प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना का शुभारंभ हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्ष 2015 में किया गया था। इस योजना के अंतर्गत देश के लोगों को खुद का छोटा व्यवसाय शुरू करने के लिए लोन प्रदान किया जा रहा है।अगर कोई भी व्यक्ति अपने कारोबार को आगे बढ़ाना चाहता है तो, इस योजना के तहत लोन ले सकते हैं।
केंद्र सरकार द्वारा मुद्रा लोन लेने के लिए 300000 करोड रुपए का बजट तैयार किया गया था, जिसमें अब तक 1.75 लाख करोड़ रुपए के लोन बांटे जा चुके हैं। प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण योजना 2024 के तहत जो लोन लेना चाहते हैं, उनको लोन लेने के लिए कोई प्रोसेसिंग का चार्ज नहीं देना होग। इस योजना के तहत लोन चुकाने की अवधि बढ़ा दी गई है, देश के लोगों को इस योजना के तहत मुद्रा लोन लेने के लिए एक मुद्रा कार्ड दिया जाता है।
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2024 का उद्देश्य | Pradhan Mantri Mudra Loan Yojana 2024 : Objectives
इस योजना का मुख्य उद्देश्य यह है कि देश के बहुत से ऐसे लोग हैं जो अपना खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं लेकिन पैसों की कमी के कारण शुरू नहीं कर पाते। ऐसे लोगों के लिए केंद्र सरकार ने इस योजना को शुरू किया है। इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी मुद्रा लोन लेकर अपना खुद का छोटा कारोबार शुरू कर सकते हैं।
इस योजना के तहत लोगों को बड़े आसान तरीके से लोन उपलब्ध करवाना मुख्य उद्देश्य है। इस योजना के जरिए देश के लोगों के सपनों को साकार करना और आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना है इसका मुख्य उद्देश्य है।
प्रधानमंत्री ग्राम परिवहन योजना 2024
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2024 का लाभ | Pradhan Mantri Mudra Loan Yojana 2024 : Benefits
- प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना को 8 अप्रैल 2015 को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए आरंभ किया गया था।
- वित्त मंत्रालय के अनुसार इस योजना के अंतर्गत बैंक और वित्तीय संस्थानों को इस योजना के आरंभ होने से अब तक 28.81 करोड़ लाभार्थियों को 15.10 लाख करोड़ रुपए तक का कर्ज वितरित किया गया है। इस बात की जानकारी वित्त मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली वित्तीय सेवा विभाग द्वारा ट्वीट के माध्यम प्रदान की गई है।
- इस योजना के अंतर्गत तीन श्रेणियों में 1000000 रुपए तक का गारंटी लोन प्रदान किया जाता है। यह तीन श्रेणियां शिशु किशोर एवं तरुण है।
- यह लोन मैन्युफैक्चरिंग व्यापार एवं सेवा क्षेत्र और कृषि क्षेत्र से जुड़ी गतिविधियों के लिए प्रदान किया जाता है। इस योजना के अंतर्गत मार्च 2020 के अंत तक 9.37 करोड लोग खाते चल रहे थे जिनके माध्यम से 1.62 लाख करोड़ तक का कर्ज बताया था।
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना 2024
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना 2024 के प्रकार | Pradhan Mantri Mudra Yojana 2024 : Types
इस योजना के तहत तीन तरह के लोन दिए जाते हैं:
- शिशु लोन– इस प्रकार के मुद्रा योजना के अंतर्गत ₹50000 तक का लोन लाभार्थियों को आवंटित किया जाएगा।
- किशोर लोन– इस प्रकार की मुद्रा योजना के अंतर्गत 50000 से लेकर 5 लाख तक का लोन लाभार्थियों को
- आवंटित किया जाएगा।
- तरुण लोन– इस प्रकार की मुद्रा योजना के अंतर्गत 500000 से लेकर ₹1000000 तक का लोन लाभार्थियों को आवंटित किया जाएगा।
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2024 कमर्शियल वाहन खरीद | Pradhan Mantri Mudra Loan Yojana 2024 : Commercial Vehicle
