी धन्यबाद ।
सरकारी योजनाएं | ग्रेजुएशन कोर्स |