PM Yojana

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना 2021 | Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan Yojana 2021 | Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan Yojana 2022 | Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan Yojana Registration

असंगठित क्षेत्रों के कर्मचारियों को समय पर पेंशन उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना की शुरुआत की गई है। प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के अंतर्गत असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले  कामगारों/  श्रमिकों जैसे ड्राइवर रिक्शा चालक मोची दर्जी घरों में काम करने वाले नौकर ईट भट्टा कर्मकार आदि जैसे जिनकी मासिक आमदनी ₹15000 से कम है, उन्हें इस योजना के अंतर्गत लाभ पहुंचाने की कोशिश की गई है।

Contents hide

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना की शुरुआत 15 फरवरी 2019 को की गई। इस योजना की घोषणा भारत के केंद्रीय मंत्री श्री पीयूष गोयल जी द्वारा की गई। इस योजना की घोषणा करते वक्त उन्होंने कहा कि इस योजना से गरीब लोगों को मदद पहुंचाई जाएगी।

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना 2021 का उद्देश्य | Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan Yojana 2021 : Objectives

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना को देश के अंदर शुरू करने का एकमात्र उद्देश्य यही है कि 15000 से कम आमदनी में काम करने वाले गरीब मजदूरों को पेंशन जैसी सुविधा उपलब्ध करवाई जाए और उन्हें भी आर्थिक मदद पहुंचाई जाए।

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभ | Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan Yojana 2021 : Benefits

  • इस योजना के अंतर्गत असंगठित क्षेत्र के 60 साल की आयु पूरी कर चुके कामगारों को हर महीने कम से कम ₹3000 की पेंशन प्रदान की जाएगी।
  • इस योजना के अंतर्गत जिन व्यक्तियों की आमदनी 15000 उन्हें योजना का लाभ हर महीने पहुंचाया जाएगा।
  • इस योजना के अंतर्गत श्रमिकों को एक श्रमिक कार्ड प्रदान किया जाएगा और उसी कार्ड के माध्यम से उन्हें लाभ भी पहुंचाया जाएगा।
  • इस योजना के अंतर्गत मिलने वाली पेंसिल से बुजुर्ग लाभार्थी अपना जीवन यापन आसानी से कर पाएंगे और अपनी आर्थिक जरूरतों को भी पूरा कर पाएंगे।
  • श्रम योगियों को इस योजना के अंतर्गत आत्मनिर्भर बनाने तथा सशक्त बनाने की कोशिश की जाएगी।
  • इस योजना के अंतर्गत कई अन्य योजनाएं जैसे कि एलआईसी, ईपीएफओ, ईएसआईएस आदि भी चलती रहेंगी।
  • इस योजना के अंतर्गत यदि पेंशन पाने के दौरान लाभार्थी की मृत्यु हो जाती है तो उस व्यक्ति की पेंशन की 50 फीट की धनराशि उसके जीवन साथी को सौंप दी जाएगी और पेंशन के रूप में दी जाएगी।
  • इस योजना के अंतर्गत जितना योगदान आम व्यक्ति करेगा सरकार भी उसके अकाउंट में उतना ही योगदान देगी।
  • इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा दी जाने वाली पेंशन राशि डायरेक्ट आवेदक के बैंक खाते में जमा करवाई जाएगी।

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के लाभार्थियों की सूची | Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan Yojana 2021 : Beneficiary List

छोटे और सीमांत किसान भूमिहीन मजदूर/ श्रमिक
मछुआरे पशुपालन
ईट भट्टा और पत्थर खदानों में काम करने वाले मजदूर पैकिंग करने वाले श्रमिक
निर्माण क्षेत्र में कार्य करने वाले मजदूर आधारभूत संरचनाओं में काम करने वाले मजदूर
चमड़े के कारीगर बुनकर
सफाई कर्मचारी घरेलू कार्य करने वाले
सब्जी तथा फल बेचने वाले प्रवासी श्रमिक इत्यादि

