प्रधानमंत्री वय वंदना योजना 2024 | Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana 2024 | PM Vaya Vandana Yojana 2024, Registration, Benefits, Eligibility

वरिष्ठ लोगों की मदद के लिए भारत सरकार द्वारा एक पेंशन स्कीम की शुरुआत की गई, जिसका नाम है ‘प्रधानमंत्री वय वंदना योजना’। इस योजना के तहत बुजुर्ग लोगों को भारत सरकार की तरफ से पेंशन उपलब्ध करवाई जाएगी ताकि बुढ़ापे में उन्हें किसी के आगे हाथ ना फैलाना पडे और आर्थिक समस्याओं का सामना ना करना पड़े।

प्रधानमंत्री वय योजना का शुभारंभ 4 मई, 2017 को किया गया और इस योजना को भारत सरकार द्वारा सारे राज्यों में लागू किया गया। इस योजना के अंतर्गत भारतीय जीवन बीमा निगम के तहत भारत के वरिष्ठ लोगों को पेंशन उपलब्ध करवाई जाएगी।

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना 2024 का उद्देश्य | Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana 2024 : Objectives

अक्सर देखा जाता है कि वृद्ध अवस्था में पहुंचते-पहुंचते बुजुर्ग लोग काम करने में नाकामयाब हो जाते हैं और इस वजह से कई लोग आर्थिक समस्याओं से दो-चार होते हैं; उन्हें अपना जीवन जीने के लिए भी  दूसरे लोगों की मदद लेनी पड़ती है; ऐसे में बुजुर्गों की अवस्था बहुत ही दयनीय हो जाती है और वह अपने आप को लोगों पर बोझ मानने लगते हैं। बुजुर्गों को इस तरह की समस्याओं का सामना ना करना पड़े और वह अपनी आर्थिक आवश्यकताओं को खुद पूरा कर  पाएं; इसके लिए ही इस योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य यही है कि बुजुर्ग लोगों को भारतीय जीवन बीमा निगम की तरफ से पेंशन स्कीम का लाभ पहुंचाया जाए तथा उनके बुढ़ापे को सुखद बनाया जाए।

प्रधानमंत्री वरुण मित्र योजना 2024

 

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना 2024 के लाभ | Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana 2024 : Benefits

  • इस योजना के अंतर्गत बुजुर्ग लोगों को भारतीय जीवन बीमा निगम के तहत पेंशन उपलब्ध करवाई जाएगी।
  • इस योजना के तहत जो पॉलिसी टर्म होगा वह 10 साल तक का होगा।
  • इस योजना के तहत वरिष्ठ नागरिक ज्यादा से ज्यादा 1500000 रुपए तक का ही निवेश कर सकते हैं।
  • यदि किसी परिवार में पति पत्नी दोनों ही वरिष्ठ हैं तो वह अपनी अपनी तरफ से 1500000 रुपए तक का निवेश कर सकते हैं।
  • इस योजना के अंतर्गत हजार रुपए से लेकर ₹10000 तक की पेंशन बुजुर्ग लोगों को प्राप्त हुआ करेगी और उन्हें सालाना रिटर्न पर आठ परसेंट तक का ब्याज मिलेगा।
  • इस योजना के तहत आवेदन अपनी आवश्यकता अनुसार मासिक तिमाही या छिमाही सालाना पेंशन का चयन कर सकेंगे।
  • इस योजना के अंतर्गत बुजुर्ग लोग लोन के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं।
  • इस योजना को 60 वर्ष की आयु वाले बुजुर्गों की आर्थिक मदद करने के लिए शुरू किया गया है।
  • इस योजना के तहत बुजुर्ग लोग पॉलिसी खरीद सकते हैं तथा पॉलिसी का मिलने वाला लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
  • इस योजना के अंतर्गत सीनियर सिटीजन को मासिक पेंशन का विकल्प दिया जाएगा और 8 परसेंट तक का ब्याज उन्हें योजना पर मिलेगा।
  • इस योजना के तहत मिलने वाले ब्याज से बुजुर्गों की आर्थिक आवश्यकताएं पूरी हो सकेंगी।
  • उन्हें पैसों के लिए दूसरों की तरफ देखने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

प्रधानमंत्री पहल योजना 2024

 

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना 2024 के तहत मिलने वाली ब्याज दरें | PM Vaya Vandana Yojana 2024 : Interest Rate

  • इस योजना के तहत मासिक पेंशन विकल्प पर40% तक का ब्याज मिलेगा।
  • इस योजना के अंतर्गत तिमाही पेंशन विकल्प पर45% का ब्याज प्राप्त होगा।
  • प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के अंतर्गत छिमाही पेंशन विकल्प पर52% का ब्याज पेंशनर को प्राप्त होगा।
  • इस योजना के अंतर्गत सालाना पेंशन विकल्प पर पेंशनर को60% का ब्याज प्राप्त होगा।

