उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना प्रदेश के बेरोजगार युवाओ के लिये राज्य सरकार द्वारा शुरू की गयी एक महत्वपूर्ण योजना है। उत्तर प्रदेश राज्य के शिक्षित बेरोजगार जो अपनी शिक्षा के अनुसार रोजगार की खोज रहे हैं, लेकिन आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वह किसी भी सरकार व गैर सरकारी नौकरियो में ऑनलाइन आवेदन नही कर सकते हैं। उनके लिये राज्य सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता आरम्भ की गयी है। उत्तर प्रदेश बेरोजगारी योजना में पंजीकरण करके और सरकार से 1000 से 1500 रूपये तक की आर्थिक मदद प्राप्त कर सकेंगे।
देश में बढ़ रही बेरोजगारी समस्या को देखते हुए यूपी सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना का आयोजन किया गया है। आजकल युवाओं में बेरोजगारी छायी हुयी है। युवाओं को पढाई करने के बाद भी उन्हें इच्छा अनुसार कार्य नही मिल पाता है या फिर उन्हें नौकरी अल्प समय के लिए ही दी जाती है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बेरोजगार युवको को आर्थिक मदद देने की और नौकरी ढूंढने में होने वाले खर्च देने की उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना के अंतर्गत सहायता करने की घोषणा की गई है।
उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता रोजगार योजना का उद्देश्य | UP Berojgari Bhatta Rojgar Yojana 2022 : Registration
इस योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के शिक्षित युवा जो रोजगार की खोज कर रहे हैं, परंतु आर्थिक तंगी के कारण वह विभिन्न सरकारीऔर गैर सरकारी विभागों में निकलने वाली भर्तियों में आवेदन नहीं कर पाते है। उनको प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता के रूप में आर्थिक सहायता प्रदान किया जाना है| इस योजना के द्वारा प्रदेश के अंदर निश्चित तौर पर रोजगार के अवसरों को बढ़ावा दिया जाएगा तथा साथ ही साथ प्रदेश में बढ़ रही बेरोजगारी की समस्या को भी कम करने में सहायता प्रदान होगी।
उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता रोजगार योजना के लाभ | UP Berojgari Bhatta Rojgar Yojana 2022 : Benefits
- उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना के अंतर्गत बेरोजगार युवा ऑनलाइन पंजीयन कहीं भी कभी भी कर सकेंगे।
- किसी योजना के अंतर्गत प्राइवेट एवं सरकारी नौकरियां एक पोर्टल पर उपलब्ध किया गया है।
- इस योजना के तहत युवाओं को ऑनलाइन आवेदन की सुविधा प्रदान की जाएगी।
- इस योजना में आवेदन करने के बाद लाभार्थी को ईमेल के माध्यम से नौकरी की सूचना दी जाएगी।
- इस योजना के अंतर्गत युवाओं को श्रेणी, स्थान, विभाग एवं वेतन के अनुरूप नौकरियां खोजनें में सहायता प्राप्त होगी।
- सरकार के द्वारा दी जाने वाली इस भत्ता राशि के माध्यम से युवा वर्ग के नागरिक अपने लिए रोजगार ढूंढ़ने में सक्षम हो सकेंगे।
उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता रोजगार योजना की मुख्य विशेषताएं | UP Berojgari Bhatta Rojgar Yojana 2022 : Features
- शिक्षित युवा बेरोजगारो को प्रतिमाह आर्थिक सहायता के रूप में 1000 से 1500 तक की राशि सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी।
- इस योजना के अंतर्गत बेरोजगारी भत्ता एक निश्चित समय के लिये तय किया जाएगा।
- नौकरी प्राप्त करने के बाद युवा का योजना के अंतर्गत मिलने वाला बेरोजगारी भत्ता बन्द कर दिया जायेगा।
- उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना का लाभ केवल राज्य के मूल निवासी युवा ही उठा सकते है।
उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता रोजगार योजना के लिए पात्रता | UP Berojgari Bhatta Rojgar Yojana 2022 : Eligibility
यदि कोई युवा बेरोजगारी भत्ता उत्तर प्रदेश के लिए आवेदन करना चाहता है, तो इसके लिए निचे दी गयी पात्रता की शर्तो का होना अनिवार्य होगा:-