प्रधानमंत्री श्रमिक योगी मानधन योजना से जुड़े अन्य तथ्य

  • इस योजना का सफलसंचालन भारतीय जीवन बीमा निगम एवं भारतीय जीवन बीमा निगम नोडल एजेंसी के तहत किया जा रहा है।
  • इस योजना के द्वारा लाभार्थी द्वारा मासिक प्रीमियम भी एलआईसी कार्यालय में ही जमा करवाया जाता है और योजना के पूरा होने के पश्चात लाभार्थी को मासिक पेंशन भी एलआईसी द्वारा ही प्रदान की जाती है।
  • इस योजना के अंतर्गत पेंशन लाभार्थी के अकाउंट में डायरेक्ट ट्रांसफर की जाती है।
  • अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए नजदीकी भारतीय जीवन निगम के कार्यालय से भी संपर्क की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है इसके अतिरिक्त ऑनलाइन वेबसाइट पर विजिट करके भीआवेदक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
  • एक अनुमान के मुताबिक 6 मई के करीब लगभग5 लाख के गरीब लोगों ने अपना पंजीकरण इस योजना के अंतर्गत करवा लिया है।
  • इस योजना के तहत 7 साल की आयु के बाद प्रत्येक व्यक्ति को ₹3000 की पेंशन हर महीने दी जाएगी।
  • लाभार्थी की मृत्यु के बाद पत्नी को आजीवन आधी पेंशन सरकार द्वारा दी जाएगी।
  • लाभार्थियों को मिलने वाली धनराशि डायरेक्ट बचत बैंक खाता जान जनधन अकाउंट से ऑटो डेबिट सुविधा के माध्यम से ट्रांसफर किया जा सकता है।

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के तहत जारी किए गए दिशा निर्देश | PM Shram Yogi Mandhan Yojana 2021 : Guidelines

  • इस योजना का लाभ केवल श्रमिक ही उठा सकते हैं।
  • सरकारी दफ्तरों में काम करने वाले, सरकारी कर्मचारी, कर्मचारी भविष्य निधि, नेशनल पेंशन स्कीम एवं राज्य कर्मचारी बीमा निगम के सदस्य इस योजना के तहत लाभ नहीं उठा सकते।
  • इस योजना में शामिल होने वाले श्रम योगी आयकर दाता नहीं होने चाहिए।
  • 60 साल की आयु के बाद ही श्रमिकों को पेंशन मिलनी आरंभ होगी।
  • इस योजना के तहत खाता बनने के पश्चात आवेदकों को ₹55 से लेकर ₹200 तक निवेश करना होगा।
  • जिन श्रमिकों की मासिक आमदनी ₹15000 से कम है केवल वही श्रमिक इस योजना के अंतर्गत अकाउंट बनवा सकते हैं।
  • 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष की आयु के भीतर ही पंजीकरण करवाया जा सकता है।
  • जिन श्रमिकों की कोई निश्चित आमदनी नहीं है वह भी इस योजना के तहत आवेदन पत्र भर सकते हैं।

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के अंतर्गत एग्जिट तथा पेट्रोल | PM Shram Yogi Mandhan Yojana 2021

यदि कोई व्यक्ति इस योजना को बीच में ही छोड़ देता है तो उस व्यक्ति को निम्नलिखित शर्त का पालन करना होगा:-

  • यदि लाभार्थी 10 साल से पहले इस योजना से बाहर निकलता है तो उसे सेविंग बैंक खाते की दर पर अंशदान दिया जाएगा।
  • लाभार्थी कि यदि किसी भी कारणवश मृत्यु हो जाती है तो उस व्यक्ति के जीवनसाथी को इस योजना के अनुसार पेंशन देना जारी रखा जाएगा।
  • यदि लाभार्थी 10 वर्ष या उससे अधिक की अवधि के बाद इस योजना से बाहर निकलता है तो उस व्यक्ति को अंशदान के साथ-साथ ब्याज के रूप में जो दर तय की गई है उस दर पर अंशदान दिया जाएगा।
  • यदि कोई व्यक्ति 60 साल की आयु से पहले स्थाई रूप से इस योजना को जारी रखने में असमर्थ है तो उसके जीवन साथी को इस योजना के तहत पेंशनदी जाएगी।
  • इसके अतिरिक्त सरकार द्वारा एसएसबी की सलाह पर अन्य निकास प्रावधान भी जारी किए जाते हैं,  जिनका फायदा श्रमिकों को दिया जाता है।