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना 2024 के तहत जारी किए गए दिशा निर्देश | Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana 2024 : Guidelines

  • इस योजना के तहत एलआईसी पॉलिसी की अवधि 10 साल तक की होगी।
  • पेंशन का मोड तिमाही छमाही या वार्षिक के हिसाब से तय करना होगा।
  • इस योजना के तहत केवल वही व्यक्ति आवेदन कर सकता है, जो भारत का स्थाई निवासी हो।
  • इस योजना के लिए कम से कम उम्र 60 वर्ष तय की गई है।
  • अधिकतम आयु की कोई भी सीमा निर्धारित नहीं की गई है, इसलिए अधिक उम्र वाले इस योजना के तहत निसंकोच आवेदन कर सकते हैं।
  • इस योजना के तहत 10 साल की ही पॉलिसी होगी, उससे ज्यादा नहीं बढ़ाई जाएगी।
  • 10 साल बाद पॉलिसी मैच्योर हो जाएगी।

प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत अभियान 2024

 

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना 2024 के तहत आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज | Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana 2024 : Required Documents

  • आधार कार्ड
  • मूलनिवासी पहचान पत्र
  • पैन कार्ड
  • एज प्रूफ
  • आमदनी का प्रूफ
  • ऐड्रेस प्रूफ
  • बैंक अकाउंट की पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

 प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के तहत आवेदन प्रक्रिया | Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana 2024 : Registration Process

इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों ही मोड उपलब्ध करवाए गए हैं, आवेदक अपनी इच्छा अनुसार किसी का भी चयन करके आवेदन कर सकते हैं। इन दोनों ही प्रक्रियाओं का वर्णन निम्नलिखित प्रकार है:

प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना 2024

 

ऑनलाइन प्रक्रिया | PM Vaya Vandana Yojana 2024 : Online Registration

  • इस योजना के तहत ऑनलाइन करने के लिए आवेदक को LIC की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.licindia.in/Home पर जाना होगा।
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद एक होम पेज ओपन होगा; इस पेज पर आवेदक को रजिस्ट्रेशन की एक ऑप्शन दिखाई देगी, जिस पर क्लिक करना होगा।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद एक एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा, इस एप्लीकेशन फॉर्म में आवेदक को अपना नाम, आधार संख्या, एड्रेस तथा अन्य जानकारी भरनी होगी।
  • सारी जानकारी भरने के बाद कुछ आवश्यक दस्तावेज जैसे कि आधार कार्ड, बैंक अकाउंट की पासबुक, एड्रेस प्रूफ, आमदनी का प्रूफ, पैन कार्ड तथा फोटोआदि अपलोड करने होंगे।
  • सारे डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस तरह करते ही आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
  • यूजर नेम और पासवर्ड का इस्तेमाल करके आवेदन अपने अकाउंट को लॉगइन कर सकता है और अपडेट प्राप्त कर सकता है।

प्रधानमंत्री डिजिटल साक्षरता अभियान 2024

 

 ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया | PM Vaya Vandana Yojana 2024 : Offline Registration

  • प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के तहत ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आवेदक को अपने नजदीकी एलआईसी ब्रांच में जाना होगा।
  • वहां पर जाने के बाद इस योजना के अंतर्गत एप्लीकेशन फॉर्म प्राप्त करना होगा।
  • इस एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई सारी जानकारी भरने के बाद तथा आवश्यक दस्तावेज अटैच करने के बाद एलआईसी एजेंट के पास फॉर्म देना होगा।
  • एलआईसी एजेंट द्वारा सारी वेरिफिकेशन करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म जमा कर लिया जाएगा,  तथा योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के तहत एलआईसी पॉलिसी खरीद कर बुजुर्ग लोग पेंशन के हकदार हो जाएंगे और अपनी इच्छा अनुसार चुने गए विकल्प के अनुसार पेंशन प्राप्त कर पाएंगे। प्रधानमंत्री वय वंदना योजना भारत सरकार ने बुजुर्ग लोगों के लिए ही शुरू की है और इस योजना का लाभ बहुत से लोग उठा चुके हैं। जो बुजुर्ग लोग इस योजना से अभी तक अनजान है, उन्हें समय रहते योजना के तहत आवेदन कर देना चाहिए और लाभ प्राप्त करना चाहिए।

PM Yojana Graduation Course Sarkari Yojana India Top Exam Excel Tutorial

 

Spread the love

Leave a Comment