- इस योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक तो उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए ।
- इस योजना के तहत आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 3 लाख रूपये से कम होनी अनिवार्य है ।
- इस योजना के अंतर्गत आवेदक कम से कम 10 वी पास या उससे अधिक होना चाहिए ।
- बेरोजगारी भत्ता योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु 21 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता रोजगार योजना के लिए दस्तावेज़ | UP Berojgari Bhatta Rojgar Yojana 2022 : Required Documents
- आवेदक का आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- मूल निवासी प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- शैक्षित योग्यता का प्रमाण पत्र
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता रोजगार योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया | UP Berojgari Bhatta Rojgar Yojana 2022 : Online Registration
- सबसे पहले आवेदक को उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- उसके बाद आवेदकों को होम पेज पर “नए पंजीकरण” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- अब आवेदक के सामने पंजीकरण फॉर्म खुल जाएगा, जिसके अंदर आवेदक को सही जानकारी भरनी होगी।
- पंजीकरण करने के बाद मूल और शिक्षा विवरण की जानकारी आवेदक को दर्ज करनी होगी।
- इसके साथ आवेदक को फोटोग्राफ (पासपोर्ट साइज) और हस्ताक्षर अपलोड करना होगा।
- अंत में Submit बटन पर क्लिक करना होगा और आवेदक को submitted एप्लीकेशन फॉर्म का एक प्रिंट लेना होगा।
उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता रोजगार योजना के लिए लॉगिन प्रक्रिया | UP Berojgari Bhatta Rojgar Yojana 2022 : Login Process
- सबसेपहले आवेदक को योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आवेदक के सामने होम पेज खुल जायेगा। इस होम पेज पर आवेदक को लॉगइन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- यूपी बेरोजगारी भत्ता केऑप्शन पर आवेदक को क्लिक करना होगा। इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आवेदक के सामने अगले पेज पर लॉगिन फॉर्म खुल जायेगा।
- इस फॉर्म में आवेदक को यूजरनाम और पासवर्ड आदि भरना होगा। इसके बाद आवेदक को सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
- इस तरह आवेदक की लॉगिन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता रोजगार योजना के लिए संपर्क | UP Berojgari Bhatta Rojgar Yojana 2022 : Helpline Number
यदि किसी युवा को उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए जानकारी प्राप्त करनी होगी या इसी योजना के अंतर्गत किसी समस्या का सामना करना पड़ रहा होगा, तो वह नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकेंगे:-
- कार्यालय पता: – गुरु गोविन्द सिंह मार्ग, बास मंडी चौराहा, लखनऊ, उत्तर प्रदेश , भारत
- फोन नंबर: – (0522) 2638-995 (10:00 AM to 6:00 PM)
- मोबाइल नंबर: – (+91) 78394-54211
- आधिकारिक ईमेल आईडी: – [email protected]
- आधिकारिक वेबसाइट: – http://sewayojan.up.nic.in
इस योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को आर्थिक सहायता प्रदान किया जाना है। उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना का लाभ वहीं युवा उठा सकेंगे, जो छात्र अपनी पढ़ाई पूरी कर चुके है और किसी कारणवश नौकरी प्राप्त नहीं कर सके हैं। इस योजना के द्वारा राज्य सरकार द्वारा बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया जाएगा। जिससे कि वह अपने और अपने परिवार का पालन पोषण कर सकेंगे। इस योजना से युवाओं का आत्मविश्वास भी बढ़ेगा।
UP Sarkari Yojana | Graduation Course | Sarkari Yojana | India Top Exam | Excel Tutorial |