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना 2021 के तहत पात्रता | PM Shram Yogi Mandhan Yojana 2021 : Eligibility

  • आवेदक असंगठित क्षेत्रों के अंतर्गत काम करने वाला श्रमिक/ मजदूर ही होना चाहिए।
  • श्रमिकों की मासिक आमदनी 15,000 से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
  • आवेदक की उम्र 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए और ना ही 40 साल से ज्यादा होनी चाहिए।
  • आवेदक इनकम टैक्स पेयर नहीं होना चाहिए।
  • आवेदक किसी भी सरकारी कार्यालय में सदस्य नहीं होना चाहिए।
  • आवेदक का अकाउंट होना अनिवार्य है।
  • सबके पास एवं आधार संख्या होनी भी आवश्यक है।
  • इस योजना को पूरे देश में लागू किया गया किसी भी राज्य से संबंधित श्रमिक इस योजना के तहत आवेदन कर सकता है।

आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज | PM Shram Yogi Mandhan Yojana 2021 : Required Documents

  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • बैंक खाता पासबुक
  • एड्रेस प्रूफ
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के लिए आवेदन | PM Shram Yogi Mandhan Yojana 2021 : Registration

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के तहत आवेदन करने के लिए ऑफलाइन तथा ऑनलाइन दोनों प्रकार की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है आवेदक अपनी इच्छा अनुसार किसी भी सुविधा का इस्तेमाल करके आवेदन कर सकते हैं। इन दोनों सुविधाओं का  संक्षिप्त वर्णन निम्नलिखित प्रकार है:-

ऑफलाइन प्रक्रिया | Offline Registration

  • सबसे पहले आवेदक को अपने सभी दस्तावेज जैसे कि आधार कार्ड, बैंक की पासबुक, मोबाइल नंबर आदि को किसी निकटतम जन सेवा केंद्र में ले जाना होगा।
  • इसके बाद सभी दस्तावेजों को सीएससी अधिकारी के पास जमा करवाना होगा।
  • इसके पश्चात अधिकारी एकआवेदन पत्र देंगे जिसे आवेदक द्वारा भरने के पश्चात जमा कर लिया जाता है।
  • इस आवेदन पत्र का एक प्रिंट आउट निकाल कर आवेदक को भी दे दिया जाता है, जिसका इस्तेमाल भविष्य में किया जाता है।

ऑनलाइन प्रक्रिया | Online Registration

  • सबसे पहले आवेदक को प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वेबसाइट पर जाने के पश्चात होम पेज पर आवेदक को Click Here to Apply Now के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इस लिंक पर क्लिक करने के पश्चात अगला पेज खुल जाएगा।
  • इस पेज पर आवेदक को Self Enrollmentके ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इस ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात आवेदक को अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
  • मोबाइल नंबर भरने के बाद Proceed के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • बटन पर क्लिक करने के बाद स्क्रीन पर आवेदक को अपना नाम, ईमेल आईडी तथा कैप्चा कोड भरना होगा।
  • यह सारी जानकारी भरने के बाद एक ओटीपी मोबाइल नंबर पर आएगा जिसे सत्यापित करना होगा।
  • ओटीपी सत्यापन के बाद क्लिक करते हीआवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
  • इस आवेदन फॉर्म में आवेदक को मांगी गई सारी जानकारी भरनी होगीतथा जेपीईजी की फॉर्म में आवश्यक दस्तावेज भी अपलोड करने होंगे।
  • वेरिफिकेशन के बाद आवेदन पत्र जमा करना होगा।
  • इसके बाद इस आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल कर भविष्य के लिए सुरक्षित कर लेना होगा।

सीएससी वी एल के माध्यम से आवेदन | Via CSCVL Application

  • सबसे पहले आवेदक को प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज पर क्लिक हियर टू अप्लाई नाव के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इस लिंक पर क्लिक करने के बाद पीएसपीसीएल के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इस लिंक पर क्लिक करने के बादयूजरनेम एवं पासवर्ड का इस्तेमाल करके साइन इन के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • साइन इन करने के बाद योजना के ऑप्शन स्क्रीन पर आ जाएंगे, इन ऑप्शंस में से प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का चयन करना होगा।
  • इस योजना का चयन करने के बाद ऑप्शन पर क्लिक करते ही आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
  • इस आवेदन फॉर्म में मांगी गई सारी जानकारी जैसे कि नाम, ईमेल, एड्रेस, राज्य, जिले आदि जैसी जानकारी भरनी होगी।
  • सारी जानकारी भरने के बाद दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
  • सारे दस्तावेज अपलोड करने के बाद सबमिट क्लिक करते ही आवेदन पत्र जमा हो जाएगा।

