नमस्कार दोस्तों आप सभी का हार्दिक स्वागत है हमारे ब्लॉग पर। दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं केंद्र सरकार द्वारा आयोजित एक योजना के विषय में जिसका नाम है प्रधानमंत्री पावरलूम बुनकर क्रेडिट योजना। केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री पावरलूम बुनकर क्रेडिट योजना की शुरुआत क्यों की गई। आज हम इसी विषय पर विस्तार से बात करने वाले है।
दोस्तों यदि आप भी जानना चाहते हैं प्रधानमंत्री पावरलूम बुनकर क्रेडिट योजना के विषय में तो अंत तक हमारे ब्लॉग को जरूर पढ़ें।
प्रधानमंत्री पावरलूम बुनकर क्रेडिट योजना क्या है | Pradhan Mantri Credit Scheme for Powerloom Weavers 2023
- आमतौर पर बुनकर उन लोगों को कहा जाता है। जो कपड़े बुनते हैं जिन्हें दूसरी भाषा में कारीगर या जुलाहा भी कहा जाता है।
- प्रधानमंत्री पावरलूम बुनकर क्रेडिट योजना के माध्यम से भारत देश में रहने वाले सभी बुनकरों को केंद्र सरकार की ओर से वित्तीय सहायता दी जाएगी।
- प्रधानमंत्री पावरलूम बुनकर क्रेडिट योजना के द्वारा भारतवर्ष के पावर लूम निकायों बुनकरों को भी केंद्र सरकार की ओर से ऋण प्राप्त करने की सुविधा दी जाएगी।
प्रधानमंत्री श्रेयस योजना 2023
प्रधानमंत्री पावरलूम बुनकर क्रेडिट योजना का उद्देश्य | Pradhan Mantri Credit Scheme for Powerloom Weavers 2023 : Objectives
तकनीक की बढ़ोतरी के लिए कपड़े उद्योग में छोटे उद्योगों की मदद के लिए केंद्र सरकार बुनकरों को वित्तीय सहायता देकर। केंद्र सरकार कपड़े उद्योग को विकसित करना चाहती है।
प्रधानमंत्री पावरलूम बुनकर क्रेडिट योजना 2023 का लाभ | Pradhan Mantri Powerloom Bunkar Credit Yojana 2023 : Benefits
- प्रधानमंत्री पावरलूम बुनकर क्रेडिट योजना के माध्यम से भारतवर्ष के पावर लूम इकाइयों में काम करने वाले लोगों को ₹100000 तक की सब्सिडी केंद्र सरकार की ओर से दी जाएगी।
- सब्सिडी के साथ-साथ परियोजना का पूरा 20% लागत वित्तीय सहायता के रूप में दिया जाएगा।
- बुनकरों को परियोजना के कारण ₹1000000 तक का ऋण साल के 6% ब्याज दर पर दिया जाएगा।
- बुनकरों को जो ऋण प्रदान किया जाएगा वह 5 साल तक दिया जाएगा।
- प्रधानमंत्री पावरलूम बुनकर क्रेडिट योजना के द्वारा संपूर्ण भारतवर्ष के 5 मिलियन पावरलूम इकाइयों को लाभ मिलेगा।
- पावर लूम इकाइयों के व्यक्ति यदि केंद्र सरकार से अधिक फायदा लेना चाहते हैं तो उन्हें अपने जमीन में सौर पैनलों को ठीक करने में सक्षम होना पड़ेगा।
- यदि पावरलूम इकाई के लोग सारे पैनल को स्थापित करेंगे तो इससे छोटे इकाइयों के लिए कम समय में अधिक उत्पादन किया जाएगा।
- प्रधानमंत्री पावरलूम बुनकर क्रेडिट योजना के माध्यम से कपड़ा उद्योग के टेक्निक को अपग्रेड किया जाएगा।
प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना 2023
प्रधानमंत्री पावरलूम बुनकर क्रेडिट योजना 2023 के लिए कौन-कौन व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं? | Pradhan Mantri Powerloom Bunkar Credit Yojana 2023 : Registration
