12 वीं के बोर्ड परीक्षा देने के बाद से छात्रों को यह दुविधा रहती है कि वे बारहवीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद आगे क्या करें कि उनका भविष्य अच्छा और उज्जवल हो, और वे उच्च शिक्षा के लिए आगे किसी कोर्स को ज्वाइन करें या फिर किसी नौकरी के लिए प्रयास करें। आप सभी में से किसी ने 12वीं विज्ञान विषयों के साथ की होगी, तो किसी ने 12वीं कॉमर्स के विषयों के साथ की होगी या फिर किसी ने 12वीं आर्ट्स के विषयों के साथ की होगी। आपने चाहे किसी भी स्ट्रीम से 12 वीं की परीक्षा पास की हो। लेकिन समस्या सब की एक सी ही होती है। कि इस वक़्त अगर आगे की पढ़ाई की जाये, तो क्या कोर्स किया जाये या अगर नौकरी की तैयारी करें तो किस पद के लिए आवेदन करें। जो की 12वीं पास के लिए अनुकूल हो और सबसे अच्छी हो। आज हम साइंस स्ट्रीम के बच्चों के बच्चों के बारे में बात करेंगे। 12वीं पास करने के बाद सभी बच्चों के मन में उथल-पुथल होने लगती है और इस वक्त उनको गाइड करने वाला भी कोई नहीं होता है, हाँ अगर आपके घर में पढ़े-लिखे लोग हैं तो वो आपको बता सकते है कि 12वीं के बाद क्या कर सकते हो। तो सही है अगर आपके घर में कोई गाइड करने वाला नहीं है तो आपके लिए आज हमने ये आर्टिकल तैयार किया है।
जैसा कि हम सभी लोग जानते है कि अधिकांश बच्चे जो भी दसवीं में अच्छे अंक प्राप्त करते हैं वे अक्सर 12वीं में साइंस स्ट्रीम का ही चुनाव करते हैं। साइंस स्ट्रीम थोड़ी सी मुश्किल होती है अतः जो बच्चे इस स्ट्रीम को चुनते हैं वे अक्सर इंजीनियर या डॉक्टर के लिए तैयारी करते हैं या गणित के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाते हैं। इसके अलावा कुछ बच्चे कॉमर्स या आर्ट्स स्ट्रीम लेते हैं जिन्हे बैंक या सिविल / वकील / पॉलिटिक्स में रूचि होती है। साइंस स्ट्रीम चुनने वाले बच्चों के पास भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान मूल विषय होते हैं तथा गणित और जीव विज्ञान में विकल्प होता है। अतः साइंस स्ट्रीम के उम्मीदवारों के पास 12 वीं में PCM यानि की Physics, Chemistry, Maths या फिर PCB यानि की Physics, Chemistry, Biology या फिर PCBM यानि की Physics, Chemistry, Biology and Maths विषय होते हैं।
जिन भी बच्चों ने 12वीं भौतिक, रसायन विज्ञान, बायोलॉजी व गणित विषयों के साथ पूरी की है वे यहाँ नीचे दिए हुए फ्लो-चार्ट से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं कि उन्हें किस क्षेत्र में कैरियर बनाना चाहिए। हमने यहाँ कुछ चुनिंदा कोर्सेज के नाम बताए है जिन्हे अपना कर आप अपना भविष्य अच्छा और उज्जवल बना सकते हैं।
जिन भी छात्रों ने 12वीं कक्षा भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान के साथ पास की है वे छात्र 12 वीं कक्षा के बाद मेडिकल जैसे MBBS व BDS के एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं। वैसे इसके अतिरिक्त और भी छात्रों के पास बहुत से अन्य विकल्प मौजूद हैं। जैसे कि आप बी.फार्मा, बी.एससी नर्सिंग, पैरामेडिकल, BAMS यानी बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन ऐंड सर्जरी आदि कोर्स कर सकते हैं। आप नीचे दिए हुए इमेज से 12 वीं के बाद के लिए कोर्सेज देख सकते हैं।
फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स से 12वीं कक्षा पास करने वाले बच्चे बारहवीं के बाद इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं। इंजीनियरिंग के लिए आपको आईआईटी जेईई जैसे प्रवेश परीक्षा की तैयारी करनी चाहिए। इसके अतिरिक्त आप बी.सी.ए, बी.एससी, बी.आर्च, होटल मैनेजमेंट आदि जैसे कोई कोर्स कर सकते हैं। इसके उपरांत आप अच्छी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। जिन बच्चों ने 12वीं गणित, भौतिकी और रसायन विज्ञान से की है वो नीचे दिए हुए इमेज में अपने अनुसार कोर्स देख सकते हैं।