सरकार द्वारा प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना देश के नागरिकों को अपना व्यवसाय स्थापित करने के लिए लोन मुहैया करवाने के लिए आरंभ की गई है। इस योजना के अंतर्गत अब तक कई लोगों ने लाभ उठाया है यदि कोई भी आवेदक प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत लाभ उठाना चाहता है तो उन्हें अपने बैंक में अप्लाई करना होगा। इस योजना के माध्यम से सरकार द्वारा ₹1000000 तक का लोन मुहैया करवाया जाता है।
इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा कमर्शियल वाहन खरीदने के लिए भी लोन प्रदान किया जाता है। इस योजना के माध्यम से ट्रैक्टर ऑटो रिक्शा टैक्सी ट्रॉली माल परिवहन वाहन तीन पहिया वाहन ई-रिक्शा आदि खरीदने के लिए भी लोन दिया जाता है।
इस योजना के माध्यम से कृषि व पशुपालन के लिए व्यापारियों के लिए दुकानदारों के लिए तथा सर्विस सेक्टर के लिए भी लोन प्रदान किया जाता है। लोन की राशि प्रदान करने के लिए लाभार्थियों को मुद्रा कार्ड प्रदान किया जाता है। यह लोन पूरी तरह से गारंटी के मिलता है इसकी अवधि 5 साल तक बढ़ा दी गई है।
प्रधानमंत्री वरुण मित्र योजना 2024
मुद्रा कार्ड | Mudra Card
मुद्रा लोन लेने वाले लाभार्थियों को मुद्रा कार्ड प्रदान किया जाता है। यह मुद्रा कार्ड लाभार्थी डेबिट कार्ड की तरह ही उपयोग कर सकते हैं। मुद्रा कार्ड के माध्यम से लाभार्थी अपनी जरूरत के हिसाब से पेटीएम से पैसे निकाल पाएंगे इस मुद्रा कार्ड के साथ आवेदक को एक पासवर्ड प्रदान किया जाएगा, जिससे आवेदक को कॉन्फिडेंशियल रखना होगा और आवेदक इस कार्ड का उपयोग अपने व्यापार से संबंधित जरूरतें पूरी करने के लिए भी कर सकते हैं।
मुद्रा लोन लेने के लिए जारी किए के दिशा निर्देश | PM Mudra Loan Yojana 2024 : Guidelines
- छोटा कारोबार शुरू करने वाले लोग और जो अपने छोटे व्यवसाय को आगे बढ़ाना चाहते हैं, वह इस योजना के तहत लोन लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- लोन लेने वाले व्यक्ति की आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।
- आवेदक किसी भी बैंक में डिफॉल्टर नहीं होना चाहिए।
मुद्रा लोन 2024 लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज | Pradhan Mantri Mudra Loan Yojana 2024 : Required Documents
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- आवेदन का स्थाई पता
- बिजनेस पता और स्थापना का प्रमाण
- पिछले 3 सालों की बैलेंस शीट
- इनकम टैक्स रिटर्न्स और सेल्फ रिटर्न्स
- पासपोर्ट साइज फोटो
मुद्रा योजना 2024 के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया | PM Mudra Loan Yojana 2024 : Required Documents
- सर्वप्रथम आवेदक को मुद्रा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। आवेदक के सामने होम पेज खुल जाएगा।
- होम पेज पर आवेदक को मुद्रा योजना के प्रकार दिखाई देंगे जो कि इस प्रकार है:
- शिशु
- किशोर
- तरुण
- इसके पश्चात आवेदक के सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
- आवेदक को एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करना होगा।
- इसके पश्चात आवेदक को इस एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट निकलवाना होगा।
- अब आवेदक को एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को भरना होगा।
- इसके बाद आवेदक को सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अटैच करना होगा।
- आवेदक को यह एप्लीकेशन फॉर्म अपने नजदीकी बैंक में जमा करवाना होगा।
- आवेदक की एप्लीकेशन के सत्यापन के बाद 1 महीने के अंदर लोन प्रदान किया जाएगा।
प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत अभियान 2024
इसी प्रकार अगर कोई भी व्यक्ति जो अपना व्यवसाय शुरू करना चाहता है, वह प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत लोन ले सकता है और अगर वह अपना मौजूदा कारोबार आगे बढ़ाना चाहते हैं और उसकी यह पैसे की जरूरत है; तो वह इस योजना के तहत ₹1000000 तक के लोन के लिए बहुत आसानी से आवेदन कर सकते हैं।
PM Yojana | Graduation Course | Sarkari Yojana | India Top Exam | Excel Tutorial |