प्रधानमंत्री आजीविका ग्रामीण एक्सप्रेस योजना की शुरुआत भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गयी है। इस प्रधानमंत्री आजीविका ग्रामीण एक्सप्रेस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण को सहायता देना है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कहा था कि किसानों की आय को दोगुनी करने के लिए आजीविका ग्रामीण एक्सप्रेस योजना एक वरदान साबित होगी। क्या आपको पता है केंद्र सरकार बहुत जल्द ग्रामीण क्षेत्रों में सस्ती परिवहन सेवा देने के लिए आजीविका ग्रामीण एक्सप्रेस योजना शुरू करने वाली है। इतना ही नहीं इस प्रधानमंत्री आजीविका ग्रामीण एक्सप्रेस योजना के तहत देश के सभी गांवों को ब्लॉक मुख्यालयों से जोड़ने के लिए परिवहन सेवा शुरू की जाएगी। इस कार्य के लिए केंद्र सरकार स्वयं सहायता समूहों की मदद लेगी। इस बात जानकारी खुद ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने संसद में दी। ग्रामीण विकास मंत्रालय की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के अनुसार स्वयं सहायता समूह या उनके सदस्यों को वाहन खरीदने के लिए 6.50 लाख रुपए का ब्याजमुक्त लोन दिया जाएगा। इन रुपयों से ई-रिक्शा, थ्री व्हीलर या फिर फोर व्हीलर खरीदकर परिवहन सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
प्रधानमंत्री आजीविका ग्रामीण एक्सप्रेस योजना 2022 | PM Ajeevika Gramin Express Yojana 2022
योजना का नाम: प्रधानमंत्री आजीविका ग्रामीण एक्सप्रेस योजना
योजना की घोषणा: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
संबंधित विभाग: ग्रामीण विकास मंत्रालय
योजना के लाभार्थी: देश के ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोग
ऑफिसियल वेबसाइट: https://aajeevika.gov.in/
जाने प्रधानमंत्री आजीविका ग्रामीण एक्सप्रेस योजना 2022 के मुख्य उद्देश्य | PM Ajeevika Gramin Express Yojana 2022
- इस प्रधानमंत्री आजीविका ग्रामीण एक्सप्रेस योजना का मुख्य उद्देश्य है देश के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में यातायात सेवाओ को मजबूत करना।
- इस प्रधानमंत्री आजीविका ग्रामीण एक्सप्रेस योजना का उद्देश्य है शहरी क्षेत्रों को ग्रामीण ब्लाक से जोड़न। इस योजना के अंतर्गत सभी बेरोजगार लोगो को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।
- इस प्रधानमंत्री आजीविका ग्रामीण एक्सप्रेस योजना के तहत इस लोन पर आपसे कोई भी ब्याज नहीं लिया जाएगा। जितना पैसा आपको दिया जाएगा उतना ही आपको सरकार को लोटना होगा।
- इस प्रधानमंत्री आजीविका ग्रामीण एक्सप्रेस योजना के तहत सरकार द्वारा यह उम्मीद की जा रही है कि इस योजना से लोगो को लाभ मिल सके और उन्हें रोजगार भी प्राप्त होंगे। इस प्रधानमंत्री आजीविका ग्रामीण एक्सप्रेस योजना के अंतर्गत सरकार देश के सभी राज्यों के ग्रामीण इलाको में रहने वालो लोगो को लाभ देगी।
- इस प्रधानमंत्री आजीविका ग्रामीण एक्सप्रेस योजना का उद्देश्य यह है कि देश का हर एक वो राज्य जो अभी तक यातायात के साधनों की सुविधा से वंचित है वह भी सस्ती और आराम दायक यातायात सुविधा का लाभ उठा सके।
जाने प्रधानमंत्री आजीविका ग्रामीण एक्सप्रेस योजना 2022 के लाभ | PM Ajeevika Gramin Express Yojana 2022 : Benefits
- प्रधानमंत्री आजीविका ग्रामीण एक्सप्रेस योजना के तहत सहायता समूहों को सहायता प्रदान की जाएगी।
- इस प्रधानमंत्री आजीविका ग्रामीण एक्सप्रेस योजना का मुख्य उद्देश्य बाजार शिक्षा और स्वास्थ्य सहित प्रमुख सेवाओं और सुविधाओं के साथ दूरदराज के गमों को एक दूसरे के साथ जोड़ना है।
- इस प्रधानमंत्री आजीविका ग्रामीण एक्सप्रेस योजना द्वारा ई-रिक्शा, 3 और 4-व्हीलर मोटर परिवहन वाहनों जैसी एक सुरक्षित, सस्ती और समुदाय निगरानी सहित ग्रामीण परिवहन सेवाएं प्रदान की जाएंगी।
- इस प्रधानमंत्री आजीविका ग्रामीण एक्सप्रेस योजना के तहत सामुदायिक आधार संगठन अपने स्वयं के कोष से स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को वाहन खरीदने के लिए ब्याज रहित ऋण प्रदान करेगा।
- इस प्रधानमंत्री आजीविका ग्रामीण एक्सप्रेस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में महिला किसानों के लिए कृषि और गैर-कृषि आधारित आजीविका को बढ़ावा देने के लिए समर्पित घटक सहित महिला सशक्तिकरण होगा। देश के 17 राज्यों के 5209 गांवों में 79,814 उद्यम स्थापित करने की परियोजनाओं को मंजूरी दी गई हैं।
प्रधानमंत्री आजीविका ग्रामीण एक्सप्रेस योजना 2022 के लिए जरूरी दस्तावेज़ | PM Ajeevika Gramin Express Yojana 2022 : Required Documents
- आवेदक भारतीय निवासी होना चाहिए
- आवेदक का आधार कार्ड
- आवेदक का वोटर आईडी कार्ड
- आवेदक का पहचना पत्र
- आवेदक का निवास प्रमाण पत्र
- आवेदक का मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
प्रधानमंत्री आजीविका ग्रामीण एक्सप्रेस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन | PM Ajeevika Gramin Express Yojana 2022 : Online Application
- अगर आप प्रधानमंत्री आजीविका ग्रामीण एक्सप्रेस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो इसके लिए सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना पड़ेगा।
- ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा। यहाँ आपको लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जायेगा।
- इस पेज पर आपको लॉगिन फॉर्म दिखाई देगा। आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको अगले पेज पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म मिल जायेगा।
- यहाँ आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे नाम, यूजरनाम, इमेल एड्रेस, पासवर्ड, कांटेक्ट नंबर आदि भरना होगा।
- सारी जानकारी भरने के बाद क्रीट न्यू अकाउंट पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको प्रधानमंत्री आजीविका ग्रामीण एक्सप्रेस योजना के तहत आवेदन करना होगा।
- इसके लिए आपको एक फॉर्म भरना होगा जिसमे आपसे पूछी गयी सभी जानकारी भरनी होगी और मगे गए सभी दस्तावेज अपलोड करने होंगे। उसके बाद आपको समिट बटन पर क्लिक करना होगा।
सरकारी योजनाएं | ग्रेजुएशन कोर्स |