- प्रधानमंत्री पावरलूम बुनकर क्रेडिट योजना के लिए जो भी व्यक्ति आवेदन करेंगे वह वित्तीय संस्थानों या बैंकों में किसी भी तरीके के डिफॉल्टर नहीं होने चाहिए।
- सभी संपत्तियों का लीज डीड या टाइटल डीढ की कॉपी जमा करवाना होगा।
- जो भी व्यक्ति प्रधानमंत्री पावरलूम बुनकर क्रेडिट योजना के लिए आवेदन करेंगे उन्हें अपने कार्य क्षेत्र की जानकारी विस्तार रूप से देना होगा।
- कुछ परिस्थितियों में ऐसा भी हो सकता है कि व्यक्ति को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से रेट एग्रीमेंट और क्लीयरेंस सर्टिफिकेट भी जमा करवाना पड़ेगा।
- बैलेंस शीट का विवरण भी दस्तावेजों में होना जरूरी है।
प्रधानमंत्री पावरलूम बुनकर क्रेडिट योजना के लिए किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी | Pradhan Mantri Credit Scheme for Powerloom Weavers 2023 : Required Documents
- पहचान प्रमाण पत्र के रूप में आधार कार्ड,वोटर कार्ड।
- व्यक्ति भारत देश का मूल निवासी है या नहीं उसका प्रमाण पत्र एवं उसके स्थाई निवासी होने का भी प्रमाण पत्र देना होगा।
- यदि व्यक्ति किसी कंपनी का निर्देशक है तो उसे अपने कंपनी का विवरण देना होगा।
- व्यक्ति का ड्राइविंग लाइसेंस।
- व्यक्ति का मोबाइल नंबर।
- यदि व्यक्ति का कोई पार्टनर है तो उस पार्टनरशिप डीड का एमओए।
- व्यक्ति का जातिय प्रमाण पत्र।
- यदि व्यक्ति के कारखाने में कर्मचारी काम करते हैं तो उसका विवरण।
- कंपनी के बैलेंस शीट का 3 साल का विवरण।
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय पोषण मिशन 2023
प्रधानमंत्री पावरलूम बुनकर क्रेडिट योजना के लिए आवेदन कैसे करें? | Pradhan Mantri Credit Scheme for Powerloom Weavers 2023 : Registration
- भारत देश के जो भी व्यक्ति प्रधानमंत्री पावरलूम बुनकर क्रेडिट योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं। उनको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- आधिकारिक वेबसाइट का लिंक कुछ इस प्रकार है-
- वेबसाइट पर जाने के बाद आपको प्रधानमंत्री पावरलूम बुनकर क्रेडिट योजना से जुड़ी जानकारियां भी मिलेगी साथ ही आपको आवेदन करने का फॉर्म भी मिल जाएगा।
दोस्तों आज हमने जाना प्रधानमंत्री पावरलूम बुनकर क्रेडिट योजना के विषय में जिसे केंद्र सरकार द्वारा आयोजित किया गया है भारत देश के पावरलूम इकाइयों एवं बुनकर लोगों के लिए।
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय गोकुल मिशन 2023
कपड़े उद्योग को बढ़ावा मिले।कपड़े उद्योग के क्षेत्र में बढ़ोतरी हो इसी उद्देश्य से केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री पावरलूम बुनकर क्रेडिट योजना की शुरुआत की गई।
दोस्तों हमारे ब्लॉग को ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिए ताकि और लोगों तक भी हमारी यह सूचना पहुंच सके एवं लोग जान सके प्रधानमंत्री पावरलूम बुनकर क्रेडिट योजना के विषय में।
PM Yojana | Graduation Course | Sarkari Yojana | India Top Exam | Excel Tutorial |