संपर्क | Contact | PM Shram Yogi Mandhan Yojana 2021 : Helpline Number

यदि किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो संपर्क करने के लिए एड्रेस एवं हेल्पलाइन नंबर,  ईमेल आईडी भी उपलब्ध करवाई गई है;  जिसका इस्तेमाल करके बड़ी आसानी से अधिकारियों से संपर्क किया जा सकता है और समस्याओं का समाधान प्राप्त किया जा सकता है।

ज्वाइंट सेक्रेट्री एंड डायरेक्टर जनरल (लेबर वेलफेयर) मिनिस्ट्री ऑफ लेबर एंड एंप्लॉयमेंट गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया

 हेल्पलाइन नंबर 1800 267 6888

 ईमेल आईडी

इस योजना की शुरुआत श्रमिकों को बुढ़ापे में लाभ पहुंचाने के लिए की गई है, इसलिए सभी श्रमिकों तथा छोटे काम काम करने वाले मजदूर लोगों को इस योजना के अंतर्गत अवश्य आवेदन करना चाहिए और बुढ़ापे में पेंशन जैसी सुविधा का लाभ उठाना चाहिए।

सरकारी योजनाएं ग्रेजुएशन कोर्स
Spread the love
admin

Share
Published by
admin
Tags: PM Shram Yogi Mandhan Yojana 2022PM Shram Yogi Mandhan Yojana RegistrationPradhan Mantri Shram Yogi Mandhan Yojana 2021प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना 2021

Recent Posts

  • Uttarakhand Sarkari Yojana

उत्तराखंड मुख्यमंत्री आंचल अमृत योजना – बच्चों के लिए पोषक दूध योजना 2022 | Uttarakhand Mukhyamantri Amrit Anchal Yojana 2022, Benefits, Eligibility, Registration

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी द्वारा 13 मार्च 2020 को मुख्यमंत्री आंचल…

4 hours ago
  • Punjab Sarkari Yojana

पंजाब सरबत सेहत बीमा योजना 2022 | Punjab Sarbat Sehat Bima Yojana 2022, Registration, Benefits, Eligibility

नमस्कार दोस्तों आप सभी का हमारे ब्लॉक पर हार्दिक स्वागत है। दोस्तों आज हम आपको…

15 hours ago
  • Uttarakhand Sarkari Yojana

उत्तराखंड मुफ्त लैपटॉप वितरण योजना 2022 | Uttarakhand Free Laptop Yojana 2022, Registration, Benefits, Eligibility

उत्तराखंड फ्री लैपटॉप योजना को राज्य सरकार द्वारा मेधावी छात्र छात्राओं को निशुल्क लैपटॉप उपलब्ध…

16 hours ago
  • Uttarakhand Sarkari Yojana

उत्तराखंड वैष्णवी सुरक्षा योजना 2022 | Uttarakhand Vaishnavi Yojana 2022, Registration, Benefits, Eligibility

उत्तराखंड राज्य सरकार द्वारा राज्य की बेटियों के लिए, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के…

17 hours ago
  • TOP Exam

ग्रेजुएट मैनेजमेंट प्रवेश परीक्षा 2022 | GMAT Exam 2022, Registration, Fee, Eligibility, Benefits

यह परीक्षा ग्रेजुएट मैनेजमेंट प्रवेश परिषद (GMAC) द्वारा आयोजित की जाती है। यह एक कंप्यूटर…

22 hours ago
  • Gujarat Sarkari Yojana

गुजरात किसान दुर्घटना बीमा योजना 2022 | Gujarat Kisan Durghatna Bima Yojana 2022, Registration, Benefits, Eligibility

गुजरात किसान दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत यदि किसी किसान की खेत में काम करते…

1 day ago