बी आर्क यानि की Bachelor of architecture एक प्रोफेशनल कोर्स है। इस कोर्स में दाखिला लेने के लिए बच्चों में कुछ योग्यताएं होनी जरूरत होती है। कोर्स में दाखिला लेने के लिए आपको किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं की परीक्षा math, physics, chemistry इससे कम से कम 50% अंकों प्राप्त होने चाहिए। साथ ही साथ इस कोर्स में आप डिप्लोमा कोर्स करने के बाद भी दाखिला ले सकते हैं आपको अपना डिप्लोमा आर्किटेक्चर किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से करना होता है।
देश सेवा का जज्बा रखने वाले बच्चों के लिए इंडियन आर्मी ऑफिसर के रूप में इंजीनियरिंग कोर कैरियर बनाने का बेहतरीन अवसर प्रदान करती है। इंडियन आर्मी 12वीं पास युवाओं के लिए टेक्निकल एंट्री स्कीम / टीईएस (TES) कोर्स के माध्यम से भर्ती करती है, आर्मी द्वारा निर्धारित कोर्स पूरा करने के बाद उम्मीदवार को सेना में सीधे लेफ्टिनेंट के पद पर नियुक्ति दी जाती है। आर्मी द्वारा यह मौका वर्ष में दो बार युवाओं को प्रदान किया जाता है।
जो लोग 12वीं के बाद भारतीय सेना में शामिल होना चाहते हैं वे भारतीय सशस्त्र बलों की संयुक्त सेवा अकादमी, राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) में शामिल हो सकते हैं। संयुक्त सेवा अकादमी में केवल साढ़े 16 साल से लेकर 19 साल के बीच वाले पुरुष उम्मीदवार ही इसके लिए पात्र हैं। छात्रों को UPSC द्वारा आयोजित NDA परीक्षा को पास करना होगा। फिर उन्हें सेवा चयन बोर्ड (SSB) द्वारा साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। जिसके बाद उन्हें NDA के तहत प्रशिक्षण के लिए चुना जाएगा।
12वीं के बाद B.Tech | 12 वीं की परीक्षा पास करने के बाद जिन भी साइंस स्टूडेंट्स को इंजीनियरिंग में इंटरस्ट होता है उनके लिए इंजीनियरिंग का कोर्स करने के लिए बीटेक करना अनिवार्य है। बीटेक एक चार वर्षीय कोर्स है। जिसे बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग कहा जाता है। यह कई संकाय में विभाजित है, आप अपनी इच्छा के अनुसार इसमें प्रवेश ले सकते है। बीटेक में प्रवेश के लिए आपको फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स सब्जेक्ट के साथ आपको 12 वीं की परीक्षा पास करनी होती है। बीटेक की प्रवेश परीक्षा में भाग लेने के लिए आपके 12 वीं में कम से कम 60% अंक होने चाहिए, ताकि आप एक अच्छा कॉलेज प्राप्त कर सके।
विद्यार्थी कक्षा 12वीं के बाद भी डिप्लोमा कोर्स में दाखिला ले सकते हैं, किन्तु अगर विद्यार्थी भविष्य में डिग्री कोर्स के लिए इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला लेने की सोचते हैं तो उनको डिग्री कोर्स पूरा करने के लिए (10वीं के बाद 2 साल + इंजीनियरिंग डिप्लोमा के 3 साल + इंजीनियरिंग डिग्री के 3 साल) कुल मिलाकर 8 साल लगेंगे। वहीँ दूसरी और अगर विद्यार्थी कक्षा 12वीं के बाद किसी इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला लेते हैं तो उनके 2 साल बच जायेंगे।
होटल मैनेजमेंट में आपको अनेको जॉब प्रोफाइल्स मिलती हैं जो ना ही आपको केवल अच्छी सैलरी प्रदान करती है, बल्कि आपकी पर्सनालिटी डेवलपमेंट में भी पूरी तरह से साथ निभाती हैं। होटल मैनेजमेंट इंडस्ट्री आज के युथ के लिए एक बेहतरीन करियर ऑप्शन बन चूका है। अगर आप इस स्ट्रीम में क्रिएटिविटी के साथ साथ अच्छी सैलरी भी पाना चाहते हैं तो होटेला मैनेजमेंट कोर्स चुने।